Shuru
Apke Nagar Ki App…
चीन में नाली बनाने की रफ्तार ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। विशाल प्रीकास्ट कंक्रीट ब्लॉक्स, हाइड्रोलिक क्रेन और मॉड्यूलर तकनीक से सड़क के नीचे नालियां घंटों में तैयार हो जाती हैं। न देरी, न अव्यवस्था,बस सटीक योजना और तेज़ काम। यही वजह है कि चीन के शहर बाढ़ से सुरक्षित रहते हैं और विकास रुकता नहीं। #trending #viral #china #engineering #infrastructure #technology #civilengineering #reels
द संक्षेप
चीन में नाली बनाने की रफ्तार ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। विशाल प्रीकास्ट कंक्रीट ब्लॉक्स, हाइड्रोलिक क्रेन और मॉड्यूलर तकनीक से सड़क के नीचे नालियां घंटों में तैयार हो जाती हैं। न देरी, न अव्यवस्था,बस सटीक योजना और तेज़ काम। यही वजह है कि चीन के शहर बाढ़ से सुरक्षित रहते हैं और विकास रुकता नहीं। #trending #viral #china #engineering #infrastructure #technology #civilengineering #reels
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- 1 जनवरी20261
- Post by Suraj Sahish1
- चीन में नाली बनाने की रफ्तार ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। विशाल प्रीकास्ट कंक्रीट ब्लॉक्स, हाइड्रोलिक क्रेन और मॉड्यूलर तकनीक से सड़क के नीचे नालियां घंटों में तैयार हो जाती हैं। न देरी, न अव्यवस्था,बस सटीक योजना और तेज़ काम। यही वजह है कि चीन के शहर बाढ़ से सुरक्षित रहते हैं और विकास रुकता नहीं। #trending #viral #china #engineering #infrastructure #technology #civilengineering #reels1
- Post by Aman Prakash1
- नाईस बाते ना अछा लगे तो शेर करे1
- एसडीएम कार्यालय का बाबू एक लाख की रिश्वत लेते ए सी बी के हत्थे चढ़ा ! रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में नए वर्ष 2026 की शुरुआत भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई से हुई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की बिलासपुर इकाई ने रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ स्थित एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू को एक ग्रामीण से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यह प्रदेश में वर्ष 2026 की पहली ट्रैप कार्रवाई है, जिसने प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अमलीटिकरा निवासी राजू कुमार यादव ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने वैधानिक रूप से जमीन क्रय की थी तथा नामांतरण भी हो चुका था, इसके बावजूद एसडीएम कार्यालय का बाबू अनिल कुमार चेलक उसे यह कहकर डराता रहा कि जमीन की रजिस्ट्री गलत तरीके से हुई है और उसके विरुद्ध शिकायत दर्ज है। इसी शिकायत को दबाने और फाइल को नस्तीबद्ध करने के नाम पर उससे दो लाख रुपये की मांग की गई। शिकायत की पुष्टि होने पर ब्यूरो ने जाल बिछाया। आरोपी द्वारा पहली किश्त के रूप में एक लाख रुपये लेने की सहमति दी गई। तय योजना के अनुसार 02 जनवरी 2026 को शिकायतकर्ता को आरोपी के शासकीय आवास भेजा गया। जैसे ही बाबू ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, उसे भनक लग गई और वह तुरंत दरवाजा बंद कर भीतर छिप गया। काफी देर बाद दरवाजा खुलवाया गया तो आरोपी रकम को लेकर अनजान बनने लगा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि डर के कारण उसने रिश्वत की रकम अपने आवास के पीछे दीवार के पास बैग में डालकर फेंक दी थी। ब्यूरो की टीम ने मौके से एक लाख रुपये की रिश्वत राशि बरामद कर ली। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने आरोपी बाबू के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। ब्यूरो अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी इसी तारीख को ब्यूरो की बिलासपुर इकाई ने जांजगीर जिले में एक विभागीय निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर वर्ष की पहली ट्रैप कार्रवाई की थी। नए वर्ष की पहली ही कार्रवाई ने संकेत दे दिया है कि रिश्वतखोरी पर शिकंजा और कसने वाला है।4
- नए वर्ष की रात शोरगुल के बीच हाई कोर्ट कालोनी के मकानों के टूटे ताले, जेवर व नकदी पार चकरभाठा थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट गुरुवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट कालोनी के दो मकानों का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और सोने-चांदी के जेवर पार कर दिया। इस दौरान दोनों मकानों में रहने वाले हाई कोर्ट की शीतकालीन अवकाश पर अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। पड़ोसियों से जानकारी मिलने पर वे घर आए। और गुरुवार की साम 7 बजे के करीब घटना की शिकायत चकरभाठा थाना में की पार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। शाई कोर्ट कालोनी में रहने वाले पितांबर साहू (42) सहायक अनुभाग अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शीतकालीन अवकाश पर 26 दिसंबर की दोपहर वे परिवार के साथ गृहग्राम चले गए। घर के एक कमरे और बालकनी की चाबी उन्होंने पड़ोसी आनंद भावसार को दी थी। इससे पड़ोसी प्रतिदिन उनकी बालकनी में लगे पौधों को पानी देने जाते थे। बुधवार के तड़के करीब तीन बजे पड़ोसी ने मकान के दरवाजे पर ताला लगा देखा था। इसके बाद सुबह सात बजे उन्होंने ताला टूटा देखकर पितांबर को दी। तब वे अपनी पत्नी माया को लेकर बिलासपुर पहुंचे। दरवाजा खोलकर वे अंदर गए तो पूजा कमरे से दो हजार रुपये, चांदी के दो सिक्के और कपड़े गायब थे। वहीं, वैशाली नागरिया (32) ने भी चोरी की शिकायत की है। वे 24 दिसंबर को अवकाश पर अपने मायके गई थी। दो शीतकालीन अवकाश पर बाहर गया था परिवार चकरभाठा थाना क्षेत्र का मामला जांच में जुटी पुलिस बुधवार की रात वे बिलासपुर आने के लिए ट्रेन में बैठीं। सुबह करीब पांच बजे उनके मोबाइल पर पड़ोसी ने काल किया। पड़ोसी ने बताया कि सुबह उनके मकान की ओर से कुछ आवाज आ रही थी। उन्होंने खिड़की से उनके मकान की ओर देखा। तब वहां पर एक व्यक्ति घूम रहा था। पड़ोसी ने तत्काल इसको जानकारी मोबाइल पर आसपास रहने वालों को दी। इसके करीब एक घंटे बाद ही वे अपने घर पहुंच गईं। उनके दरवाजे पर लगा ताला तुलसी के गमले पर रखा था। चोरों ने उनके मकान का सेंटर लाक तोड़ दिया था। लाक तोड़ने के दौरान दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने कमरे में रखे दो आलमारियों का लाकर तोड़कर सामान कमरे में बिखेर दिया था। चोरों ने आलमारी से तीन हजार रुपये, सोने का झुमका, सोने की रिंग, चांदी की पायल, चांदी की बिडिया पर हाथ साफ कर दिया था। दोनों मामलों की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी का फुटेज लेकर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है1
- Post by Aman Prakash1
- Post by Rani Kasyap1