मल्हेंडी गांव की गौहर गली में गंदगी का अंबार, लोगों की सेहत पर खतरा मल्हेंडी (तहसील शामली, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश – 247776): गांव मल्हेंडी की गौहर गली, जो कलेसर के गन्ने के खेतों के पास स्थित है, इन दिनों गंभीर स्वच्छता संकट से जूझ रही है। सड़क किनारे लंबे समय से प्लास्टिक कचरा, घरेलू अपशिष्ट, सूखे पत्ते तथा गाय-भैंसों का गोबर मिला कीचड़ जमा है, जिससे आम लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। स्थल पर साफ देखा जा सकता है कि सड़क के दोनों ओर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। यहां से गुजरने वाले ट्रैक्टर, बाइक और पैदल राहगीरों के कारण हर समय धूल के गुबार उड़ते रहते हैं। इस धूल के साथ उठने वाली तेज दुर्गंध लोगों के लिए बेहद परेशान करने वाली है, जो विशेष रूप से हृदय रोगियों और सांस की समस्या वाले लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते से बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और किसान रोजाना गुजरते हैं, लेकिन गंदगी और बदबू के कारण सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है। बारिश के मौसम में यही मार्ग फिसलन भरा कीचड़ बन जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा नियमित सफाई नहीं कराई जा रही, जिससे यह गली धीरे-धीरे खुले कूड़ाघर में तब्दील हो गई है। सड़क पर फैला प्लास्टिक कचरा प्रशासनिक लापरवाही को साफ दर्शाता है। जल्द से जल्द सड़क की सफाई कराई जाए, कचरे को हटाया जाए और सार्वजनिक मार्गों पर कूड़ा फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो गांव में बीमारियों के फैलने और स्वास्थ्य संकट के हालात बन सकते हैं।
मल्हेंडी गांव की गौहर गली में गंदगी का अंबार, लोगों की सेहत पर खतरा मल्हेंडी (तहसील शामली, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश – 247776): गांव मल्हेंडी की गौहर गली, जो कलेसर के गन्ने के खेतों के पास स्थित है, इन दिनों गंभीर स्वच्छता संकट से जूझ रही है। सड़क किनारे लंबे समय से प्लास्टिक कचरा, घरेलू अपशिष्ट, सूखे पत्ते तथा गाय-भैंसों का गोबर मिला कीचड़ जमा है, जिससे आम लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। स्थल पर साफ देखा जा सकता है कि सड़क के दोनों ओर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। यहां से गुजरने वाले ट्रैक्टर, बाइक और पैदल राहगीरों के कारण हर समय धूल के गुबार उड़ते रहते हैं। इस धूल के साथ उठने वाली तेज दुर्गंध लोगों के लिए बेहद परेशान करने वाली है, जो विशेष रूप से हृदय रोगियों और सांस की समस्या वाले लोगों
के लिए खतरनाक साबित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते से बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और किसान रोजाना गुजरते हैं, लेकिन गंदगी और बदबू के कारण सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है। बारिश के मौसम में यही मार्ग फिसलन भरा कीचड़ बन जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा नियमित सफाई नहीं कराई जा रही, जिससे यह गली धीरे-धीरे खुले कूड़ाघर में तब्दील हो गई है। सड़क पर फैला प्लास्टिक कचरा प्रशासनिक लापरवाही को साफ दर्शाता है। जल्द से जल्द सड़क की सफाई कराई जाए, कचरे को हटाया जाए और सार्वजनिक मार्गों पर कूड़ा फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो गांव में बीमारियों के फैलने और स्वास्थ्य संकट के हालात बन सकते हैं।
- LawPowerAnkitशामली, शामली, उत्तर प्रदेश😤1 day ago
- YG किंग गैंग का सरगना गिरफ्तार इंस्टाग्राम पर चलाते थे अवैध हथियारों का कारोबार1
- gym come to❤️😎♥️1
- थानाभवन पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने बलेनो कार से लाखों की कीमत का अवैध गांजा बरामद कर तस्कर कों भेजा जेल - लाखों की कीमत का 60 किलो से अधिक का गांजा बरामद - सहारनपुर से सोनीपत डिलीवरी को ले जाया जा रहा था गांजा बाइट - जितेन्द्र सिंह (सीओ थानाभवन )1
- रतनपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही वंचित बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार मुजफ्फरनगर की रतनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और शातिर चोर लुटेरे हसन नगला रियावली के साथ पुलिस की मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से शातिर लुटेरा हुआ घायल, शातिर बदमाश पर जनपद के विभिन्न स्थानों में लूट चोरी के एक दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज।।1
- मुज़फ्फरनगर! स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय (सरकारी अस्पताल) के बाहर एंट्री मार्ग के सौंदर्यीकरण कार्य को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। लंबे समय से लंबित पड़े इस कार्य को लेकर मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब शासन के निर्देशों के बाद सौंदर्यीकरण का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार पर अव्यवस्था, जाम और अवैध पार्किंग जैसी समस्याएं लगातार बनी हुई थीं। सौंदर्यीकरण कार्य के पूर्ण होने के बाद न सिर्फ अस्पताल की बाहरी छवि बेहतर होगी, बल्कि मरीजों, एंबुलेंस और आम नागरिकों की आवाजाही भी सुगम हो सकेगी। स्थानीय लोगों और अस्पताल आने वाले मरीजों ने इस पहल को राहतभरी बताते हुए शासन और प्रशासन के निर्णय का स्वागत किया है। उम्मीद की जा रही है कि कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा होगा और वर्षों से चली आ रही अव्यवस्थाओं से स्थायी निजात मिलेगी।1
- बड़ौत:- बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के पठानकोट मोहल्ले में मकान का लेंटर गिरने से युवक की मौत, दो पशु भी मरे, दो अन्य लोग घायल। #viralvideo #upnews #uppolice #baghpat #breakingnews1
- सड़क घोटाला प्रकरण में आरटीआई कार्यकर्ता सुमित मलिक की बड़ी जीत। सिंचाई विभाग ने नए सिरे से तारकोल की सड़क बनाने का काम किया शुरु।1
- बहन घबराना नहीं है तेरे लाखों भाई हैं कपसाड़ पीड़िता के बरामद होने पर भाई की भावुक अपील1