24 वर्षीय युवक बिन बताएं घर से हुआ लापता परिजनों ने चकरभाठा थाना में दर्ज कराई गुमशुदा की रिपोर्ट आज मंगलवार की रात 9.30 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में रहने वाले गुम युवक के पिता ने आज दिनांक 1.04.2025 की शाम 6.32 बजे थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर अपने छोटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके छोटे लड़के की उम्र 24 वर्ष है जो दिनांक 28.03. 2025 की दोपहर 12.00 के करीब घर से बिन बताएं कहीं चला गया है जिसकी आज दिनांक तक आसपास रिश्तेदारों के यहां पता तलाश किया गया लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है जिसका हुलिया 5 फीट 2 इंच रंग गोरा चेहरा लंबा बाल काला शारीरिक स्थिति सामान्य छत्तीसगढ़ी हिंदी भाषा बोलता है जो अपना मोबाइल भी रखा है हरा रंग का शर्ट पहना है सूचक की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 22/ 2025 कायम कर पता साजी में लिया गया एवं गुम इंसान कायम कर सूचना जरिए R/m सर्व थाना चौकी प्रभारी डीसीआरबी को भेजा गया है एवं चकरभाटा पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है
24 वर्षीय युवक बिन बताएं घर से हुआ लापता परिजनों ने चकरभाठा थाना में दर्ज कराई गुमशुदा की रिपोर्ट आज मंगलवार की रात 9.30 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में रहने वाले गुम युवक के पिता ने आज दिनांक 1.04.2025 की शाम 6.32 बजे थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर अपने छोटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके छोटे लड़के की उम्र 24 वर्ष है जो दिनांक 28.03. 2025 की दोपहर 12.00 के करीब घर से बिन बताएं कहीं चला गया है जिसकी आज दिनांक तक आसपास रिश्तेदारों के यहां पता तलाश किया गया लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है जिसका हुलिया 5 फीट 2 इंच रंग गोरा चेहरा लंबा बाल काला शारीरिक स्थिति सामान्य छत्तीसगढ़ी हिंदी भाषा बोलता है जो अपना मोबाइल भी रखा है हरा रंग का शर्ट पहना है सूचक की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 22/ 2025 कायम कर पता साजी में लिया गया एवं गुम इंसान कायम कर सूचना जरिए R/m सर्व थाना चौकी प्रभारी डीसीआरबी को भेजा गया है एवं चकरभाटा पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है
- ग्राम खम्हारडीह मेन रोड पर नहर किनारे आम जगह पर शराब का सेवन करने वाले के ऊपर बिल्हा पुलिस ने की कार्यवाही शनिवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम 7.30 बजे देहात पेट्रोलिंग के दौरान बिल्हा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खम्हारडीह मेन रोड नहर के पास आम जगह पर एक व्यक्ति बैठकर खुलेआम शराब का सेवन कर रहा था जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम घटना स्थल पहुंचे जहां जाने पर देखा गया की ग्राम पासीद निवासी ओमप्रकाश बंजारे पिता शेषनाथ बंजारे उम्र 19 वर्ष थाना बिल्हा घटना स्थल पर खुले आम शराब का सेवन करते मिला जिसके पास से पुलिस ने एक देसी प्लेन शराब 180 एम एल वाली कांच की सीसी में ढक्कन खुला हुआ जिसमें करीब 40 एम एल शराब बचा हुआ था एवं एक डिस्पोजल गिलास शराब गंध युक्त एवं एक पानी पाउच खुला हुआ मिला इसके बाद उसे थाना लाकर खुले आम शराब का सेवन करने पर रात 8:55 मिनट पर मामला क़ायमी कर 36 च आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर मुचलका का जमानत पर रिहा कर दिया गया1
- सरकारी नौकरी मिलते ही बदला पत्नी का रवैया, प्रताड़ना से परेशान पति ने की खुदकुशी #UPNews #Etawah #viralvideo #mohityadav #AtulSubhash #mentoo #JusticeIsDue #EveningNews #menmatters1
- अपोलो हॉस्पिटल के डॉ नरेंद्र विक्रम यादव एवं प्रबंधन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की मृत्यु के मामले में डॉक्टर नरेंद्र विक्रम यादव एवं प्रबंधन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज आवेदक डॉ प्रदीप शुक्ला पिता स्व पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला निवासी मुंगेली नाका बिलासपुर के द्वारा थाना सरकंडा में शिकायत प्रस्तुत किया गया था , कि आवेदक के पिता पंडित स्व राजेंद्र प्रसाद शुक्ला जो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक थे । जिनको सांस लेने में तकलीफ होने पर उपचार हेतु दिनांक 2 अगस्त 2006 को अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया था अपोलो अस्पताल बिलासपुर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव के द्वारा राजेंद्र प्रसाद शुक्ल का एंजियोग्राफी एवं एंजियोग्राफी किया गया था । ऑपरेशन के 2 घंटे के अंदर पंडित प्रसाद शुक्ला तबीयत बिगड़ने लगा ,जिन्हें आई सी यू में भर्ती कर दिया गया । डॉ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव एवं अपोलो प्रबंधन के द्वारा 18 दिनों तक पंडित स्व राजेंद्र शूक्ला को आई सी यू में भर्ती कर उपचार किया गया , किंतु उनकी मौत हो गई । उनके मौत के मामले में तत्कालीन समय में लीपा पोती की गई ,अपोलो प्रबंधन द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा से उनके उपचार में खर्च हुए 20 लाख रुपए प्राप्त किया गया है । समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव वर्तमान में डॉक्टर नरेंद्र जॉन केम के नाम पर मिशन हॉस्पिटल दमोह में हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में पदस्थ था ,जहां मरीजों के एंजियोप्लटी करने से के कारण कई मरीजों की मौत हुई है । मामले में जिला दमोह में अपराध पंजीबद हुआ है , डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव का कार्डियोलॉजिस्ट का डिग्री फर्जी पाया गया है ,डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को गिरफ्तार किया गया है । उपरोक्त शिकायत का जांच किया गया डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जॉन केम का डिग्री फर्जी पाया गया एवं इंडियन मेडिकल काउंसिल /छ ग मेडिकल काउंसिल में पंजीयन का दस्तावेज अभी तक नहीं मिला है । अपोलो प्रबंधन के द्वारा सम्यक जांच पड़ताल किए बिना डॉ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में बिलासपुर में पदस्थापना देकर पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के साथ-साथ अन्य कई हृदय संबंधी रोग संबंधी मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया । यह मामला चिकित्सकीय लापरवाही का नहीं है बल्कि अपराधिक मानव वध का मामला है । अतः मामले में डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव एवं अपोलो अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध अप. क्र .– 563/ 2025 , धारा – 420,465,466,468,471,304,34 आईपीसी के अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है ।1
- #उर्स #मुबारक हो सरकार 🥺💖 64 वॉ उर्स मुबारक 14 अप्रैल हज़रत बाबा कमली वाले 💫1
- Diarrhea Outbreak Bilaspur: वार्डों में डायरिया का प्रकोप, 100 से अधिक लोगों को उल्टी-दस्त। Breaking1
- हमारी लाइन बनी टैग लाइन 🆕जेनरेशन की! जिसने क्रांति लाई छत्तीसगढ़ में 🆕 फैशन की❤️ तिवारी🤳83369910191
- स्वच्छ एवं साफ तेलों द्वारा मशीनों से निर्मित नीरपुरी पानीपुरी?अब बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ में उपलब्ध1
- चकरभाठा पुलिस द्वारा ग्राम कया में सिविर लगाकर सुशासन तिहार के अंतर्गत लिए गए आवेदन। शनिवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर जिले के समस्त थाना एवं चौकियो छेत्र में सुशासन तिहार के अंतर्गत थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत में सिविल लगाकर सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए जा रहे हैं वैसे तो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर चलाए जाने वाले सुशासन तिहार कार्यक्रम हेतु दिनांक 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायत के शिविर में आवेदन लिए गए हैं लेकिन ऐसे ग्रामीण जो गांव के शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन जमा नहीं कर पाए थे उन्हें सुविधा दिलाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुलिस विभाग के माध्यम से भी सुशासन तिहार अंतर्गत 5 मई तक आवेदन लिए जा रहे हैं जिसे देखते हुए चकरभाठा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतो में अलग-अलग दिन गांव में मुनियादी करवा कर सिविर में आवेदन लिए जा रहे हैं इसी कड़ी में अब तक चकरभाठा पुलिस द्वारा ग्राम कड़ार सेवार सरवानी तेलसरा चिरचिरदा तेलसारा एवं शनिवार को ग्राम पंचायत भवन कया में सिविर लगाकर आवेदन लिए गए पुलिस द्वारा लगाए जा रहे इन सिविरो में भी अनेक प्रकार के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं जिन्हें उन विभागों को भेज दिया जा रहा है ताकि ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन का निराकरण हो सके एवं इन शिविरों में भी ग्रामीणों द्वारा आवास निर्माण, शौचालय निर्माण, पेंशन, सड़क नाली पानी बिजली शराब एवं नशीली चीज जो के अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगाने एवं गांव की कई छोटी मोटी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिए गए तो वहीं कई ग्राम पंचायत के जागरूक नागरिकों द्वारा गांव में अवैध शराब की बिक्री खुले आम गांजा का सेवन गांव में खुले आम गलौज आदि पर प्रतिबंध लगाने हेतु आवेदन दिए गए हैं कहा जाए तो ग्रामीणों को सरकार द्वारा एक मौका और दिया गया है कि वह अपने नाना प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दे सकते हैं एवं कया ग्राम पंचायत में मुख्य रूप से सड़क पानी और गांव में बिकने वाले अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने हेतु आवेदन प्राप्त हुए इस दौरान चकरभाठा थाना से ए एस आई राधे लाल ध्रु प्रधान आरक्षक अमर चंद्रा महिला आरक्षक प्रियंका सिंह गांव के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जन शिविर में उपस्थित रहे1