Shuru
Apke Nagar Ki App…
#गंगापुरसिटी मैं शिवपुरीB एवं सलौदा रोड की हालत खस्ता आम जन परेशान स्थानीय लोगों को हो रही है परेशानी
Anil Kumar journalist
#गंगापुरसिटी मैं शिवपुरीB एवं सलौदा रोड की हालत खस्ता आम जन परेशान स्थानीय लोगों को हो रही है परेशानी
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवसिटी सेंटर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश👏1 hr ago
More news from Sawai Madhopur and nearby areas
- #गंगापुरसिटी मैं शिवपुरीB एवं सलौदा रोड की हालत खस्ता आम जन परेशान स्थानीय लोगों को हो रही है परेशानी1
- *जिले की शांति समन्वय समिति वं clg सदस्यौ की हुई बैठक* शनिवार सुबह करौली कलेक्ट्री परिसर में कलेक्टर नीलाभ सक्सेना SP लोकेश सोनवाल निर्देश अनुसार हुईं बैठक इस दौरान ADM परिडबाल dysp करौली अनुज शुभम dysp मुनेश कुमार मीना SDM प्रेमराज मीना करौली CIआध्यात्मिक गौतम सहित समस्त प्रशासन अधिकारी, जनप्रतिनिधि गणवं करौली जिला के समन्वय समिति सदस्य व करौली के clg सदस्य पुरुष-महिलाऔ के साथ पुलिस महिला सुरक्षा सखी संयौजिका जिला समन्वय समिति सदस्य व जिला अध्यक्ष लज्जा रानी अग्रवाल, संगीता स्वामी, मोहन सिनेमा, आदि लोग शामिल हुए मीटिंग में लज्जा रानी अग्रवाल व मोहन सिनेमा ने प्रशासन को हिंडौन सिटी के बारे में अवगत कराया मोटरसाइकिल पार्किंग स्थल नहीं होने से बजार में दुकानों के आगे मोटरसाइकिल खड़ी रहने से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही महिलाओं को मार्केट में शौचालय नहीं होने से-महिलाऐं परेशान रहती हैं। इनका सबसे बड़ा समाधान हिंडौन सिटी की सिटी डिस्पेंसरी के सामने- तांगा स्टैंड जो की नगर परिषद के अधीन में है। इस जगह पर मोटरसाइकिल पार्किंग स्थल मंजूर किया जावे। साथ ही इसी जगह पर- शौचालय चालू किया जावे। जिससे कि मार्केट में दुकानों के आगे मोटरसाइकिल खड़ी नहीं हो सकेंगी। हिंडौन सिटी में आवारा गोवंश,व बंदरों कुत्तों का आतंक फैला हुआ है। इनको रोकने का प्रयास किया जावे।3
- रीट मेंस परीक्षा: निशुल्क रोडवेज सुविधा बनी छात्रों की परेशानी का कारण, हिंडौन बस स्टैंड पर हालात बिगड़े संवाददाता: हनीस शेख, कुतकपुर हिंडौन। रीट मेंस परीक्षा को लेकर राज्य सरकार द्वारा परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई थी, ताकि दूर-दराज़ से आने वाले छात्र बिना किसी परेशानी के अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें। लेकिन हिंडौन शहर में यह व्यवस्था कई परीक्षार्थियों के लिए राहत के बजाय परेशानी का कारण बनती नजर आई। रीट मेंस की परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं को हिंडौन बस स्टैंड पर घंटों तक बसों का इंतजार करना पड़ा। स्थिति यह रही कि बस स्टैंड पर टिकट विंडो करीब ढाई घंटे तक बंद रही, जिससे छात्रों के साथ-साथ आम यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बसों की उपलब्धता नहीं होने के कारण कई परीक्षार्थियों को मजबूरी में निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा। छात्रों का कहना है कि निजी वाहन चालक इस मौके पर मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। रोडवेज बसों के अभाव में जयपुर सहित अन्य परीक्षा केंद्रों की ओर जाने वाले परीक्षार्थी बस स्टैंड पर परेशान होते नजर आए। खासकर हिंडौन क्षेत्र के बझेडा, कांचरौली, कटकड़, टोडूपुरा, सिंघान, झारेड़ा सहित आसपास के गांवों से आए छात्र-छात्राओं को समय पर साधन नहीं मिलने से तनावपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड पर मौजूद कई छात्रों ने बताया कि परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर इस तरह की अव्यवस्था से मानसिक दबाव बढ़ जाता है और परीक्षा पर भी इसका असर पड़ सकता है। छात्रों ने मांग की कि परीक्षा के दिनों में रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाई जाए और टिकट काउंटर समय पर संचालित किए जाएं, ताकि भविष्य में किसी भी परीक्षार्थी को इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। फिलहाल, रीट मेंस परीक्षा के दौरान हिंडौन बस स्टैंड पर रोडवेज व्यवस्था को लेकर छात्रों में नाराजगी देखने को मिल रही है और प्रशासन से जल्द सुधार की उम्मीद की जा रही है।1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- वार्ड नं. 30 राजौली परचूनी की दुकान से चोरी का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना । लालसोट उपखंड के वार्ड नंबर 30 रजौली रोड स्थित गौरव किराना स्टोर पर सुबह 9:15 बजे एक युवक द्वारा पारले जी का रखा हुआ कार्टून चोरी करने का प्रयास किया गया। लेकिन दुकानदार की सजकता व जागरूकता के कारण युवक चोरी की घटना को अंजाम ने नहीं दे पाया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह जानकारी दुकान मालिक रामजीलाल गुप्ता द्वारा यह जानकारी दी गई ।1
- 263 वां स्थापना दिवस को लेकर रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश जी को निमंत्रण2
- दौसा सैंथल उपखंड मुख्यालय के बिशनपुरा रोड के समीप 1 ईकको वैन में आग लग गई जिसमें आग लगने से गाडी में रखे 54000 रुपये नगदी एवं गाड़ी जल गई| जानकारी अनुसार जय राम गोस्वामी अपनी वैन गाड़ी से कपड़े खरीदने के लिए सैंथल आ रहे थे जिसमें अचानक आग लगने से ड्राईवर अपनी जान बचाकर भाग निकला एवं हल्ला होने पर आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए | ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर एएसआई उमराव सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे एवं आसपास इकट्ठी भीड़ को दूर हटाए और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची एवं आग पर काबू पाया2
- गंगापुरसिटी शनि देव मंदिर पर हुआ आयोजित पौष बड़ा वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल भगवान शनि देव को पोस्ट बड़े का भोग लगाकर वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ1