Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्राम गोरखपुर हखाडा
Dilip kumar Yadav
ग्राम गोरखपुर हखाडा
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- ग्राम गोरखपुर हखाडा1
- all key rings available1
- नए वर्ष की रात शोरगुल के बीच हाई कोर्ट कालोनी के मकानों के टूटे ताले, जेवर व नकदी पार चकरभाठा थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट गुरुवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट कालोनी के दो मकानों का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और सोने-चांदी के जेवर पार कर दिया। इस दौरान दोनों मकानों में रहने वाले हाई कोर्ट की शीतकालीन अवकाश पर अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। पड़ोसियों से जानकारी मिलने पर वे घर आए। और गुरुवार की साम 7 बजे के करीब घटना की शिकायत चकरभाठा थाना में की पार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। शाई कोर्ट कालोनी में रहने वाले पितांबर साहू (42) सहायक अनुभाग अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शीतकालीन अवकाश पर 26 दिसंबर की दोपहर वे परिवार के साथ गृहग्राम चले गए। घर के एक कमरे और बालकनी की चाबी उन्होंने पड़ोसी आनंद भावसार को दी थी। इससे पड़ोसी प्रतिदिन उनकी बालकनी में लगे पौधों को पानी देने जाते थे। बुधवार के तड़के करीब तीन बजे पड़ोसी ने मकान के दरवाजे पर ताला लगा देखा था। इसके बाद सुबह सात बजे उन्होंने ताला टूटा देखकर पितांबर को दी। तब वे अपनी पत्नी माया को लेकर बिलासपुर पहुंचे। दरवाजा खोलकर वे अंदर गए तो पूजा कमरे से दो हजार रुपये, चांदी के दो सिक्के और कपड़े गायब थे। वहीं, वैशाली नागरिया (32) ने भी चोरी की शिकायत की है। वे 24 दिसंबर को अवकाश पर अपने मायके गई थी। दो शीतकालीन अवकाश पर बाहर गया था परिवार चकरभाठा थाना क्षेत्र का मामला जांच में जुटी पुलिस बुधवार की रात वे बिलासपुर आने के लिए ट्रेन में बैठीं। सुबह करीब पांच बजे उनके मोबाइल पर पड़ोसी ने काल किया। पड़ोसी ने बताया कि सुबह उनके मकान की ओर से कुछ आवाज आ रही थी। उन्होंने खिड़की से उनके मकान की ओर देखा। तब वहां पर एक व्यक्ति घूम रहा था। पड़ोसी ने तत्काल इसको जानकारी मोबाइल पर आसपास रहने वालों को दी। इसके करीब एक घंटे बाद ही वे अपने घर पहुंच गईं। उनके दरवाजे पर लगा ताला तुलसी के गमले पर रखा था। चोरों ने उनके मकान का सेंटर लाक तोड़ दिया था। लाक तोड़ने के दौरान दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने कमरे में रखे दो आलमारियों का लाकर तोड़कर सामान कमरे में बिखेर दिया था। चोरों ने आलमारी से तीन हजार रुपये, सोने का झुमका, सोने की रिंग, चांदी की पायल, चांदी की बिडिया पर हाथ साफ कर दिया था। दोनों मामलों की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी का फुटेज लेकर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है1
- छत्तीसगढ़ में साल 2025 की विदाई और 2026 के वेलकम के लिए ग्रैंड सेलिब्रेशन1
- इस्तांबुल की सड़कों से इंसानियत को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। कड़ाके की ठंड में एक आवारा कुतिया अपने उस पिल्ले को मुँह में उठाकर वेटरनरी क्लिनिक पहुँची, जिसकी दिल की धड़कन ठंड के कारण रुक गई थी। डॉक्टरों की मदद से पिल्ले को मौत के मुँह से निकाल लिया गया। यह घटना माँ की ममता और बेबस जानवरों की समझदारी को दिखाती है। #viral #trendingreels #hearttouching #animalrescue #doglove #emotionalstory #foryou #reelsinstagram1
- Post by Rani Kasyap1
- खबर का असर न्यूज़ नेशन 81 का खबर का हुआ असर लगातार 6 महीने से इस खबर को कर रहा था आज जाकर कामयाबी मिली खमतराई से लेकर उरला तक सांकेतिक बोर्ड पर भाजपा का प्रचार प्रसार बोर्ड लगा हुआ था पिछले दिनों नगर प्रशासन मंत्री अरुण sao प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैंने यह सवाल उनसे किया था उन्होंने या आश्वासन दिया की कार्रवाई होगी और आज पूरे नव सांकेतिक बोर्ड कार्रवाई हो रही है बहुत-बहुत धन्यवाद नगर प्रशासन विभाग साथी उपमुख्यमंत्री अरुण sao1
- 1 जनवरी20261