ग्राम पंचायत बावड़ी जिला भीलवाड़ा में एक गौशाला खोली जिसमें कोई निर्माण नहीं है उसमें हम गांव वालों ने मिलकर एक कच्चा निर्माण करके उसको गौ माता को चारा खिला रहे हैं लेकिन सरकार कोई हमारा सहयोग नहीं कर रही है ना तो सरपंच ना कलेक्टर सनी नहीं कर रही है तो इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम करें और हमारे गांव में पक्का निर्माण हो सके इसलिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा मुख्यमंत्री और पशु के साले कलेक्टर महोदय तक पहुंचाई यह हम आपका धन्यवाद करते हैं कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा पोस्ट करें और वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और शेर से इस नानी मां और गौ मां का पेट भर सके और ठंड में बच सके आपसे इतनी आज जोड़कर विनती है कि मुख्यमंत्री तक यह हमारी बात अवश्य पहुंचेगी और हमारी बात को सुनवाई होगी मुख्यमंत्री जल्द ही बड़ा फैसला लेकर हमारे ग्राम पंचायत बावड़ी में गौशाला का पक्का निर्माण का निर्माण कराएंगे बालाजी के जस्ट बगल में 148 डि रोड पर गौशाला का पक्का निर्माण करवाने का कार्य करेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल जी से एक ही पुकार है नानी मां और गौ माता की रक्षा करना
ग्राम पंचायत बावड़ी जिला भीलवाड़ा में एक गौशाला खोली जिसमें कोई निर्माण नहीं है उसमें हम गांव वालों ने मिलकर एक कच्चा निर्माण करके उसको गौ माता को चारा खिला रहे हैं लेकिन सरकार कोई हमारा सहयोग नहीं कर रही है ना तो सरपंच ना कलेक्टर सनी नहीं कर रही है तो इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम करें और हमारे गांव में पक्का निर्माण हो सके इसलिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा मुख्यमंत्री और पशु के साले कलेक्टर महोदय तक पहुंचाई यह हम आपका धन्यवाद करते हैं कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा पोस्ट करें और वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और शेर से इस नानी मां और गौ मां का पेट भर सके और ठंड में बच सके आपसे इतनी आज जोड़कर विनती है कि मुख्यमंत्री तक यह हमारी बात अवश्य पहुंचेगी और हमारी बात को सुनवाई होगी मुख्यमंत्री जल्द ही बड़ा फैसला लेकर हमारे ग्राम पंचायत बावड़ी में गौशाला का पक्का निर्माण का निर्माण कराएंगे बालाजी के जस्ट बगल में 148 डि रोड पर गौशाला का पक्का निर्माण करवाने का कार्य करेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल जी से एक ही पुकार है नानी मां और गौ माता की रक्षा करना
- sabanam nisha 😥💔🥀1
- 22jan shift -21
- aligarh tonk Rajasthan shaadi ki bhai2
- संविधान को बचाने की शपथ के साथ मनाया गणतंत्र दिवस -बकाया भुगतान की मांग को लेकर 344 वें दिन भी जारी रहा जेके मजदूरों का धरना कोटा। बकाया भुगतान की मांग को लेकर कोटा जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पिछले 11 महीनों से अनिश्चित कालीन धरना दे रहे जेके सिंथेटिक्स फैक्ट्री के मजदूरों ने सोमवार को गणतंत्र दिवस अनोखे अंदाज में मनाया। मजदूरों ने संविधान की रक्षा की शपथ ली और बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की। धरने में शामिल सैकड़ों मजदूरों और महिलाओं ने मुख्य अतिथि सीटू के पूर्व राष्ट्रीय प्रभारी कामरेड जेएस मजूमदार के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया। जेके सिंथेटिक्स फैक्ट्री की तीनों मजदूर यूनियनों कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर और कामरेड नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 18 फरवरी 2025 से चल रहा यह धरना 344 वें दिन में प्रवेश कर चुका है। मजदूर नेता कामरेड हबीब खान ने बताया कि पिछले 11 महीनों से मजदूर बकाया वेतन की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक कोई भुगतान नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम अवहेलना कर रही है। जिससे मजदूरों और महिलाओं में गहरा रोष व्याप्त है। मुख्य वक्ता मजूमदार ने सरकार पर साधा निशाना सीटू के राष्ट्रीय स्तर से आए मुख्य वक्ता कामरेड जेएस मजूमदार ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों को मजदूर-किसान विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के साथ मिलकर मजदूरों के हितों वाले श्रम कानूनों को खत्म करने पर तुली हुई है। सीटू सहित अन्य ट्रेड यूनियनों ने इसका कड़ा विरोध किया है। मजूमदार ने आगामी 12 फरवरी को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी मजदूर हड़ताल को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार को मजदूरों का बकाया वेतन जल्द भुगतान करना ही होगा। सीटू राज्य कमेटी और जेके मजदूरों का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मुलाकात करेगा। बातचीत चल रही है और जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है। धरने में उमड़ी भीड़ 845 ने दर्ज की उपस्थिति सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में लगभग 845 जेके मजदूर, महिलाएं और सीटू कार्यकर्ता उपस्थित रहे। धरने पर यूनियन रजिस्टर में सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभा को इन्होंने किया संबोधित सभा को कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड केदार जोशी, कामरेड हनुमान सिंह, कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड कालीचरण सोनी, कामरेड सतीश चंद त्रिवेदी, कामरेड पुष्पा खींची, रेशमा देवी, निर्मला बाई, रहीसा बानो सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।4
- Post by Har dum Apki seva main1
- Post by Kalim khan1
- 😥💔🥀sabanam nisha 💔 Abdul hamid sohar4
- Aakashians feeling on republic day |proud to be indian#republic day#aakash1
- Post by Har dum Apki seva main1