Shuru
Apke Nagar Ki App…
मौदहा नगर में इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासों की दसवीं मोहर्रम को हुई शहादत के 40 दिन बाद मनाए जाने वाले चेहल्लुम में कस्बे में ताजिया निकले गए जिसमें अकीदत मंदों का जन् सैलाब उमड़ पाड़ा जबकि अगले दिन करीब 3 बजे पूर्ण ताजिया निकाले जाएंगे ताजिया जुलूस में सुरक्षा के मध्य नजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था जबकि कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकार विनीता पहला और उप जिला अधिकारी कर्मवीर सिंह जुलूस के साथ चलकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे
ISLAM
मौदहा नगर में इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासों की दसवीं मोहर्रम को हुई शहादत के 40 दिन बाद मनाए जाने वाले चेहल्लुम में कस्बे में ताजिया निकले गए जिसमें अकीदत मंदों का जन् सैलाब उमड़ पाड़ा जबकि अगले दिन करीब 3 बजे पूर्ण ताजिया निकाले जाएंगे ताजिया जुलूस में सुरक्षा के मध्य नजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था जबकि कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकार विनीता पहला और उप जिला अधिकारी कर्मवीर सिंह जुलूस के साथ चलकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे
More news from Hamirpur and nearby areas
- रास्ता बनवाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी से लगाई गुहार मौदहा नगर के मोहम्मद हनीफ शहेत लगभग आधा दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि उनके प्लांट और मकान मकरम में है जहां पर लगभग 200 से 300 मी कच्चा रास्ता है जिसमें निकलना मुश्किल है इस बारे में कई बार शिकायत की गई है लेकिन रास्ता नहीं बना है सभी ने मांग की है कि यदि सीसी रोड ना बन सके तो खदान जाए या रोड डलवा कर रास्ता चलने लायक बनवा दे इस दौरान अबरार निजामी मोहम्मद वसीम पर वेस्ट पेंटर लाला यार मोहम्मद सहित अन्य लोग मौजूद रहे1
- बाँदा-* पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा व्यक्ति की गैर-इरादतन हत्या वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 21.12.2025 को थाना तिन्दवारी क्षेत्र के ग्राम मिरगहनी में दो पक्षों द्वारा दारू पीने के दौरान आपसी विवाद में दुर्विजय पुत्र चुन्नु को ईंट से मारकर कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर पर थाना तिन्दवारी में अभियोग पंजीकृत किया गया था । इसी क्रम में आज दिनांक 24.12.2025 को थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा अभियुक्त को गजनी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट को बरामद किया गया । *बरामदगी-* ▪️01 अदद् ईंट (घटना में प्रयुक्त) *गिरफ्तार अभियुक्त-* 1. दीपू उर्फ पुत्र योगेन्द्र निवासी मिरगहनी थाना तिन्दवारी जनपद बांदा ।1
- भारत में लड़कियों के लिए अक्सर कहा जाता है कि वो "पराया धन" होती हैं क्योंकि वो शादी के बाद पिता का घर छोड़कर पति के घर चली जाती हैं. इसलिए ऐसा माना जाता है कि पिता की संपत्ति पर उनका अधिकार नहीं होता है. लेकिन क्या वास्तव में बेटियों का अपने पिता की संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं होता है या शादी के बाद वो अपने पिता की प्रॉपर्टी पर अपना अधिकार खो देती हैं? अगर आप इसका जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि भारत सरकार ने 1956 में हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम पारित किया था. यह अधिनियम भारत में संपत्ति के विभाजन से संबंधित था. इस कानून के तहत हिंदुओं, बौद्धों, जैनियों और सिखों के बीच संपत्ति के बंटवारे, उत्तराधिकार और विरासत से संबंधित कानून तय किए गए हैं.1
- #नगरपालिका पर धांधली का आरोप#उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर लगाई न्याय की गुहार@ #nagarpalika #gsp1
- कोंच तहसील कार्यालय में महिला बीएलओ की तबीयत बिगड़ी आनन-फानन में नायब तहसीलदार की गाड़ी से अस्पताल में कराया गया भर्ती एसआईआर से जुड़े कार्य के लिए तहसील पहुंची थी बीएलओ तहसील कर्मचारियों में मचा हड़कंपदो कर्मचारियों पर अधिक काम कराने का आरोप इससे पहले भी तहसील कार्यालय में बिगड़ चुकी है बीएलओ की तबीयत कोंच तहसील कार्यालय का मामला2
- बांदा जिला का रहने वाला आदमी जहां कहीं भी दिखाई थी मेरे अवश्य कॉल करें यह रहा मेरा नंबर 7379720926 प्लीज भाई कॉल कर देना1
- महोबा जिला में खाद के तंगी के लेकर किसान परेशान हो रहे हैं लेकिन एक तरफ डॉलर जो है वह 270 की बोरी ओवर रेट में बेच रहे हैं जो 480 की बताई जा रही है जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी सद कर बैठे हुए हैं इन पर एक्शन क्यों नहीं हो पा रहा है1
- कालपी में आमने-सामने से आ रही दो बाइकों की भीषण टक्कर से मचा हड़कंप खानका शरीफ पेट्रोल पंप के पास टकराईं तेज रफ्तार बाइक्स मुन्ना फुल पावर चौराहा व आलमपुर चौराहे की ओर से आ रही थीं दोनों बाइक टक्कर में बाइक सवार दीनदयाल (55) गंभीर रूप से घायल राहगीरों ने दिखाई मानवता, घायल को तुरंत सीएचसी कालपी पहुंचाया हादसे के बाद मौके पर जुटी भारी भीड़, कुछ देर अफरा-तफरी पुलिस जांच में जुटी, तेज रफ्तार को बताया जा रहा हादसे की वजह1