Shuru
Apke Nagar Ki App…
Moolchand saini
More news from Jaipur and nearby areas
- नीमराना पुलिस ने अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह को दबोचा, 3 शातिर गिरफतार > दुकानो के शटर और ताले तोड कर चन्द मिनटों में करते थे सफाया। राजस्थान व हरियाणा मे 50 से अधिक दुकानो मे चोरी करना कबुला। > नकबजनों के द्वारा राजस्थान व हरियाणा मे करीब 50 दुकानो के ताले तोडकर नकबजनी की घटना करना किया कबूल । > घटना मे प्रयुक्त बिना नम्बर की बाईक और शटर काटने के औजार किये जब्त । > तीनो आरोपीयान पर पहले से एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज।1
- दौसा पुलिस थाना सलेमपुर की कार्यवाही। 25 हजार रुपये के ईनामी,कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर /बदमाश अपराधी सुरेश मीना को किया गिरफ्तार राजस्थान व अन्य राज्यों से लग्जरी वाहन इलैक्ट्रोनिक डिवाईस से अनलॉक करके चोरी करने वाली गैंग के मुख्य सरगना अन्तरराज्यीय वाहन चोरी सुरेश मीना को गिरफ्तार किया है थाना ईलका/ क्षेत्र सलेमपुर में जीप चालक पर जानलेवा हमला व डकैती/ लूट करने वाले अपराधी सुरेश मीना को किया गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्ज है 50 से अधिक प्रकरण। महानिरीक्षक पूलिस, जयपूर रैंज जयपूर, एच.जी.राघवेन्द्र सुहास आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा आईपीएस, अति. पुलिस अधीक्षक दौसा हेमन्त कलाल आईपीएस के निर्देशन पर व मनोहरलाल मीना आरपीएस यृत्ताधिकारी वृत्त महवा के सुपरविजन में तथा संतचरण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सलेमपुर के नेतृत्व में थाना हाजा व मुकदमा नं 01/ 2026 धारा 126t2). 109(1) व 311 BNS 2023 में वांछित 25 हजार रुपये के ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर / बदमाश अपराधी मुल्जिम सुरेश पुत्र कन्हेयालाल मीना को गिरफ्तार किया। घटनाक्रम/ कार्यवाही विवरण- दिनांक 04,01.2026 को पर्चा बयान मजरुब श्री मोहन लाल पुत्र कमल राम उम्र 37 साल जाति मीना निवासी मनोहरपुर (खोर्रा मुल्ला) थाना सलेमपुर जिला दौसा हाल जैर ईलाज इमरजेन्सी वार्ड नं 2 राजकीय जिला चिकित्सालय महवा दिनांक 04.01.26 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा ने पर्चा बयान पर बताया कि मैं मनोहरपुर (खोर्रा मुल्ला) गांव का रहने वाला हूँ। मैं महवा हिण्डौन रोड पर महवा से हिण्ड्ौीन व हिण्डौन से महवा मेरी जीप नं RJ28C0968 को चलाता हूँ। आज दिनांक 4,126 को दोपहर के समय मैं महवा बस स्टैण्ड पर सवारियों के इन्तजार में खडा था उस दौरान समय करीब 12.47 पीएम व 1.49 पीएम पर मेरे मोबाईल न 8955557707 पर हमारे गांव द नरेश पुत्र कन्हैयालाल मीणा के मोबाईल ने 8741857217 व 96876446511 से वॉटसप कॉल से कॉल आया और मुझे धमकी दी की तु तेरी जीप को महवा हिण्डौन रोड पर चलाता है तु हमे मंथली बसूली क्यों नहीं देता है हमसे महवा हिण्डौन रोड के पर लोग वाहन पूछ कर चलाते हैं। अगर तुने एक दो दिन में मंथली बसूली नहीं दी तो हम तुझे जान से मार देंगें व तुझे देख लेंगे द धमकी देकर फोन काट दिया। उसके बाद मैं मेरी जीप में सवारी भर कर हिण्डौन चला गया और हिण्डौन से सवारी भर कर वापस महवा आ रहा था तो समय करीब 4.00 पीएम पर मैं जीप लेकर जैसे ही बाडा मोड पर पहुंचा तो हमारे गांव का सुरेश व नरेश पुत्रन कन्हैयालाल मीणा उसके साथ अन्य 4-5 लोग जिन्होने मुंह के ढाटा (कपडा) बांध रखा था तीन मोटरसाईकिलों से मेरी जीप के आगे आये और जीप को रुका कर चारों तरफ से घेर लिया उक्त लोगों द्वारा जीप को घेरा उस समय सवारियां डर के कारण ईधर उधर भाग गई सुरेश व नरेश द्वारा मेरी जीप की चाबी निकाल ली और मुझासे शराब के लिये पैसे मांगे । मैने सुरेश व नरेश को शराब के पैसे देने से मना किया तो सुरेश नरेश व उसके अन्य 4-5 साथियों ने मुझे जान से मारने की नियत से लोहे के सरिया द लाठी डण्डों से मारपीट की व मेरी जेब में रखे 32000 रु व मेरा आधार कार्ड व मेरी सोने की चौन लूट कर ले गये व मुझे बेहोसी स्थिति में पटक गये कुछ देर बाद मेरे घर वाले आ गये जो मुझे ईलाज के लिये खेडला हॉस्पीटल ले गये जहां मेरा ईलाज चला और खेडला हॉस्पीटल से मुझे महवा रैफर कर दिया। सुरेश व नरेश के साथ चार, पांच लडके आपस में शीतल, शेखर, सत्यम : अंकुश नाम से बात चीत कर रहे थे जिनको मैं सामने आने पर पहचान सकता हूँ। उतक्त लोगों द्वारा मुझे जान से मारने की नियत से मारपीट की है। शराब के लिये पैसे मांगे हैं मंथली वसूली की मांग की हैं। व जान से मारने की धमकी दी हैं व मेरे जेब में रखे 32000 रु, आधार कार्डे व सोने की चौन लूटी है। व मेरे साथ मारपीट करने पर मेरे सिर व शरीर पर जगह जगह गम्भीर चोट आयी है। अतः रिपटि दजे कर आवश्यक कानूनी कायेवाही करने की कृपा करे । आदि पर मुन, 01/26 ोीयान की सरगर्मी से तल तलाश की गई। आरोपी मीना थाना हाजा का ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर/ बदमाश अपराधी है जिस पर थाना हाजा व अन्य थानों पर 50 से अधिक मुकदमा पंजीबदघ हैं उक्त आरोपी थाना हाजा क्षेत्र में व्यवसायीयों, दुकानदारों, रोड पर चलने वाले सवारी वाहनों से हप्ता बसुली करता है व धमकाता : जिसने आमजन में भय व्याप्त कर रखा है तथा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है । उक्त आरोपी हाल में थाना महवा, थाना सदर दौसा के मुकदमों में वांछित है। थाना हाजा के मुकदमा नं 01/2026 धारा 126(2 ),109(1) व 311 BNS 2023 में नामजद आरोपी सुरेश मीना पर जिला पुलिस अधीक्षक दौसा द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोपित है उतक्त आरोपी वाहन चोरी गैंग का मुख्य सरगना है जो दिल्ली,जयपूर, हरियाणा, एम. पी, गुजरात,तेलगांना व अन्य जगहों से लग्जरी वाहन इलैक्ट्रोनिक डिवाईस से अनलॉक करके अपनी गैँग के साथियों के साथ मिलकर चोरी करता : उक्त आरोपी सुरेश मीना की तलाश हेतु थाना हाजा स्तर पर पृथक-पृथक टीम का गठन कर कड़ी मेहनत व मुखबीर खास से लगातार सम्पर्क व विश्वास बनाये रख आसूचना प्राप्त कर खोर्रो मुल्ला सरसों के खेतों में सर्च अभियान चलाकर व आस पास के ईलाकों में तलाश की गई दौराने तलाश मुख्बीर खास की इत्तला पर उतक्त आरोपी सुरेश मीना को नौगांव की पहाडियों से दस्तयाब किया गया। 25 हजार रुपये के ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर/ हार्डकोर/ बदमाश अपराधी सुरेश मीना को पेश न्यायालय किया जा रहा है। उक्त आरोपी सुरेश मीना के सम्बंध में कडी मेहनत लग्न से कार्य करते हुए अपने विश्वसनीय मुखबीर मामूर कर मुखबीरों से लगातार सम्पर्क बनाये रखकर आसूचना प्राप्त कर दस्तयाब करवाने में श्री धीरज कानि नं 1130 थाना सलेमपुर काअहम/ विशेष योगदान रहा है जो सराहनीय है। उतक्त वांधछित आरोपी सुरेश मीना कुख्यात हार्डिकोर शातिर बदमाश प्रवृर्ति का है जिस पर हथियार होने व पुलिस बल पर चोट कारित करने की सम्भावना हो सकती थी जिस पर अपनी जान की परवाह किये बिना धीरज कानि नं 1130 ने हिम्मत व बहादुरी दिखाकर आरोपी सुरेश मीना को दस्तयाब करवाया । मुलजिम का नाम पताः- 1.सुरेश पुत्र कन्हैयालाल मीना जाति मीना उम्र 36 साल निवासी खोर मुल्ला (मनोहरपुर) थाना सलेमपुर जिला दौसा कार्यवाही करने वाली टीमः- 1.संतचरण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 2. धीरज सिंह कानि. नं 1130 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। (विशेष भूमिका) 3.नरेन्द्र सिंह कानि. नं 1351 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 4.गोविन्द सिंह कानि. नं 1192 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 5.उदय सिंह कानि, नं 1055 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 6.सत्यवीर सिंह कानि. नं 872 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 7.बनैसिंह कानि, नं 472 वृत्त कार्यालय महवा जिला दौसा आदि शामिल रहे2
- अमूल पनीर मैंने मंगवाया था। पैकेट फाड़ा। एक्सपायरी 2/2/26 लिखी है। ...पैकेट फाड़ा, आप फफूंद देख सकते हो। काली काली। कोई कैसे विश्वास करे? अमूल तुम बहुत खराब काम कर रहे हो। बहुत बदबू आ रही है। अमूल और FSSAI अपना काम ढंग से करो। जनता ढंग से करने पर आ गई तो बहुत दिक्कत हो जाएगी1
- वन विभाग राजगढ़ (अलवर) के बड़े ही चौंकाने वाला विडियोज सोशल मीडिया को वायरल हो रहा था जी लेकिन हम तो इसकी पुष्टि नहीं करते हैं* एक वन्य जीव जरख को किसी शिकारी द्वारा शिकार कर मार दिया जाता है और सबंधित जिम्मेदार उच्चाधिकारी शिकारी से मोटी रिश्वत लेकर मामले को रफे dafe कर देना बताया जा रहा है जी इस वायरल विडियोज में ,,, लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं *इसकी पुष्टि तो अलवर वन विभाग के आला अधिकारी ही कर सकते हैं जी कि आखिरकार ये वन विभाग राजगढ़ (अलवर) का विडियोज कैसे हुआ है और क्यों हुआ है जी और आखिरकार शिकारी से वन विभाग के आला अधिकारी इस तरह से समझौता क्यों करते हैं यह विडियोज (अलवर के राजगढ़ रेंजर) केंद्रीय कैबिनेट वन मंत्री भूपेन्द्र जी यादव साहब के संसदीय क्षेत्र और राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय जी शर्मा के गृह जिले का बताया जा रहा है जी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं जी जबकि लोकेशन की GPS फोटो भी वायरल हो रही है।4
- लग,चौमूं-चंदवाजी NH-48 स्थित कुशलपुरा-बांसा टोल प्लाजा का है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, टोल बूथ पर आए दिन लड़ाई-झगड़े के मामले आते हैं सामने, सेना के जवान ने दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप, टोल फीस नहीं देने पर हुआ लड़ाई झगड़ा, कार में सवार महिलाओ ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, हंगामे के कारण स्टेट हाईवे पर लगा लंबा जाम, महिलाओं ने टोल कर्मी का भागकर किया पीछा, लेकिन मौका देखकर टोलकर्मी हो गया फरार, काफी देर तक टोल बूथ पर चलता रहा ड्रामा1
- वार्ड नं. 30 राजौली परचूनी की दुकान से चोरी का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना । लालसोट उपखंड के वार्ड नंबर 30 रजौली रोड स्थित गौरव किराना स्टोर पर सुबह 9:15 बजे एक युवक द्वारा पारले जी का रखा हुआ कार्टून चोरी करने का प्रयास किया गया। लेकिन दुकानदार की सजकता व जागरूकता के कारण युवक चोरी की घटना को अंजाम ने नहीं दे पाया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह जानकारी दुकान मालिक रामजीलाल गुप्ता द्वारा यह जानकारी दी गई ।1
- कोटपुतली-बहरोड़ जिले के अजीतपुरा कला निवासी -कुश्ती कोच धर्मवीर पहलवान ने प्रो रेसलिंग लीग के पंजाब रॉयल टीम के मालिक धर्मपाल राठी जी गुलदस्ता देखकर शिष्टाचार भेंट की। प्रो रेसलिंग लीग नोएडा इनडोर स्टेडियम में आयोजित हो रही है जो 3 फरवरी तक चलेगी प्रो रेसलिंग लीग चैंपियनशिप में पहले दिन पंजाब रॉयल टीम का शानदार प्रदर्शन रहा1
- दौसा दौसा विधायक दीनदयाल बेरवा ने जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से 'मनरेगा बचाओ संघर्ष' अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब और बेरोजगार मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। इस अभियान के तहत, विधायक बेरवा ने महेश्वरा खुर्द, महेश्वरा कला,जसोता, बिशनपुरा, काबलेश्वर, सैंथल बोरोदा,चोरडी सहित सैंथल उपखंड के कई गांवों में जनसंपर्क रैलियां निकालीं और ग्राम सभाएं आयोजित कीं। उन्होंने भाजपा सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए हमला बोला। इसे कांग्रेस की एक बड़ी राजनीतिक तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी ने सांसद, विधायक और पूर्व मंत्रियों को सीधे गांवों में उतारकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति बनाई है। दौसा जिले की सभी विधानसभाओं में एक साथ यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य दौसा को मनरेगा बचाओ आंदोलन का एक मजबूत केंद्र बनाना है। आने वाले दिनों में बड़े जनसमर्थन जुटाकर सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी है। विधायक ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण मनरेगा कमजोर हो रही है। जिला कांग्रेस कमेटी इस 'मनरेगा बचाओ संघर्ष' के माध्यम से सीधे गांव-गांव जाकर जनता से जुड़ेगी। इस अभियान के तहत, सांसद, विधायकों और पूर्व मंत्रियों को विधानसभावार जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसका लक्ष्य पंचायत चुनावों में जीत हासिल करने के लिए मनरेगा मजदूरों, छोटे किसानों और ग्रामीण बेरोजगारों को एकजुट करना है। यह वर्ग सरपंच से लेकर जिला परिषद सदस्य तक के चुनाव परिणामों को प्रभावित करता है। कांग्रेस ने मनरेगा को एक प्रमुख मुद्दा बनाकर घर-घर पहुंचने और गांव-गांव में अपने संगठन को मजबूत करने की योजना बनाई है। 'मनरेगा बचाओ संघर्ष' को पंचायत राज चुनावों के लिए कांग्रेस की सियासी तैयारी का बिगुल माना जा रहा है। अभियान के दौरान, ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत कम मजदूरी भुगतान, जॉब कार्ड संबंधी समस्याओं और काम के कम दिनों को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। विधायक ने इन मुद्दों को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान दोसा विधायक दीनदयाल बेरवा ,प्रधान प्रहलाद नारायण मीणा, लवाण प्रधान बिना बेरवा, सैंथल मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह राजावत, प्रभु नारायण मीणा, दोसा महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई नेता एवं ग्रामीण मौजूद रहे2
- मैच से पहले पहुंचे महाकाल के दर्शन के लिए क्रिकेटर विराट कोहली और कुलदीप1