हेडलाइन: खार में जानलेवा हमला नाकाम, पुलिस की तत्परता से घायल की जान बची खबर विस्तार से: खार पुलिस स्टेशन में अपराध रजिस्टर क्रमांक 1203/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 351(3), 49, 3(5) तथा शस्त्र अधिनियम की धारा 4, 25 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37(1), 135 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल हेमंत दलाल और आरोपी रोशन रमेश पाटील उर्फ सिंग के बीच खार पश्चिम स्थित नीरा-विला बिल्डिंग, रेलवे स्टेशन के सामने की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। दिनांक 24/12/2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे हेमंत दलाल जब उक्त प्रॉपर्टी पर पहुंचे, तभी आरोपी रोशन रमेश पाटील उर्फ सिंग से उनका विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने पहले बांबू से हमला किया और बाद में घर से कोयता लाकर हेमंत दलाल पर जान से मारने के इरादे से वार करने लगा। इसी दौरान झगड़े की आवाज सुनकर खार रेलवे स्टेशन के पास स्थित पुलिस चौकी पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल क्र. 113540 अनिल दत्तू जाधव मौके पर तुरंत पहुंचे। उन्होंने आरोपी द्वारा किए जा रहे कोयते के वार को अपनी पुलिस लाठी पर रोकते हुए बड़ी बहादुरी से घायल को बचाया और आरोपी को हथियार सहित तत्काल काबू में लिया। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसके बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया और घायल हेमंत दलाल को खार-1 मोबाइल स्टाफ की मदद से तुरंत भाभा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। समय पर उपचार मिलने से घायल की जान बच गई और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस कांस्टेबल अनिल जाधव की कर्तव्यनिष्ठा, तत्परता और साहस के कारण एक बड़ी अनहोनी टल गई। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी जमकर प्रशंसा की जा रही है।
हेडलाइन: खार में जानलेवा हमला नाकाम, पुलिस की तत्परता से घायल की जान बची खबर विस्तार से: खार पुलिस स्टेशन में अपराध रजिस्टर क्रमांक 1203/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 351(3), 49, 3(5) तथा शस्त्र अधिनियम की धारा 4, 25 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37(1), 135 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल हेमंत दलाल और आरोपी रोशन रमेश पाटील उर्फ सिंग के बीच खार पश्चिम स्थित नीरा-विला बिल्डिंग, रेलवे स्टेशन के सामने की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। दिनांक 24/12/2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे हेमंत दलाल जब उक्त प्रॉपर्टी पर पहुंचे, तभी आरोपी रोशन रमेश पाटील उर्फ सिंग से उनका विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने पहले बांबू से हमला किया और बाद में घर से कोयता लाकर हेमंत दलाल पर जान से मारने के इरादे से वार करने लगा। इसी दौरान झगड़े की आवाज सुनकर खार रेलवे स्टेशन के पास स्थित पुलिस चौकी पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल क्र. 113540 अनिल दत्तू जाधव मौके पर तुरंत पहुंचे। उन्होंने आरोपी द्वारा किए जा रहे कोयते के वार को अपनी पुलिस लाठी पर रोकते हुए बड़ी बहादुरी से घायल को बचाया और आरोपी को हथियार सहित तत्काल काबू में लिया। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसके बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया और घायल हेमंत दलाल को खार-1 मोबाइल स्टाफ की मदद से तुरंत भाभा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। समय पर उपचार मिलने से घायल की जान बच गई और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस कांस्टेबल अनिल जाधव की कर्तव्यनिष्ठा, तत्परता और साहस के कारण एक बड़ी अनहोनी टल गई। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी जमकर प्रशंसा की जा रही है।
- पैठण पंचायत समितीच्या अधिकाऱ्याची मनमानी वरिष्ठ अधिकाऱ्याच्या आदेशाचे उल्लंघन पारुंडी ग्रामपंचायत सदस्य शंकर लक्ष्मण थोरे जॉब कार्ड प्रकरण दाबण्याचा पैठण पंचायत समिती अधिकाराचा प्रयत्न ❓1
- Aimim के ऑफर को लेकर Rashid Mamu ने क्या कहा?1
- पीएसआयच्या त्रासाला कंटाळून तरुणाने जीवन संपवले, पीएसआय अटक होणार का1
- ✍️ “किती वेळ अभ्यास केला ते महत्त्वाचं नाही, किती मन लावून केला ते महत्त्वाचं आहे.” 🔑 “अभ्यास म्हणजे तुझ्या स्वप्नांच्या दाराची किल्ली आहे.” 🌟 “लोक हसतील म्हणून थांबू नकोस, यश मिळवल्यावर तेच टाळ्या वाजवतील.” ✨ “अभ्यास म्हणजे स्वतःला घडवण्याची प्रक्रिया आहे.” ⚡ “संधी आयुष्यभर मिळत नाही, अभ्यासानेच ती तयार करावी लागते.”3
- "वेग, विश्वास आणि वेळेवर डिलिव्हरी – किरन कुरिअर सेवा!" घरबसल्या पार्सल पाठवा – सुरक्षित, जलद आणि भरोसेमंद! किरन कुरिअर तुमचे पार्सल योग्य वेळेत, योग्य ठिकाणी पोहोचवते. लोकल असो वा आऊटस्टेशन – आम्ही प्रत्येक डिलिव्हरीसाठी आहोत तत्पर. COD (Cash on Delivery) सेवा उपलब्ध! ✉️ महत्वाचे कागदपत्र, भेटवस्तू किंवा व्यापारी माल – सर्वासाठी एकच नाव 🚀 किरन कुरिअर – जलद व विश्वासार्ह सेवा 📦 Door to Door Pickup & Delivery 🌍 सर्व ठिकाणी कुरिअर सेवा उपलब्ध आजच तुमचे पार्सल पाठवा! 📍 पत्ता – विवेक संकुल, नूतन कॉलनी, छत्रपती संभाजीनगर 📞 संपर्क: 95457899661
- बस दरीत कोसळली 15 जणांचा मृत्यू2
- मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील यांची माजी मंत्री बाळासाहेब थोरात वर टीका संगमनेर मधून काँग्रेस हद्दपार करणारेच नगरमध्ये स्टार प्रचारक झाले1
- Syed Kaleem ने Press Conference में Urdu को लेकर क्या कहा?1
- भीषण अपघात कारने मुलीला उडवले2