*बंगलादेश के प्रधानमंत्री का किला चौक दतिया पर करणी सेना परिवार ने किया पुतला दहन* इंदरगढ़/दतिया..... दतिया शहर के क़िला चौक पर करणी सेना परिवार की अगुवाई में बंगलादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस खान का आज पुतला दहन किया गया। करणी सेना परिवार के जिला अध्यक्ष शिरोमणि सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों की आए दिन निर्मम हत्या की जा रही है, बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास दलित युवा की जलाकर अमृतलाल की पत्थरों से कुचल कर बेरहमी से हत्या की गई, दीपू चन्द के पत्नी, बहिन की कट्टर पंथी मुसलमानों ने रेप किया इन घटनाओं से सम्पूर्ण भारत के हिन्दू समाज आहत एवं आक्रोषित है सोलंकी ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सख्त लहजे में मांग करते हुए कहा है कि बंगलादेश के कुकृत्य के लिए जल्दी से जल्दी दंडित करने एवं हिन्दू समाज को सुरक्षा प्रदान करने का काम करे यदि प्रधानमंत्री कमजोर पड़ रहें हैं तो भारतीय समाज की हम सब मार्शल कौमों को बंगलादेश जाने की अनुमति दे हम-सब बंगलादेश को सबक़ सिखाने एवं बदला लेने काम करेंगे।आप ऐसा नहीं कर सकते तो कुर्सी छोड़ें। पुतला दहन में करणी सेना के हजारों लोग उपस्थित रहे।
*बंगलादेश के प्रधानमंत्री का किला चौक दतिया पर करणी सेना परिवार ने किया पुतला दहन* इंदरगढ़/दतिया..... दतिया शहर के क़िला चौक पर करणी सेना परिवार की अगुवाई में बंगलादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस खान का आज पुतला दहन किया गया। करणी सेना परिवार के जिला अध्यक्ष शिरोमणि सिंह सोलंकी ने जानकारी देते
हुए बताया कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों की आए दिन निर्मम हत्या की जा रही है, बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास दलित युवा की जलाकर अमृतलाल की पत्थरों से कुचल कर बेरहमी से हत्या की गई, दीपू चन्द के पत्नी, बहिन की कट्टर पंथी मुसलमानों ने रेप किया
इन घटनाओं से सम्पूर्ण भारत के हिन्दू समाज आहत एवं आक्रोषित है सोलंकी ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सख्त लहजे में मांग करते हुए कहा है कि बंगलादेश के कुकृत्य के लिए जल्दी से जल्दी दंडित करने एवं हिन्दू समाज को सुरक्षा प्रदान करने का काम
करे यदि प्रधानमंत्री कमजोर पड़ रहें हैं तो भारतीय समाज की हम सब मार्शल कौमों को बंगलादेश जाने की अनुमति दे हम-सब बंगलादेश को सबक़ सिखाने एवं बदला लेने काम करेंगे।आप ऐसा नहीं कर सकते तो कुर्सी छोड़ें। पुतला दहन में करणी सेना के हजारों लोग उपस्थित रहे।
- User2487Manpur, Umaria😡1 hr ago
- थाना थरेट पुलिस द्वारा 10,000 रुपये के इनामी, 2 वर्ष से फरार शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार। आरोपी से 315 बोर का कट्टा एवं 10 जीवित राउंड बरामद। आरोपी ने पुलिस टीम पर हमला करने का किया प्रयास, पुलिस की सूझबूझ से आरोपी दबोचा गया। आरोपी पर पूर्व से लगभग 15 गंभीर अपराध दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक दतिया ने थाना थरेट पुलिस टीम को बधाई देते हुए ₹10,000 का इनाम घोषित किया।1
- s ir फार्म घर से वाली लड़की कॉमेडी#🤣😂😄🥰#मजाक के लिए सिर्फ भाई हंसते मुस्कुराते रहो आप और आपका परिवार खुशरहे1
- बीच सड़क पर शराबी का आतंक, पब्लिक ने फिर जो किया आप खुद ही देख लें। #NewsImpact #gwaliorpolice #GwaliorNews Gwalior Police News Impact बढ़ते ग्वालियर की बढ़ती आवाज.. अभी Follow करें1
- BJP नेता अशोक सिंह1
- इनमें से ललुआ कौन-कौन है, बस इतना पूछते ही दे दनादन यूपी के बरेली में एक होटल के कमरे में नर्सिंग की छात्रा दो मुस्लिम लड़कों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही थी जिसकी भनक बजरंग दल को लग गई, उसके आगे का नजारा आप लोग स्वयं देखें 👇1
- रक्सा थाना क्षेत्र में दबंगों का तांडव, जातिसूचक गालियां देकर युवक को पीटा1
- जिला पंचायत सीईओ ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण एवं बच्चों से हैंडपंप ठीक कराने का किया वादा।1
- यूपी के बरेली में एक होटल के कमरे में नर्सिंग की छात्रा दो मुस्लिम लड़कों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही थी जिसकी भनक बजरंग दल को लग गई, जिसके बाद बजरंग दल टीम ने होटल में धाबा बोल दिया और रंगे हाथ पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया1
- दबंगों ने जातिसूचक गालियां देकर दलित युवक को पीटा, पूर्व प्रधान पर लगा आरोप झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत जनकपुर रोड स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पास शुक्रवार को दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र चौधरी निवासी रक्सा शुक्रवार दिनांक 28 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे अपनी जमीन की ओर जा रहा था। इसी दौरान तीन दबंग व्यक्ति उसके पास पहुंचे, जिनमें एक पूर्व ग्राम प्रधान भी शामिल बताया जा रहा है। पीड़ित के अनुसार दबंगों ने उसे रोककर पहले मां-बहन की गालियां दीं और फिर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया। आरोप है कि दबंगों ने कहा, “तुम प्लॉट का काम करते हो, तुम्हारा काम जूते सिलने वाला है, तुम वही काम करो” जैसे अपमानजनक व जातिगत शब्द कहकर पीड़ित को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। जब धर्मेंद्र चौधरी ने इस अपमानजनक व्यवहार का विरोध किया तो आरोपियों का गुस्सा और भड़क गया। तीनों ने लाठी-डंडों, लात-घूंसों व पत्थरों से उस पर हमला कर दिया। इस मारपीट में पीड़ित को शरीर में कई जगह चोटें आईं। आसपास के लोगों के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि जाते-जाते दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे वह और उसका परिवार भयभीत है। घटना के बाद धर्मेंद्र चौधरी ने रक्सा थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।2