दौसा पुलिस थाना सलेमपुर की कार्यवाही। 25 हजार रुपये के ईनामी,कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर /बदमाश अपराधी सुरेश मीना को किया गिरफ्तार राजस्थान व अन्य राज्यों से लग्जरी वाहन इलैक्ट्रोनिक डिवाईस से अनलॉक करके चोरी करने वाली गैंग के मुख्य सरगना अन्तरराज्यीय वाहन चोरी सुरेश मीना को गिरफ्तार किया है थाना ईलका/ क्षेत्र सलेमपुर में जीप चालक पर जानलेवा हमला व डकैती/ लूट करने वाले अपराधी सुरेश मीना को किया गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्ज है 50 से अधिक प्रकरण। महानिरीक्षक पूलिस, जयपूर रैंज जयपूर, एच.जी.राघवेन्द्र सुहास आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा आईपीएस, अति. पुलिस अधीक्षक दौसा हेमन्त कलाल आईपीएस के निर्देशन पर व मनोहरलाल मीना आरपीएस यृत्ताधिकारी वृत्त महवा के सुपरविजन में तथा संतचरण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सलेमपुर के नेतृत्व में थाना हाजा व मुकदमा नं 01/ 2026 धारा 126t2). 109(1) व 311 BNS 2023 में वांछित 25 हजार रुपये के ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर / बदमाश अपराधी मुल्जिम सुरेश पुत्र कन्हेयालाल मीना को गिरफ्तार किया। घटनाक्रम/ कार्यवाही विवरण- दिनांक 04,01.2026 को पर्चा बयान मजरुब श्री मोहन लाल पुत्र कमल राम उम्र 37 साल जाति मीना निवासी मनोहरपुर (खोर्रा मुल्ला) थाना सलेमपुर जिला दौसा हाल जैर ईलाज इमरजेन्सी वार्ड नं 2 राजकीय जिला चिकित्सालय महवा दिनांक 04.01.26 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा ने पर्चा बयान पर बताया कि मैं मनोहरपुर (खोर्रा मुल्ला) गांव का रहने वाला हूँ। मैं महवा हिण्डौन रोड पर महवा से हिण्ड्ौीन व हिण्डौन से महवा मेरी जीप नं RJ28C0968 को चलाता हूँ। आज दिनांक 4,126 को दोपहर के समय मैं महवा बस स्टैण्ड पर सवारियों के इन्तजार में खडा था उस दौरान समय करीब 12.47 पीएम व 1.49 पीएम पर मेरे मोबाईल न 8955557707 पर हमारे गांव द नरेश पुत्र कन्हैयालाल मीणा के मोबाईल ने 8741857217 व 96876446511 से वॉटसप कॉल से कॉल आया और मुझे धमकी दी की तु तेरी जीप को महवा हिण्डौन रोड पर चलाता है तु हमे मंथली बसूली क्यों नहीं देता है हमसे महवा हिण्डौन रोड के पर लोग वाहन पूछ कर चलाते हैं। अगर तुने एक दो दिन में मंथली बसूली नहीं दी तो हम तुझे जान से मार देंगें व तुझे देख लेंगे द धमकी देकर फोन काट दिया। उसके बाद मैं मेरी जीप में सवारी भर कर हिण्डौन चला गया और हिण्डौन से सवारी भर कर वापस महवा आ रहा था तो समय करीब 4.00 पीएम पर मैं जीप लेकर जैसे ही बाडा मोड पर पहुंचा तो हमारे गांव का सुरेश व नरेश पुत्रन कन्हैयालाल मीणा उसके साथ अन्य 4-5 लोग जिन्होने मुंह के ढाटा (कपडा) बांध रखा था तीन मोटरसाईकिलों से मेरी जीप के आगे आये और जीप को रुका कर चारों तरफ से घेर लिया उक्त लोगों द्वारा जीप को घेरा उस समय सवारियां डर के कारण ईधर उधर भाग गई सुरेश व नरेश द्वारा मेरी जीप की चाबी निकाल ली और मुझासे शराब के लिये पैसे मांगे । मैने सुरेश व नरेश को शराब के पैसे देने से मना किया तो सुरेश नरेश व उसके अन्य 4-5 साथियों ने मुझे जान से मारने की नियत से लोहे के सरिया द लाठी डण्डों से मारपीट की व मेरी जेब में रखे 32000 रु व मेरा आधार कार्ड व मेरी सोने की चौन लूट कर ले गये व मुझे बेहोसी स्थिति में पटक गये कुछ देर बाद मेरे घर वाले आ गये जो मुझे ईलाज के लिये खेडला हॉस्पीटल ले गये जहां मेरा ईलाज चला और खेडला हॉस्पीटल से मुझे महवा रैफर कर दिया। सुरेश व नरेश के साथ चार, पांच लडके आपस में शीतल, शेखर, सत्यम : अंकुश नाम से बात चीत कर रहे थे जिनको मैं सामने आने पर पहचान सकता हूँ। उतक्त लोगों द्वारा मुझे जान से मारने की नियत से मारपीट की है। शराब के लिये पैसे मांगे हैं मंथली वसूली की मांग की हैं। व जान से मारने की धमकी दी हैं व मेरे जेब में रखे 32000 रु, आधार कार्डे व सोने की चौन लूटी है। व मेरे साथ मारपीट करने पर मेरे सिर व शरीर पर जगह जगह गम्भीर चोट आयी है। अतः रिपटि दजे कर आवश्यक कानूनी कायेवाही करने की कृपा करे । आदि पर मुन, 01/26 ोीयान की सरगर्मी से तल तलाश की गई। आरोपी मीना थाना हाजा का ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर/ बदमाश अपराधी है जिस पर थाना हाजा व अन्य थानों पर 50 से अधिक मुकदमा पंजीबदघ हैं उक्त आरोपी थाना हाजा क्षेत्र में व्यवसायीयों, दुकानदारों, रोड पर चलने वाले सवारी वाहनों से हप्ता बसुली करता है व धमकाता : जिसने आमजन में भय व्याप्त कर रखा है तथा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है । उक्त आरोपी हाल में थाना महवा, थाना सदर दौसा के मुकदमों में वांछित है। थाना हाजा के मुकदमा नं 01/2026 धारा 126(2 ),109(1) व 311 BNS 2023 में नामजद आरोपी सुरेश मीना पर जिला पुलिस अधीक्षक दौसा द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोपित है उतक्त आरोपी वाहन चोरी गैंग का मुख्य सरगना है जो दिल्ली,जयपूर, हरियाणा, एम. पी, गुजरात,तेलगांना व अन्य जगहों से लग्जरी वाहन इलैक्ट्रोनिक डिवाईस से अनलॉक करके अपनी गैँग के साथियों के साथ मिलकर चोरी करता : उक्त आरोपी सुरेश मीना की तलाश हेतु थाना हाजा स्तर पर पृथक-पृथक टीम का गठन कर कड़ी मेहनत व मुखबीर खास से लगातार सम्पर्क व विश्वास बनाये रख आसूचना प्राप्त कर खोर्रो मुल्ला सरसों के खेतों में सर्च अभियान चलाकर व आस पास के ईलाकों में तलाश की गई दौराने तलाश मुख्बीर खास की इत्तला पर उतक्त आरोपी सुरेश मीना को नौगांव की पहाडियों से दस्तयाब किया गया। 25 हजार रुपये के ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर/ हार्डकोर/ बदमाश अपराधी सुरेश मीना को पेश न्यायालय किया जा रहा है। उक्त आरोपी सुरेश मीना के सम्बंध में कडी मेहनत लग्न से कार्य करते हुए अपने विश्वसनीय मुखबीर मामूर कर मुखबीरों से लगातार सम्पर्क बनाये रखकर आसूचना प्राप्त कर दस्तयाब करवाने में श्री धीरज कानि नं 1130 थाना सलेमपुर काअहम/ विशेष योगदान रहा है जो सराहनीय है। उतक्त वांधछित आरोपी सुरेश मीना कुख्यात हार्डिकोर शातिर बदमाश प्रवृर्ति का है जिस पर हथियार होने व पुलिस बल पर चोट कारित करने की सम्भावना हो सकती थी जिस पर अपनी जान की परवाह किये बिना धीरज कानि नं 1130 ने हिम्मत व बहादुरी दिखाकर आरोपी सुरेश मीना को दस्तयाब करवाया । मुलजिम का नाम पताः- 1.सुरेश पुत्र कन्हैयालाल मीना जाति मीना उम्र 36 साल निवासी खोर मुल्ला (मनोहरपुर) थाना सलेमपुर जिला दौसा कार्यवाही करने वाली टीमः- 1.संतचरण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 2. धीरज सिंह कानि. नं 1130 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। (विशेष भूमिका) 3.नरेन्द्र सिंह कानि. नं 1351 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 4.गोविन्द सिंह कानि. नं 1192 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 5.उदय सिंह कानि, नं 1055 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 6.सत्यवीर सिंह कानि. नं 872 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 7.बनैसिंह कानि, नं 472 वृत्त कार्यालय महवा जिला दौसा आदि शामिल रहे
दौसा पुलिस थाना सलेमपुर की कार्यवाही। 25 हजार रुपये के ईनामी,कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर /बदमाश अपराधी सुरेश मीना को किया गिरफ्तार राजस्थान व अन्य राज्यों से लग्जरी वाहन इलैक्ट्रोनिक डिवाईस से अनलॉक करके चोरी करने वाली गैंग के मुख्य सरगना अन्तरराज्यीय वाहन चोरी सुरेश मीना को गिरफ्तार किया है थाना ईलका/ क्षेत्र सलेमपुर में जीप चालक पर जानलेवा हमला व डकैती/ लूट करने वाले अपराधी सुरेश मीना को किया गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्ज है 50 से अधिक प्रकरण। महानिरीक्षक पूलिस, जयपूर रैंज जयपूर, एच.जी.राघवेन्द्र सुहास आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा आईपीएस, अति. पुलिस अधीक्षक दौसा हेमन्त कलाल आईपीएस के निर्देशन पर व मनोहरलाल मीना आरपीएस यृत्ताधिकारी वृत्त महवा के सुपरविजन में तथा संतचरण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सलेमपुर के नेतृत्व में थाना हाजा व मुकदमा नं 01/ 2026 धारा 126t2). 109(1) व 311 BNS 2023 में वांछित 25 हजार रुपये के ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर / बदमाश अपराधी मुल्जिम सुरेश पुत्र कन्हेयालाल मीना को गिरफ्तार किया। घटनाक्रम/ कार्यवाही विवरण- दिनांक 04,01.2026 को पर्चा बयान मजरुब श्री मोहन लाल पुत्र कमल राम उम्र 37 साल जाति मीना निवासी मनोहरपुर (खोर्रा मुल्ला) थाना सलेमपुर जिला दौसा हाल जैर ईलाज इमरजेन्सी वार्ड नं 2 राजकीय जिला चिकित्सालय महवा दिनांक 04.01.26 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा ने पर्चा बयान पर बताया कि मैं मनोहरपुर (खोर्रा मुल्ला) गांव का रहने वाला हूँ। मैं महवा हिण्डौन रोड पर महवा से हिण्ड्ौीन व हिण्डौन से महवा मेरी जीप नं RJ28C0968 को चलाता हूँ। आज दिनांक 4,126 को दोपहर के समय मैं महवा बस स्टैण्ड पर सवारियों के इन्तजार में खडा था उस दौरान समय करीब 12.47 पीएम व 1.49 पीएम पर मेरे मोबाईल न 8955557707 पर हमारे गांव द नरेश पुत्र कन्हैयालाल मीणा के मोबाईल ने 8741857217 व 96876446511 से वॉटसप कॉल से कॉल आया और मुझे धमकी दी की तु तेरी जीप को महवा हिण्डौन रोड पर चलाता है तु हमे मंथली बसूली क्यों नहीं देता है हमसे महवा हिण्डौन रोड के पर लोग वाहन पूछ कर चलाते हैं। अगर तुने एक दो दिन में मंथली बसूली नहीं दी तो हम तुझे जान से मार देंगें व तुझे देख लेंगे द धमकी देकर फोन काट दिया। उसके बाद मैं मेरी जीप में सवारी भर कर हिण्डौन चला गया और हिण्डौन से सवारी भर कर वापस महवा आ रहा था तो समय करीब 4.00 पीएम पर मैं जीप लेकर जैसे ही बाडा मोड पर पहुंचा तो हमारे गांव का सुरेश व नरेश पुत्रन कन्हैयालाल मीणा उसके साथ अन्य 4-5 लोग जिन्होने मुंह के ढाटा (कपडा) बांध रखा था तीन मोटरसाईकिलों से मेरी जीप के आगे आये और जीप को रुका कर चारों तरफ से घेर लिया उक्त लोगों द्वारा जीप को घेरा उस समय सवारियां डर के कारण ईधर उधर भाग गई सुरेश व नरेश द्वारा मेरी जीप की चाबी निकाल ली और मुझासे शराब के लिये पैसे मांगे । मैने सुरेश व नरेश को शराब के पैसे देने से मना किया तो सुरेश नरेश व उसके अन्य 4-5 साथियों ने मुझे जान से मारने की नियत से लोहे के सरिया द लाठी डण्डों से मारपीट की व मेरी जेब में रखे 32000 रु व मेरा आधार कार्ड व मेरी सोने की चौन लूट कर ले गये व मुझे बेहोसी स्थिति में पटक गये कुछ देर बाद मेरे घर वाले आ गये जो मुझे ईलाज के लिये खेडला हॉस्पीटल ले गये जहां मेरा ईलाज
चला और खेडला हॉस्पीटल से मुझे महवा रैफर कर दिया। सुरेश व नरेश के साथ चार, पांच लडके आपस में शीतल, शेखर, सत्यम : अंकुश नाम से बात चीत कर रहे थे जिनको मैं सामने आने पर पहचान सकता हूँ। उतक्त लोगों द्वारा मुझे जान से मारने की नियत से मारपीट की है। शराब के लिये पैसे मांगे हैं मंथली वसूली की मांग की हैं। व जान से मारने की धमकी दी हैं व मेरे जेब में रखे 32000 रु, आधार कार्डे व सोने की चौन लूटी है। व मेरे साथ मारपीट करने पर मेरे सिर व शरीर पर जगह जगह गम्भीर चोट आयी है। अतः रिपटि दजे कर आवश्यक कानूनी कायेवाही करने की कृपा करे । आदि पर मुन, 01/26 ोीयान की सरगर्मी से तल तलाश की गई। आरोपी मीना थाना हाजा का ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर/ बदमाश अपराधी है जिस पर थाना हाजा व अन्य थानों पर 50 से अधिक मुकदमा पंजीबदघ हैं उक्त आरोपी थाना हाजा क्षेत्र में व्यवसायीयों, दुकानदारों, रोड पर चलने वाले सवारी वाहनों से हप्ता बसुली करता है व धमकाता : जिसने आमजन में भय व्याप्त कर रखा है तथा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है । उक्त आरोपी हाल में थाना महवा, थाना सदर दौसा के मुकदमों में वांछित है। थाना हाजा के मुकदमा नं 01/2026 धारा 126(2 ),109(1) व 311 BNS 2023 में नामजद आरोपी सुरेश मीना पर जिला पुलिस अधीक्षक दौसा द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोपित है उतक्त आरोपी वाहन चोरी गैंग का मुख्य सरगना है जो दिल्ली,जयपूर, हरियाणा, एम. पी, गुजरात,तेलगांना व अन्य जगहों से लग्जरी वाहन इलैक्ट्रोनिक डिवाईस से अनलॉक करके अपनी गैँग के साथियों के साथ मिलकर चोरी करता : उक्त आरोपी सुरेश मीना की तलाश हेतु थाना हाजा स्तर पर पृथक-पृथक टीम का गठन कर कड़ी मेहनत व मुखबीर खास से लगातार सम्पर्क व विश्वास बनाये रख आसूचना प्राप्त कर खोर्रो मुल्ला सरसों के खेतों में सर्च अभियान चलाकर व आस पास के ईलाकों में तलाश की गई दौराने तलाश मुख्बीर खास की इत्तला पर उतक्त आरोपी सुरेश मीना को नौगांव की पहाडियों से दस्तयाब किया गया। 25 हजार रुपये के ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर/ हार्डकोर/ बदमाश अपराधी सुरेश मीना को पेश न्यायालय किया जा रहा है। उक्त आरोपी सुरेश मीना के सम्बंध में कडी मेहनत लग्न से कार्य करते हुए अपने विश्वसनीय मुखबीर मामूर कर मुखबीरों से लगातार सम्पर्क बनाये रखकर आसूचना प्राप्त कर दस्तयाब करवाने में श्री धीरज कानि नं 1130 थाना सलेमपुर काअहम/ विशेष योगदान रहा है जो सराहनीय है। उतक्त वांधछित आरोपी सुरेश मीना कुख्यात हार्डिकोर शातिर बदमाश प्रवृर्ति का है जिस पर हथियार होने व पुलिस बल पर चोट कारित करने की सम्भावना हो सकती थी जिस पर अपनी जान की परवाह किये बिना धीरज कानि नं 1130 ने हिम्मत व बहादुरी दिखाकर आरोपी सुरेश मीना को दस्तयाब करवाया । मुलजिम का नाम पताः- 1.सुरेश पुत्र कन्हैयालाल मीना जाति मीना उम्र 36 साल निवासी खोर मुल्ला (मनोहरपुर) थाना सलेमपुर जिला दौसा कार्यवाही करने वाली टीमः- 1.संतचरण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 2. धीरज सिंह कानि. नं 1130 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। (विशेष भूमिका) 3.नरेन्द्र सिंह कानि. नं 1351 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 4.गोविन्द सिंह कानि. नं 1192 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 5.उदय सिंह कानि, नं 1055 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 6.सत्यवीर सिंह कानि. नं 872 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 7.बनैसिंह कानि, नं 472 वृत्त कार्यालय महवा जिला दौसा आदि शामिल रहे
- दौसा सैंथल उपखंड मुख्यालय के बिशनपुरा रोड के समीप 1 ईकको वैन में आग लग गई जिसमें आग लगने से गाडी में रखे 54000 रुपये नगदी एवं गाड़ी जल गई| जानकारी अनुसार जय राम गोस्वामी अपनी वैन गाड़ी से कपड़े खरीदने के लिए सैंथल आ रहे थे जिसमें अचानक आग लगने से ड्राईवर अपनी जान बचाकर भाग निकला एवं हल्ला होने पर आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए | ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर एएसआई उमराव सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे एवं आसपास इकट्ठी भीड़ को दूर हटाए और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची एवं आग पर काबू पाया2
- वार्ड नं. 30 राजौली परचूनी की दुकान से चोरी का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना । लालसोट उपखंड के वार्ड नंबर 30 रजौली रोड स्थित गौरव किराना स्टोर पर सुबह 9:15 बजे एक युवक द्वारा पारले जी का रखा हुआ कार्टून चोरी करने का प्रयास किया गया। लेकिन दुकानदार की सजकता व जागरूकता के कारण युवक चोरी की घटना को अंजाम ने नहीं दे पाया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह जानकारी दुकान मालिक रामजीलाल गुप्ता द्वारा यह जानकारी दी गई ।1
- वन विभाग राजगढ़ (अलवर) के बड़े ही चौंकाने वाला विडियोज सोशल मीडिया को वायरल हो रहा था जी लेकिन हम तो इसकी पुष्टि नहीं करते हैं* एक वन्य जीव जरख को किसी शिकारी द्वारा शिकार कर मार दिया जाता है और सबंधित जिम्मेदार उच्चाधिकारी शिकारी से मोटी रिश्वत लेकर मामले को रफे dafe कर देना बताया जा रहा है जी इस वायरल विडियोज में ,,, लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं *इसकी पुष्टि तो अलवर वन विभाग के आला अधिकारी ही कर सकते हैं जी कि आखिरकार ये वन विभाग राजगढ़ (अलवर) का विडियोज कैसे हुआ है और क्यों हुआ है जी और आखिरकार शिकारी से वन विभाग के आला अधिकारी इस तरह से समझौता क्यों करते हैं यह विडियोज (अलवर के राजगढ़ रेंजर) केंद्रीय कैबिनेट वन मंत्री भूपेन्द्र जी यादव साहब के संसदीय क्षेत्र और राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय जी शर्मा के गृह जिले का बताया जा रहा है जी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं जी जबकि लोकेशन की GPS फोटो भी वायरल हो रही है।4
- बस्सी क्षेत्र के बांसखोह फाटक पर अगर ओवर ब्रिज बन जाएगा तो काफी सुविधा मिलेगी ग्रामीणों ने जानकारी दी1
- चौमूं-चंदवाजी NH-48 स्थित कुशलपुरा-बांसा टोल प्लाजा पर कार सवार सेना के जवान ने अपनी पहचान के लिए आईडी कार्ड दिखाया, लेकिन टोल कर्मचारियों ने उसे देखने से इनकार कर दिया। इसके बाद विवाद बढ़ गया और कर्मचारियों ने जवान के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कार में मौजूद महिलाएं बचाव के लिए आई तो उनसे भी मारपीट और अभद्र व्यवहार किया गया। घटना के बाद टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई। हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि टोल कर्मचारियों का रवैया ठीक नहीं था और उन्होंने महिलाओं के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इस टोल प्लाजा पर अक्सर विवाद, लड़ाई-झगड़े और अव्यवस्था की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। मामले की सूचना पुलिस और संबंधित विभाग को दे दी गई है। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषी टोल कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।1
- Post by Moolchand saini1
- मैच से पहले पहुंचे महाकाल के दर्शन के लिए क्रिकेटर विराट कोहली और कुलदीप1
- दौसा पुलिस थाना सलेमपुर की कार्यवाही। 25 हजार रुपये के ईनामी,कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर /बदमाश अपराधी सुरेश मीना को किया गिरफ्तार राजस्थान व अन्य राज्यों से लग्जरी वाहन इलैक्ट्रोनिक डिवाईस से अनलॉक करके चोरी करने वाली गैंग के मुख्य सरगना अन्तरराज्यीय वाहन चोरी सुरेश मीना को गिरफ्तार किया है थाना ईलका/ क्षेत्र सलेमपुर में जीप चालक पर जानलेवा हमला व डकैती/ लूट करने वाले अपराधी सुरेश मीना को किया गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्ज है 50 से अधिक प्रकरण। महानिरीक्षक पूलिस, जयपूर रैंज जयपूर, एच.जी.राघवेन्द्र सुहास आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा आईपीएस, अति. पुलिस अधीक्षक दौसा हेमन्त कलाल आईपीएस के निर्देशन पर व मनोहरलाल मीना आरपीएस यृत्ताधिकारी वृत्त महवा के सुपरविजन में तथा संतचरण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सलेमपुर के नेतृत्व में थाना हाजा व मुकदमा नं 01/ 2026 धारा 126t2). 109(1) व 311 BNS 2023 में वांछित 25 हजार रुपये के ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर / बदमाश अपराधी मुल्जिम सुरेश पुत्र कन्हेयालाल मीना को गिरफ्तार किया। घटनाक्रम/ कार्यवाही विवरण- दिनांक 04,01.2026 को पर्चा बयान मजरुब श्री मोहन लाल पुत्र कमल राम उम्र 37 साल जाति मीना निवासी मनोहरपुर (खोर्रा मुल्ला) थाना सलेमपुर जिला दौसा हाल जैर ईलाज इमरजेन्सी वार्ड नं 2 राजकीय जिला चिकित्सालय महवा दिनांक 04.01.26 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा ने पर्चा बयान पर बताया कि मैं मनोहरपुर (खोर्रा मुल्ला) गांव का रहने वाला हूँ। मैं महवा हिण्डौन रोड पर महवा से हिण्ड्ौीन व हिण्डौन से महवा मेरी जीप नं RJ28C0968 को चलाता हूँ। आज दिनांक 4,126 को दोपहर के समय मैं महवा बस स्टैण्ड पर सवारियों के इन्तजार में खडा था उस दौरान समय करीब 12.47 पीएम व 1.49 पीएम पर मेरे मोबाईल न 8955557707 पर हमारे गांव द नरेश पुत्र कन्हैयालाल मीणा के मोबाईल ने 8741857217 व 96876446511 से वॉटसप कॉल से कॉल आया और मुझे धमकी दी की तु तेरी जीप को महवा हिण्डौन रोड पर चलाता है तु हमे मंथली बसूली क्यों नहीं देता है हमसे महवा हिण्डौन रोड के पर लोग वाहन पूछ कर चलाते हैं। अगर तुने एक दो दिन में मंथली बसूली नहीं दी तो हम तुझे जान से मार देंगें व तुझे देख लेंगे द धमकी देकर फोन काट दिया। उसके बाद मैं मेरी जीप में सवारी भर कर हिण्डौन चला गया और हिण्डौन से सवारी भर कर वापस महवा आ रहा था तो समय करीब 4.00 पीएम पर मैं जीप लेकर जैसे ही बाडा मोड पर पहुंचा तो हमारे गांव का सुरेश व नरेश पुत्रन कन्हैयालाल मीणा उसके साथ अन्य 4-5 लोग जिन्होने मुंह के ढाटा (कपडा) बांध रखा था तीन मोटरसाईकिलों से मेरी जीप के आगे आये और जीप को रुका कर चारों तरफ से घेर लिया उक्त लोगों द्वारा जीप को घेरा उस समय सवारियां डर के कारण ईधर उधर भाग गई सुरेश व नरेश द्वारा मेरी जीप की चाबी निकाल ली और मुझासे शराब के लिये पैसे मांगे । मैने सुरेश व नरेश को शराब के पैसे देने से मना किया तो सुरेश नरेश व उसके अन्य 4-5 साथियों ने मुझे जान से मारने की नियत से लोहे के सरिया द लाठी डण्डों से मारपीट की व मेरी जेब में रखे 32000 रु व मेरा आधार कार्ड व मेरी सोने की चौन लूट कर ले गये व मुझे बेहोसी स्थिति में पटक गये कुछ देर बाद मेरे घर वाले आ गये जो मुझे ईलाज के लिये खेडला हॉस्पीटल ले गये जहां मेरा ईलाज चला और खेडला हॉस्पीटल से मुझे महवा रैफर कर दिया। सुरेश व नरेश के साथ चार, पांच लडके आपस में शीतल, शेखर, सत्यम : अंकुश नाम से बात चीत कर रहे थे जिनको मैं सामने आने पर पहचान सकता हूँ। उतक्त लोगों द्वारा मुझे जान से मारने की नियत से मारपीट की है। शराब के लिये पैसे मांगे हैं मंथली वसूली की मांग की हैं। व जान से मारने की धमकी दी हैं व मेरे जेब में रखे 32000 रु, आधार कार्डे व सोने की चौन लूटी है। व मेरे साथ मारपीट करने पर मेरे सिर व शरीर पर जगह जगह गम्भीर चोट आयी है। अतः रिपटि दजे कर आवश्यक कानूनी कायेवाही करने की कृपा करे । आदि पर मुन, 01/26 ोीयान की सरगर्मी से तल तलाश की गई। आरोपी मीना थाना हाजा का ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर/ बदमाश अपराधी है जिस पर थाना हाजा व अन्य थानों पर 50 से अधिक मुकदमा पंजीबदघ हैं उक्त आरोपी थाना हाजा क्षेत्र में व्यवसायीयों, दुकानदारों, रोड पर चलने वाले सवारी वाहनों से हप्ता बसुली करता है व धमकाता : जिसने आमजन में भय व्याप्त कर रखा है तथा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है । उक्त आरोपी हाल में थाना महवा, थाना सदर दौसा के मुकदमों में वांछित है। थाना हाजा के मुकदमा नं 01/2026 धारा 126(2 ),109(1) व 311 BNS 2023 में नामजद आरोपी सुरेश मीना पर जिला पुलिस अधीक्षक दौसा द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोपित है उतक्त आरोपी वाहन चोरी गैंग का मुख्य सरगना है जो दिल्ली,जयपूर, हरियाणा, एम. पी, गुजरात,तेलगांना व अन्य जगहों से लग्जरी वाहन इलैक्ट्रोनिक डिवाईस से अनलॉक करके अपनी गैँग के साथियों के साथ मिलकर चोरी करता : उक्त आरोपी सुरेश मीना की तलाश हेतु थाना हाजा स्तर पर पृथक-पृथक टीम का गठन कर कड़ी मेहनत व मुखबीर खास से लगातार सम्पर्क व विश्वास बनाये रख आसूचना प्राप्त कर खोर्रो मुल्ला सरसों के खेतों में सर्च अभियान चलाकर व आस पास के ईलाकों में तलाश की गई दौराने तलाश मुख्बीर खास की इत्तला पर उतक्त आरोपी सुरेश मीना को नौगांव की पहाडियों से दस्तयाब किया गया। 25 हजार रुपये के ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर/ हार्डकोर/ बदमाश अपराधी सुरेश मीना को पेश न्यायालय किया जा रहा है। उक्त आरोपी सुरेश मीना के सम्बंध में कडी मेहनत लग्न से कार्य करते हुए अपने विश्वसनीय मुखबीर मामूर कर मुखबीरों से लगातार सम्पर्क बनाये रखकर आसूचना प्राप्त कर दस्तयाब करवाने में श्री धीरज कानि नं 1130 थाना सलेमपुर काअहम/ विशेष योगदान रहा है जो सराहनीय है। उतक्त वांधछित आरोपी सुरेश मीना कुख्यात हार्डिकोर शातिर बदमाश प्रवृर्ति का है जिस पर हथियार होने व पुलिस बल पर चोट कारित करने की सम्भावना हो सकती थी जिस पर अपनी जान की परवाह किये बिना धीरज कानि नं 1130 ने हिम्मत व बहादुरी दिखाकर आरोपी सुरेश मीना को दस्तयाब करवाया । मुलजिम का नाम पताः- 1.सुरेश पुत्र कन्हैयालाल मीना जाति मीना उम्र 36 साल निवासी खोर मुल्ला (मनोहरपुर) थाना सलेमपुर जिला दौसा कार्यवाही करने वाली टीमः- 1.संतचरण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 2. धीरज सिंह कानि. नं 1130 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। (विशेष भूमिका) 3.नरेन्द्र सिंह कानि. नं 1351 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 4.गोविन्द सिंह कानि. नं 1192 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 5.उदय सिंह कानि, नं 1055 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 6.सत्यवीर सिंह कानि. नं 872 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 7.बनैसिंह कानि, नं 472 वृत्त कार्यालय महवा जिला दौसा आदि शामिल रहे2