ग्राम खम्हारडीह मेन रोड पर नहर किनारे आम जगह पर शराब का सेवन करने वाले के ऊपर बिल्हा पुलिस ने की कार्यवाही शनिवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम 7.30 बजे देहात पेट्रोलिंग के दौरान बिल्हा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खम्हारडीह मेन रोड नहर के पास आम जगह पर एक व्यक्ति बैठकर खुलेआम शराब का सेवन कर रहा था जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम घटना स्थल पहुंचे जहां जाने पर देखा गया की ग्राम पासीद निवासी ओमप्रकाश बंजारे पिता शेषनाथ बंजारे उम्र 19 वर्ष थाना बिल्हा घटना स्थल पर खुले आम शराब का सेवन करते मिला जिसके पास से पुलिस ने एक देसी प्लेन शराब 180 एम एल वाली कांच की सीसी में ढक्कन खुला हुआ जिसमें करीब 40 एम एल शराब बचा हुआ था एवं एक डिस्पोजल गिलास शराब गंध युक्त एवं एक पानी पाउच खुला हुआ मिला इसके बाद उसे थाना लाकर खुले आम शराब का सेवन करने पर रात 8:55 मिनट पर मामला क़ायमी कर 36 च आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर मुचलका का जमानत पर रिहा कर दिया गया
ग्राम खम्हारडीह मेन रोड पर नहर किनारे आम जगह पर शराब का सेवन करने वाले के ऊपर बिल्हा पुलिस ने की कार्यवाही शनिवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम 7.30 बजे देहात पेट्रोलिंग के दौरान बिल्हा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खम्हारडीह मेन रोड नहर के पास आम जगह पर एक व्यक्ति बैठकर खुलेआम शराब का सेवन कर रहा था जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम घटना स्थल पहुंचे जहां जाने पर देखा गया की ग्राम पासीद निवासी ओमप्रकाश बंजारे पिता शेषनाथ बंजारे उम्र 19 वर्ष थाना बिल्हा घटना स्थल पर खुले आम शराब का सेवन करते मिला जिसके पास से पुलिस ने एक देसी प्लेन शराब 180 एम एल वाली कांच की सीसी में ढक्कन खुला हुआ जिसमें करीब 40 एम एल शराब बचा हुआ था एवं एक डिस्पोजल गिलास शराब गंध युक्त एवं एक पानी पाउच खुला हुआ मिला इसके बाद उसे थाना लाकर खुले आम शराब का सेवन करने पर रात 8:55 मिनट पर मामला क़ायमी कर 36 च आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर मुचलका का जमानत पर रिहा कर दिया गया
- कोपरा जलाशय में मछली मारने पर लगा प्रतिबंध शासन ने निर्देश किया जारी आज शुक्रवार की दोपहर 1:27 पर पी आर ओ द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार रामसर साइट घोषित होने के बाद कोपरा जलाशय में मछली मछली मारने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर मछलीपालन विभाग द्वारा इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं। मालूम हो कि राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्रीय सरकार द्वारा बिलासपुर शहर के नजदीक कोपरा जलाशय को एक माह पहले रामसर साइट घोषित किया गया है। बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पक्षियों का यह बसेरा है। बड़ा लुभावना दृश्य शीतकाल में यह तालाब बिखेरता है। मछलीपालन विभाग ने आसपास के ग्रामों में मछली मारने की मनाही संबंधी सूचना की मुनादी कराया है। प्रमुख रूप से इनमें सैदा , बेलमुंडी, कोपरा, सकरा, बूटेना, अमसेना, बहुतराई, पाड़ एवं सरसेनी के सरपंचों को भी इसकी सूचना से अवगत कराकर मछली मारने पर विभाग को सूचित करने कहा गया है। मछली मारते पकड़े जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।1
- चीन में नाली बनाने की रफ्तार ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। विशाल प्रीकास्ट कंक्रीट ब्लॉक्स, हाइड्रोलिक क्रेन और मॉड्यूलर तकनीक से सड़क के नीचे नालियां घंटों में तैयार हो जाती हैं। न देरी, न अव्यवस्था,बस सटीक योजना और तेज़ काम। यही वजह है कि चीन के शहर बाढ़ से सुरक्षित रहते हैं और विकास रुकता नहीं। #trending #viral #china #engineering #infrastructure #technology #civilengineering #reels1
- ग्राम गोरखपुर हखाडा1
- भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा जिला जांजगीर चांपा के ग्राम परसाही बाना में नशा मुक्ति रैली गांव हर मोहल्ले से होकर गुजरी जिसमें सेकंड लोग देखने के लिए मद पड़े और नशा मुक्ति के लिए लोगों को प्रेरित किया गया जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रदेश स्तर के महासचिव सुग्रीता पवार एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अध्यक्ष रोहित कुमार पटेल उपस्थित रहे1
- status pasand hai to share aur like jarur kar lena aur bhi status chahie hamare Instagram ID@Suraj Sagar 2351
- Post by Rani Kasyap1
- Post by Aman Prakash1
- मेन रोड बिल्हा में धान मंडी के पास पैदल चल रहे लड़कियों को पीछे से स्कूटी चालक ने मारी टक्कर बिल्हा थाना में मामला दर्ज शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया श्रीमती राजेश्वरी जांगडे पति हरिलाल जांगडे उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नं 09 बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग. गुरुवार की रात 8:00 बजे के करीब थाना बिल्हा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण - मैं बिल्हा वार्ड नं 09 का रहने वाली हूं घरेलू काम करती हूं कि आज दिनांक 01.01.2026 के शाम करीबन 04.30 बजे मै अपनी बेटी प्रियांशी जांगडे, आंचल जांगडे हमारे घर मेहमान आये अनन्या व मोहल्ला के संजना लहरे, शारदा लहरे लोगो के साथ पैदल बिल्हा अटल बिहारी बाजपेयी गार्डन मे घुमने के लिए निकले थे, घुमने के बाद वापस घर आते समय शाम करीबन 05.30 बजे बिल्हा धान मण्डी के पास पहुचे थे कि पीछे आ रहा स्कूटी हीरो ड्यूट क्रमांक CG 11 AJ 9752 का चालक अपनी वाहन स्कूटी को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मेरी बेटी प्रियांशी जांगडे, आंचल जांगडे ,अनन्या को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे वे तीनो जमीन पर गिर गये, गिरने से प्रियांशी जांगडे के दाये पैर, आंचल जांगडे के चेहरा में, अनन्या के सिर मे चोंट लगा है। जिसे बिल्हा अस्पताल ले गए हैं। जहां तीनो का ईलाज चल रहा है घटना को संजना लहरे, शारदा लहरे, रूखमणी लहरे घटना को देखे सुने है। बाद थाना रिपोर्ट करने आई हॅू रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही किया जाए प्रार्थिया की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 281,125 ए भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1