Shuru
Apke Nagar Ki App…
चम्बा जिला के बरोर पंचायत के गांव छमैरी, सैल व ऊपरली छमैरी के लोग आज उपायुक्त चम्बा से मिले और गांव तक सड़क सुविधा न होने को लेकर ज्ञापन सौंपा
Surender Thakur
चम्बा जिला के बरोर पंचायत के गांव छमैरी, सैल व ऊपरली छमैरी के लोग आज उपायुक्त चम्बा से मिले और गांव तक सड़क सुविधा न होने को लेकर ज्ञापन सौंपा
More news from हिमाचल प्रदेश and nearby areas
- चम्बा जिला के बरोर पंचायत के गांव छमैरी, सैल व ऊपरली छमैरी के लोग आज उपायुक्त चम्बा से मिले और गांव तक सड़क सुविधा न होने को लेकर ज्ञापन सौंपा1
- लोहड़ी के पावन पर्व की श्री महंत शांति गिरी महाराज जी श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की तरफ से सभी भक्तों को शुभकामनाएं गुरु महाराज जी की कृपा सदैव सभी भक्तों पर बनी रहे जी1
- Jai bajrangbali ❤️❤️❤️3
- कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा लगातार जनता के बीच जाकर कर रहे समस्याओं का समाधान,दिनेश खत्री बंगाणा, कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हाथलौन में लंबे समय से चली आ रही कम वोल्टेज की समस्या का स्थायी समाधान हो गया है। हिमाचल प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य ब कुटलैहड़ के युवा कांग्रेस नेता दिनेश खत्री के प्रयासों तथा विधायक विवेक शर्मा की सक्रिय भूमिका से क्षेत्र में 25 केवी की जगह 63 केवी क्षमता का बड़ा ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर गांववासियों ने एक पंचायत के माध्यम से विधायक विवेक शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया। दिनेश खत्री ने कहा कि हाथलौन पंचायत में लंबे समय से बिजली की कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई थी, जिससे ग्रामीणों को घरेलू कार्यों के साथ-साथ कृषि एवं अन्य आवश्यक कार्यों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग से चर्चा की गई, लेकिन विधायक विवेक शर्मा के अथक प्रयासों से आज इसका स्थायी समाधान संभव हो पाया है। दिनेश खत्री ने कहा कि विधायक विवेक शर्मा हमेशा जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कर रहे हैं। चाहे सड़क, बिजली, पानी या अन्य मूलभूत सुविधाओं का मामला हो, विधायक स्वयं फील्ड में जाकर स्थिति का जायजा लेते हैं और त्वरित समाधान सुनिश्चित करते हैं। यही कारण है कि कुटलैहड़ क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। ग्रामीणों ने भी इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बड़े ट्रांसफार्मर के लगने से अब बिजली की समस्या से निजात मिल गई है। घरेलू उपकरणों को नुकसान से राहत मिलेगी और बच्चों की पढ़ाई तथा किसानों के कार्यों में भी सुविधा होगी। ग्रामीणों ने विधायक विवेक शर्मा और दिनेश खत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि क्षेत्र के लिए वरदान हैं। विधायक विवेक शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कुटलैहड़ की देव तुल्य जनता के आशीर्वाद से उन्हें विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि जनता ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर खरा उतरना उनका कर्तव्य है। उनका दायित्व है कि क्षेत्र के हर व्यक्ति की समस्या का समाधान हो और विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। विधायक ने आगे कहा कि उनका सपना है कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र विकास का मॉडल बने। इसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क और रोजगार जैसे क्षेत्रों में निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे इसी तरह प्रतिबद्ध रहेंगे। पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने एक स्वर में विधायक विवेक शर्मा के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि कुटलैहड़ का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।1
- Bring serenity home with a beautifully designed pooja unit that blends devotion with modern aesthetics. Where faith meets thoughtful design. For interior design ideas and customized solutions, contact Decoory Interiors 📩 DM for inquiries 📞 Contact us: 9821545511 🌐 www.decoory.com 📍Location: GF -71, Gaur City Center, Greater Noida West, Gautam Buddha Nagar, Uttar Pradesh 2013181
- Post by Dinesh Kumar2
- हिमाचल के शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर से मंगलवार को सुबह सवेरे देखें आरती1
- जय श्री सीता राम जी1