Shuru
Apke Nagar Ki App…
जिला पंचायत सीईओ ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण एवं बच्चों से हैंडपंप ठीक कराने का किया वादा।
विकास वर्मा
जिला पंचायत सीईओ ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण एवं बच्चों से हैंडपंप ठीक कराने का किया वादा।
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- BJP नेता अशोक सिंह1
- थाना थऱेट पुलिस व्दारा मुडभेड में दो वर्ष से फरार दस हजार रूपये के ईनामी सातिर बदमाश को 315 बोर का कट्टा व 10 जिन्दा राउण्ड के साथ किया गिरफ्तार। इन्दरगढ़/दतिया.... पुलिस अधीक्षक दतिया सूरज वर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी सेवढा अजय चानना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थरेट अरविंद सिंह भदौरिया एवं पुलिस स्टाफ व्दारा फरार आरोपी सागर पुत्र सुरेन्द्र यादव उम्र 27 साल नि0 बसई जीव को थाना थरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। * पुलिस की कार्यवाही कल दिनांक 27.12.25 को शाम करीब साढे 5 बजे थरेट थाना पुलिस को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई विगत 2 वर्ष से दतिया जिले के कई अपराधो मे फरार आरोपी सागर यादव नि0 बसई जीव, नागिल का डेरा वेरछा मे शराब पी रहा है । सूचना की तस्दीक थाना प्रभारी थरेट मय. फोर्स के मुखविर के बताये स्थान पर दविस दी तो आरोपी सागर पुलिस के देखकर हाथ मे कट्टा लेकर भागने का प्रयास करने लगा जिससे फोर्स की मदद से पकडने की कोशिश की तो आरोपी सागर ने पुलिस पर हमला कर धक्का मुक्की करने लगा फोर्स की मदद से जमीन पर पटक लिया तो उसने कट्टा लोड करने की कोशिश की काफी संघर्ष एवं मसक्कत के बाद आरोपी के हाथ मे लिये कट्टो को पुलिस कब्जे मे लिया खोलकर देखा तो उसमे एक जिन्दा राउण्ड मिला एवं आरोपी की पहने हुई जैकेट की तलाशी पर 9 जिन्दा राउण्ड मिले बाद आरोपी के विरूद्ध पुलिस पर हमला शासकीय कार्य मे बाधा अवैध हथियार के संवंध मे थाना अतरैटा पर अपराध क्र0 50/25 धारा 132,121 बीएनएस 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीवद्ध करवाया थरेट थाना पुलिस के द्वारा अदम्य सहास एवं सूझबूझ का परिचय देते हुये एक गंभीर घटना घटित होने से रोका गया यदि जरा सी भी चूक हो जाती तो आरोपी सागर यादव एक गंभीर घटना घटित कर देता है । आरोपी सागर के विरूद्ध पूर्व से करीब 15 अपराध जिसमे नाबलिग बच्चियो के साथ बलात्कार के 3 अपराध, हत्या का प्रयास, अनुसूचितजाति के ऊपर अत्याचार के 3 अपराध पंजीवद्ध है, बलवा, अवैध हथियार, लोक सेवक पर हमला, अवैध शराब, जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है, थाना थऱेट पुलिस कई महीनो से आरोपी का पीछा कर रही थी कई बार चकमा देकर भाग गया । आरोपी विगत 2 बर्ष से वैरछा, टोडा पहाड, बसई जीव के जंगलो मे फरारी काट रहा था । आरोपी थाना इन्दरगढ के अपराध क्र0 127/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, थाना थरेट के अपराध क्र0 22/24 धारा 323,294,506,34 आईपीसी, 3(1)द,ध एससीएसटी एक्ट, अप. क्र. 114/25 धारा 115(2),296,351(3),3(5) बीएनएस मे फरार चल रहा था । आरोपी के विरूद्ध थाना थरेट एवं अतरैटा, थाना दबोह जिला भिण्ड मे 3 स्थाई गिर. वारंट जारी है । जिनमे करीब 2 वर्ष से फरार चल रहा था । उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा थरेट पुलिस टीम को बधाई दी गई एवं 10 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की । उक्त आरोपी के विरुद्ध जिला बदर/NSA की कारवाही की जा रही है। * सराहनीय भूमिका फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी थरेट उनि. अरविन्द्र सिह भदौरिया, थाना प्रभारी अतरैटा नरेन्द्र सिह राजपूत, थाना थऱेट का स्टाफ प्र0आर0 141 बलराम दुवे, आर0 812 अंकित भदौरिया, आर0 735 राहुल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।1
- इनमें से ललुआ कौन-कौन है, बस इतना पूछते ही दे दनादन यूपी के बरेली में एक होटल के कमरे में नर्सिंग की छात्रा दो मुस्लिम लड़कों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही थी जिसकी भनक बजरंग दल को लग गई, उसके आगे का नजारा आप लोग स्वयं देखें 👇1
- Post by Digendra Bajpai1
- ग्वालियर में GA-500 पाँचवाँ वकील सम्मेलन संपन्न, देशभर से जुटे अधिवक्ता ग्वालियर। अखिल भारतीय वीर गुर्जर अधिवक्ता परिषद के तत्वावधान में GA-500 पाँचवाँ वकील सम्मेलन शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को ग्वालियर स्थित एफ भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान, यूनिवर्सिटी रोड (जीवाजी विश्वविद्यालय के पीछे), कैलाश नगर, गोविंदपुरी में गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने सहभागिता की। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भूतपूर्व हाईकोर्ट, जयपुर के माननीय न्यायमूर्ति श्री वीरेंद्र सिंह सिराधना रहे, जबकि चीफ गेस्ट के रूप में आदरणीय श्री रुस्तम सिंह (आईपीएस) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। GA-500 के संस्थापक हाईकोर्ट चंडीगढ़ के एडवोकेट श्री भारत भूषण गुर्जर रहे। कार्यक्रम का संचालन/होस्ट एडवोकेट रणवीर सिंह गुर्जर (ग्वालियर) ने किया तथा अंत में उन्होंने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के पारंपरिक स्वागत के साथ हुआ। परिषद की ओर से पधारे सभी अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों का सम्मानपूर्वक स्वागत कर उन्हें मोमेंटो भेंट किए गए। सम्मेलन में कई वरिष्ठ व प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं ने सहभागिता करते हुए विधि क्षेत्र से जुड़े समसामयिक विषयों पर अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, अधिवक्ताओं के अधिकारों, सामाजिक दायित्वों, तथा अधिवक्ता समाज की एकता व संगठनात्मक मजबूती पर विशेष बल दिया। सम्मेलन के दौरान अधिवक्ताओं के बीच आपसी संवाद और अनुभव-साझाकरण ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के सम्मेलन अधिवक्ता समाज को एक साझा मंच पर जोड़ने के साथ-साथ विधि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के समापन पर आयोजक परिषद ने सभी अतिथियों, प्रतिभागी अधिवक्ताओं एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त1
- निवाड़ी कलेक्टर एवं मंत्री के सामने हुए हंगामे के मामले में निवाड़ी कोतवाली पुलिस ने 7 नामजद एवं 20 से 22 आजा तो लोगों के खिलाफ की fir दर्ज1
- जिला पंचायत सीईओ ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण एवं बच्चों से हैंडपंप ठीक कराने का किया वादा।1
- यूपी के बरेली में एक होटल के कमरे में नर्सिंग की छात्रा दो मुस्लिम लड़कों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही थी जिसकी भनक बजरंग दल को लग गई, जिसके बाद बजरंग दल टीम ने होटल में धाबा बोल दिया और रंगे हाथ पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया1
- हमारे सबसे महान प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेई का यह जवाब पाकिस्तान को पसंद आया कि नहीं यह तो पता नहीं जवाब बहुत अच्छा दिया था#🙏♥️🙏1