संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर संविधान पार्क में किया नमन। चित्तौड़गढ़, 06 दिसम्बर। संविधान निर्माता एवं महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 70वीं पुण्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) के अवसर पर सालवी महासभा द्वारा संविधान पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया। इस दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वतंत्र लेखक एवं प्रशासनिक अधिकारी ओजस्वी ने कहा कि “बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने अपने जीवन से अंधकार मिटाकर समाज को प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य किया। विषम परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने देश को एक सशक्त संविधान देकर सभी को गुलामी और अंधकार से बाहर निकालने में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। जो भी व्यक्ति उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलता है, वह अपने जीवन को सफल बनाता है।” संविधान पार्क तक जाने वाली सड़कों की खराब स्थिति पर उपस्थित पदाधिकारियों ने नगर परिषद् एवं जिला प्रशासन से सड़कों का शीघ्र सुधार करवाने की मांग की। इस अवसर पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिलाध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी, सालवी महासभा प्रदेश सचिव हंसराज सालवी, प्रदेश प्रवक्ता रतनलाल सालवी, जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सालवी, संरक्षक दिनेश सालवी, अंबेडकर विचार मंच के मांगीलाल खोईवाल, रविंद्र बैरवा, सालवी महासभा सभाध्यक्ष, सरपंच गोवर्धनलाल सालवी, संयोजक रतनलाल सालवी पाटनिया, रोशनलाल सालवी सुवानिया, कोषाध्यक्ष प्रहलाद सालवी, किशोर सालवी, दिलखुश खटीक, लाड़ सालवी सहित अनेक पदाधिकारी एवं नागरिकों ने श्रमदान कर बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर संविधान पार्क में किया नमन। चित्तौड़गढ़, 06 दिसम्बर। संविधान निर्माता एवं महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 70वीं पुण्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) के अवसर पर सालवी महासभा द्वारा संविधान पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया। इस दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वतंत्र लेखक एवं प्रशासनिक अधिकारी ओजस्वी ने कहा कि “बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने अपने जीवन से अंधकार मिटाकर समाज को प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य किया। विषम परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने देश को एक सशक्त संविधान देकर सभी को गुलामी और अंधकार से बाहर निकालने में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। जो भी व्यक्ति उनके दिखाए
हुए मार्ग पर चलता है, वह अपने जीवन को सफल बनाता है।” संविधान पार्क तक जाने वाली सड़कों की खराब स्थिति पर उपस्थित पदाधिकारियों ने नगर परिषद् एवं जिला प्रशासन से सड़कों का शीघ्र सुधार करवाने की मांग की। इस अवसर पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिलाध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी, सालवी महासभा प्रदेश सचिव हंसराज सालवी, प्रदेश प्रवक्ता रतनलाल सालवी, जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सालवी, संरक्षक दिनेश सालवी, अंबेडकर विचार मंच के मांगीलाल खोईवाल, रविंद्र बैरवा, सालवी महासभा सभाध्यक्ष, सरपंच गोवर्धनलाल सालवी, संयोजक रतनलाल सालवी पाटनिया, रोशनलाल सालवी सुवानिया, कोषाध्यक्ष प्रहलाद सालवी, किशोर सालवी, दिलखुश खटीक, लाड़ सालवी सहित अनेक पदाधिकारी एवं नागरिकों ने श्रमदान कर बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।
- श्री राम जय राम जय जय राम श्री सीतारामाय नमः श्री राम भक्त हनुमानजी महाराज जी आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ शिवाय नमः1
- मतदाता मैपिंग में जिला राज्य के शीर्ष जिलों में सम्मिलित होने पर जिला कलक्टर ने जताई प्रसन्नता।1
- *🌟 देश के संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न, परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी 🌟* _69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन 🙏_ ⚖️ न्याय, समानता और मानवता के मार्गदर्शक 🌱 समाज के हर वर्ग—गरीब, महिला, युवा, किसान और श्रमिक—के लिए प्रेरणा *💙 जय भीम!* *📜 जय संविधान!*2
- चारभुजा नाथ की जय हो संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- Suraj gaon Panchayat Asind tahsil1
- #IndiGoCrisis पिछले एक सप्ताह से देश के सभी एयरपोर्ट डेंजर जोन बने हुए हैं: हालत ये है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कई राजस्थानी डेंजर जोन में भटक रहे हैं, कई भूखे-प्यासे टारमैक में भटक रहे हैं:टॉयलेट तक नहीं करने दिया जा रहा: बोल रहे हैं कि टॉयलेट जाना है तो सामने वाली फ्लाइट में चले जाओ: -दैनिक भास्कर के हवाले से राजस्थान के यात्रियों की पीड़ा...1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ और पब्लिक एप का ताजा अपडेट। मुख्यमंत्री भजनलाल ने आज गंगानगर में मां गंगा की चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। और वहां की जनता की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी थे। उन्होंने अपने भाषण में 100 साल पहले मुझे तुमसे प्यार था आज भी है। और कल भी रहेगा का गाना सुनाया। उन्होंने गंगा सिंह जी के विकास की यात्रा का भी जिक्र किया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अब नहीं सह सकेंगी राजस्थान में अपनी ही सरकार में दुर्गति। संन्यास लेने या हॉर्स ट्रेडिंग करने का मन बना चुकी है। वसुंधरा राजे। वरिष्ठ पत्रकार नीरज गुप्ता का जन्मदिन आज बहुत धूमधाम से मनाया सैकड़ो लोगों ने और पत्रकारो ने उन्हें बधाई दी।1
- श्री लक्ष्मी नाथ भगवान शिव शंकर जी गोविन्द सांवरिया सेठ जी आपकी जय हो जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1