Shuru
Apke Nagar Ki App…
मतदाता मैपिंग में जिला राज्य के शीर्ष जिलों में सम्मिलित होने पर जिला कलक्टर ने जताई प्रसन्नता।
Alert Nation News
मतदाता मैपिंग में जिला राज्य के शीर्ष जिलों में सम्मिलित होने पर जिला कलक्टर ने जताई प्रसन्नता।
More news from Kota and nearby areas
- #IndiGoCrisis #anarchy #monopoly #Corruption सरकार की गलत नीतियों की आंच अब गरीबों, मजदूरों और किसानों से होते हुए अमीर तबके तक भी जा पहुंची है: भुवनेश्वर से हुबली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट कैंसल होने के बाद ये नवविवाहित जोड़ा अपनी शादी के रिसेप्शन में नहीं पहुंच सका: मेहमानों ने LED स्क्रीन पर ही इनको आशीर्वाद दिया...1
- मोड़क स्टेशन से मोड़क गांव आते समय चाइनीज़ मांझे की चपेट में आने से युवक की गर्दन पर लगा गहरा कट, लोगो ने अस्पताल पहुँचाया रामगंजमंडी के मोड़क स्टेशन से मोड़क गांव की तरफ़ आने वाले मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा टल गया। बुद्धखान निवासी एक युवक अचानक चाइनीज़ मांझे की चपेट में आ गया, जिससे उसकी गर्दन पर गहरा कट लग गया। हादसा इतना अचानक हुआ कि युवक बाइक से नीचे गिरते-गिरते बचा। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवक को मोड़क अस्पताल पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चों द्वारा पतंग उड़ाई जा रही थी, उसी दौरान मांझे का धागा सड़क पर नीचे लटक गया और युवक उसकी चपेट में आ गया। लोगों ने बताया कि यह हादसा सिर्फ़ लापरवाही नहीं, बल्कि प्रशासन की ढीली निगरानी का परिणाम है। स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि प्रतिबंधित होने के बावजूद मोड़क और आसपास की दुकानों पर चाइनीज़ मांझा बेचा जा रहा है। कई बार शिकायतों के बावजूद ठोस कार्रवाई न होने से ऐसे हादसों का खतरा बढ़ता जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से सख़्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि समय रहते जागरूकता और निगरानी नहीं बढ़ाई गई तो बड़ी दुर्घटनाएँ होना तय है।1
- *सालमगढ़* राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामझड़ा में समाजसेवी अशोक मईडा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। वितरण के साथ ही मईडा ने अपना जन्मदिन भी विद्यालय के बच्चों के साथ ही रहकर मनाया ,जहां बड़ी संख्या में बच्चे तथा ग्रामीण उपस्थित रहे। समाजसेवी अशोक ने बच्चों को अपने हाथों से स्वेटर पहनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद करना ही उनके जन्मदिन को सार्थक बनाता है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने समाजसेवी के इस सेवा भाव की सराहना की। स्थानीय लोगों ने बताया कि समाजसेवी मईडा समय–समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य और जरूरतमंदों की सहायता के लिए विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। अंत में अशोक मईडा ने सभी का आभार जताया और कहा कि आगे भी इसी तरह समाज की सेवा करते रहने का प्रयास जारी रहेगा। और साथ ही अन्य समाजजनों को जन्मदिन तथा अन्य मौकों पर अनावश्यक खर्चों से हटकर अच्छे कार्यों के साथ मनाने का संदेश दिया।1
- वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान—फिटनेस हेल्थ एजुकेशन सोसाइटी व रिटायर्ड रेलवे फेडरेशन का गरिमामय समारोह1
- new system #coaching #coach #motivation #training #fitness #mindset #lifecoach #leadership #business #love #success #lifecoaching #inspiration #personaltrainer #o #mindfulness #lifestyle #gym #workout #entrepreneur #sport #goals #amor #a #mentalhealth #health #coachinglife #n #life #wellness1
- Post by भगाराम देवासी1
- श्री लक्ष्मी नाथ भगवान शिव शंकर जी वासक राज महाराज गोविन्द सांवरिया सेठ जी आपकी जय हो जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1
- #crisis #indigo इंडिगो एयरलाइंस की हर 10 में से 9 फलाइट्स या तो रद्द हैं या देरी से उड़ रही हैं, बहुत जल्द ये भी गोदी सेठ की गोद में जाने वाली है...1
- चेचट लोकसभा अध्यक्ष के जन्मदिन पर चेचट क्षेत्र में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 201 यूनिट रक्त एकत्रित हुआं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन के अवसर पर चेचट सीएचसी पर भाजपा मंडल की ओर से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं व सामाजिक संगठनों की ओर से लगाए गए इस शिविर में युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। चिकित्सा विभाग झालावाड़ से आयें डाक्टर रर्ईस खान व चेचट डॉक्टर रामप्रसाद बनासिया की देखरेख में सुरक्षित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया आयोजनकर्ताओं ने भाजपा मंडल प्रतिनिधि गोरी शकर महात्मा व मंडल अध्यक्ष हंसराज रायका बताया कि ओम बिरला के जन्मदिन पर सेवा भावना के रूप में हर वर्ष ऐसे शिविर आयोजित किए गए गुरुवार को चेचट में आयोजित शिविर में 201 यूनिट एकत्रित हुआ ब्लड झालावाड़ चिकित्सालय में जरूरतमंद मरीज़ के काम आयेगा। शिविर में ओम बिरला के निजी सहायक जिवेन्द्र जैन उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, प्रधान ओम कलावती फ़ौजी, उपप्रधान स्वाति मीणा, नितिन शर्मा, पूर्व प्रधान दिनेश भंडारी,प्रहलाद मीणा,भगवत सिंह, सरपंच दुर्गेश चोपदार,भरत गोयल,राकेश गुप्ता,राज प्रतात सिंह, हेमलता मेहरा,गूडड शर्मा, राजकुमार कुमावत,निर्मल धाकड़, हेमराज बडानिया आदि के द्वारा ब्लड डोनेट करने वालों का हौसला अफजाई किया। मंडल प्रतिनिधि गोरी शकर महात्मा व मंडल अध्यक्ष हंसराज रायका ने सभी रक्त दान करने वालों का आभार व्यक्त किया।2