*एक अवैध पिस्टल के साथ कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने का एचएस गिरफ्तार।* चित्तौड़गढ़, 21 नवम्बर। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शहर के कच्ची बस्ती रिको एरिया से एक व्यक्ति के कब्जे से एक अवैध पिस्टल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने का एचएस होकर एक दर्जन के करीब मामलों में लिप्त हैं। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को अवैघ हथियारो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिए। इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा ब्रदीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के सुपरविजन में एएसआई सूरज कुमार व पुलिस जाब्ता हैड कानि. हरविन्द्र हैड, कानि. रामकेश, हेमन्त, देवेन्द्र व विरेन्द्र द्वारा कस्बा निम्बाहेडा मे सर्कल गश्त की जा रही थी। इसी दौरान एएसआई सूरज कुमार को सुचना मिली कि थाने का हिस्ट्रीशीटर दारा सिह काले रंग की टी-शर्ट व जीन्स की पेन्ट पहने अवैध हथियार पिस्टल लेकर रिको एरिया मे खडा है। सूचना पर पुलिस कच्ची बस्ती रिको एरिया पहुची, जहां रोड के किनारे एक व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने रोक कर तलाशी ली तो उसके पास एक अवैध पिस्टल मिली। जिसे जब्त कर आरोपी जे.के. कॉलोनी निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 25 वर्षीय दारा सिंह पुत्र चतर सिंह राजपुत को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह पिस्टल राहुल भील निवासी रज्जा कॉलानी निम्बाहेडा से खरीदी थी।आरोपी थाना कोतवाली निम्बाहेडा का हिस्ट्रीशीटर हो थाने पर दर्जन भर से अधिक मुकदमे लडाई झगडा चोरी नकबजरी, आर्म्स एक्ट व हथियार सप्लाई के दर्ज है। थाना कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा इस कार्यवाही समेत दो दिन मे दो कार्यवाही करते हुये दो पिस्टल जब्त कर दो आरोपी गिरफतार किये हैं।
*एक अवैध पिस्टल के साथ कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने का एचएस गिरफ्तार।* चित्तौड़गढ़, 21 नवम्बर। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शहर के कच्ची बस्ती रिको एरिया से एक व्यक्ति के कब्जे से एक अवैध पिस्टल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने का एचएस होकर एक दर्जन के करीब मामलों में लिप्त हैं। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को अवैघ हथियारो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिए। इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा ब्रदीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के सुपरविजन में एएसआई सूरज कुमार व पुलिस जाब्ता हैड कानि. हरविन्द्र हैड, कानि. रामकेश, हेमन्त, देवेन्द्र व विरेन्द्र द्वारा कस्बा निम्बाहेडा मे सर्कल गश्त की जा रही थी। इसी दौरान एएसआई सूरज कुमार को सुचना मिली कि थाने का हिस्ट्रीशीटर दारा सिह काले
रंग की टी-शर्ट व जीन्स की पेन्ट पहने अवैध हथियार पिस्टल लेकर रिको एरिया मे खडा है। सूचना पर पुलिस कच्ची बस्ती रिको एरिया पहुची, जहां रोड के किनारे एक व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने रोक कर तलाशी ली तो उसके पास एक अवैध पिस्टल मिली। जिसे जब्त कर आरोपी जे.के. कॉलोनी निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 25 वर्षीय दारा सिंह पुत्र चतर सिंह राजपुत को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह पिस्टल राहुल भील निवासी रज्जा कॉलानी निम्बाहेडा से खरीदी थी।आरोपी थाना कोतवाली निम्बाहेडा का हिस्ट्रीशीटर हो थाने पर दर्जन भर से अधिक मुकदमे लडाई झगडा चोरी नकबजरी, आर्म्स एक्ट व हथियार सप्लाई के दर्ज है। थाना कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा इस कार्यवाही समेत दो दिन मे दो कार्यवाही करते हुये दो पिस्टल जब्त कर दो आरोपी गिरफतार किये हैं।
- Sansad mahoday Shriman CP Joshi ke janmdin ke uplaksh mein rakhi ke Bhajan Sandhya ka ko video Sthan Nepal Maharaj1
- *⚽💐विभिन्न जिला फुटबॉल संघों के पदाधिकारीयों ने RFA सेक्रेटरी शेखावत से की शिष्टाचार मुलाकात 💐⚽* *⚽💐RFA ऑफिस पर पहुंचकर राजस्थान फुटबॉल की प्रगति पर विस्तृत चर्चा कर शेखावत को दी बधाई💐⚽* निंबाहेड़ा/जयपुर 21/11/2024 जयपुर में सिविल लाइन रेलवे फाटक के पास, प्रभुराज अपार्टमेंट में स्थित राजस्थान फुटबॉल संघ के कार्यालय पर बुधवार शाम को राजस्थान फुटबॉल संघ से मान्यता प्राप्त राज्य के विभिन्न जिला फुटबॉल संघों के पदाधिकारीयों ने राजस्थान फुटबॉल संघ के सेक्रेटरी दिलीप सिंह शेखावत से शिष्टाचार मुलाकात की। सेक्रेटरी दिलीप सिंह के अथक प्रयासों के फलस्वरुप राजस्थान फुटबॉल को लगातार ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए और शानदार विजय हासिल करके 3 वर्षों के बाद संतोष ट्रॉफी में राजस्थान फुटबॉल टीम के फाईनल राउंड में जगह बनाने के लिए फुटबॉल पदाधिकारीयों ने सेक्रेटरी दिलीप सिंह शेखावत के प्रयासों की सराहना करते हुए मिठाई से मुंह मीठा कराकर एवं बुके भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शेखावत ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राजस्थान फुटबॉल संघ से मान्यता प्राप्त जिला संघों के पदाधिकारी नागौर के सचिव फरहत अली, चित्तौड़गढ़ के सचिव फैसल खान और कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन, जोधपुर के अध्यक्ष नवीनचंद्र पुरोहित और सचिव डॉ. दिनेश सिंह,करोली के सचिव-आसीफ अली, सीकर के सचिव सुरेन्द्र मील,चूरू के राष्ट्रपति अवार्डी शारिरिक शिक्षक यासीन खां चौहान सहित शारिरिक शिक्षक मनोज कुमार जाट, RFA कार्यालय प्रभारी अमर सिंह व गौरव शेखावत इत्यादि उपस्थित थे।1
- *एक अवैध पिस्टल के साथ कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने का एचएस गिरफ्तार।* चित्तौड़गढ़, 21 नवम्बर। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शहर के कच्ची बस्ती रिको एरिया से एक व्यक्ति के कब्जे से एक अवैध पिस्टल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने का एचएस होकर एक दर्जन के करीब मामलों में लिप्त हैं। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को अवैघ हथियारो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिए। इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा ब्रदीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के सुपरविजन में एएसआई सूरज कुमार व पुलिस जाब्ता हैड कानि. हरविन्द्र हैड, कानि. रामकेश, हेमन्त, देवेन्द्र व विरेन्द्र द्वारा कस्बा निम्बाहेडा मे सर्कल गश्त की जा रही थी। इसी दौरान एएसआई सूरज कुमार को सुचना मिली कि थाने का हिस्ट्रीशीटर दारा सिह काले रंग की टी-शर्ट व जीन्स की पेन्ट पहने अवैध हथियार पिस्टल लेकर रिको एरिया मे खडा है। सूचना पर पुलिस कच्ची बस्ती रिको एरिया पहुची, जहां रोड के किनारे एक व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने रोक कर तलाशी ली तो उसके पास एक अवैध पिस्टल मिली। जिसे जब्त कर आरोपी जे.के. कॉलोनी निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 25 वर्षीय दारा सिंह पुत्र चतर सिंह राजपुत को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह पिस्टल राहुल भील निवासी रज्जा कॉलानी निम्बाहेडा से खरीदी थी।आरोपी थाना कोतवाली निम्बाहेडा का हिस्ट्रीशीटर हो थाने पर दर्जन भर से अधिक मुकदमे लडाई झगडा चोरी नकबजरी, आर्म्स एक्ट व हथियार सप्लाई के दर्ज है। थाना कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा इस कार्यवाही समेत दो दिन मे दो कार्यवाही करते हुये दो पिस्टल जब्त कर दो आरोपी गिरफतार किये हैं।2
- 📍 Sawariya Seth Temple, chittorghar ( Rajasthan ) 🙏1
- गाँव को बाऊ 🎁🎂1
- माँ🥺🙏1
- चित्तौड़गढ़ के सबसे बड़े राजकीय श्री सांवलिया जी जिला चिकित्सालय का हाल बेहाल1
- चित्तौड़गढ़ दुर्ग महाराणा प्रताप चित्तौड़ का किला1