Shuru
Apke Nagar Ki App…
फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट बारिश के कारण बिजली के खंभे में उत्तराखंड दो गायों की मौत
द कहर न्यूज़ एजेंसी
फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट बारिश के कारण बिजली के खंभे में उत्तराखंड दो गायों की मौत
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Post by Arunesh kumar1
- उन्नाव/शुक्लागंज। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा को नई ऊँचाई देते हुए जर्नलिस्ट प्रेस क्लब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया। शुक्लागंज के राजधानी मार्ग स्थित पशु चिकित्सालय वाली गली में आयोजित इस समारोह में जिले भर से आए पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिओम गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष सूरज मिश्रा ने पत्रकार साथियों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मंच से वक्ताओं ने बेबाक अंदाज़ में कहा कि पत्रकार केवल समाचार नहीं लिखता, वह समाज की दिशा तय करता है। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता ही मजबूत लोकतंत्र की पहचान है। वक्ताओं ने कहा कि आज जब पत्रकारिता चुनौतियों के दौर से गुजर रही है, ऐसे आयोजनों से पत्रकारों का आत्मबल बढ़ता है और संगठनात्मक एकजुटता मजबूत होती है। यह मंच पत्रकारों की आवाज़ को और अधिक सशक्त बनाने का कार्य कर रहा है। समारोह की शोभा बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ा दी। राष्ट्रभक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों ने समूचे वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गूंज के साथ सराहा। इस गरिमामयी आयोजन में उमेश, गोलू, नितिन, हंजला, पंकज, शोभित अबरार, मोनू, विजय सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी व बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्द, एकता और उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ। उपस्थित पत्रकारों ने इसे संगठन की मजबूती और पत्रकार हित में एक सशक्त पहल बताया1
- Post by हंसराम लोधी राजपूत1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट बारिश के कारण बिजली के खंभे में उत्तराखंड दो गायों की मौत1
- गदनपुर देवराजपुर में पेय जल निर्माण में सीमेंट और बालू मिला के ऐसे पलस्तर किया गया की एक घंटे तक नहीं टिक सका यह पूरा मामला ब्लॉक कमालगंज का है इसमें किसी ठेकेदार की गलती नहीं क्यों की ऐसे मिस्त्री से कर बया गया जो कही आज तक रह मिस्त्री का काम नहीं किया हो सकता हो सीमेंट की क्वालिटी खराब हो ऐसे हम देखते है दुबारा से काम को सही कर बया जाय क्यों अगर इसको सही नहीं किया गया ऐसे ही बंद कर दिया गया तो आने वाले टाइम लीकेज का समस्या हमेशा बनी रहेगी1
- क्या अमृतपुर तहसील में कानून बिक रहा है? कोर्ट में मामला लंबित, फिर भी पुलिस फोर्स के दम पर कब्जा! 📍 फर्रुखाबाद | अमृतपुर अमृतपुर तहसील प्रशासन पर ऐसे आरोप लगे हैं, जो अगर सही हैं तो पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं। ❗ न्यायालय में विचाराधीन 16 बीघा भूमि पर पुलिस फोर्स 🚓 और ट्रैक्टर 🚜 के जरिए जबरन कब्जा कराए जाने का दावा किया गया है। 👩🌾 पीड़िताएं अनीता व श्यामा देवी बताती हैं कि वे विवादित जमीन में हिस्सेदार हैं, इसके बावजूद तहसीलदार व लेखपाल गौरव यादव ने एकतरफा कार्रवाई कर दी। ⚖️ जब मामला सिविल कोर्ट फतेहगढ़ में लंबित है, तो यह कार्रवाई किस कानून के तहत हुई? 💰 गंभीर आरोप यह भी हैं कि विपक्षी पक्ष ने मोटी रकम देकर प्रशासन से कब्जा कराया। 🚜 दो ट्रैक्टरों से खेत जुतवाकर कब्जा स्थापित कर दिया गया — कानून नहीं, ताकत चली! 😡 आरोप यहीं खत्म नहीं होते… 👩🦰 लेखपाल गौरव यादव पर महिला के घर में घुसकर हाथ पकड़कर खींचने, अभद्र व्यवहार और पहले भी महिलाओं को समय-बे-समय फोन करने जैसे आरोप लग चुके हैं। 📞 जब SDM अमृतपुर से संपर्क किया गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई, जबकि 📵 लेखपाल ने फोन उठाकर काट दिया — क्या जवाबदेही से भागा जा रहा है? 🌾 स्थानीय किसानों में भारी आक्रोश है। लोग पूछ रहे हैं — ❓ क्या तहसील अब दलालों के इशारों पर चल रही है? ❓ क्या कोर्ट से ऊपर हो गया प्रशासन? ❓ गरीब, किसान और महिलाएं आखिर जाएं तो जाएं कहां? 📍 पूरा मामला ग्राम गुडेरा, थाना अमृतपुर का है। 🔥 अगर यह सच है, तो दोषियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए 🔁 इस पोस्ट को शेयर करें, ताकि सच दब न सके 🗣️ चुप्पी भी अपराध है!2
- गुसाई में टूटी पुलिया की समस्या का समाधान, जिला पंचायत प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह ने कराया पाटल डलवाने का कार्य जलालाबाद। ग्राम पंचायत भटादेवर के मझरा मढ़िया गुसाई में बीते कई महीनों से टूटी पड़ी पुलिया ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई थी। ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम प्रधान व सचिव को अवगत कराने के बावजूद पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो रहा था। इस गंभीर समस्या को देखते हुए जिला पंचायत प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह उर्फ डैनी ने पहल करते हुए ग्रामीणों की सुविधा के लिए पुलिया पर पाटल डलवाने का सराहनीय कार्य कराया। पाटल डलने से गांव के लोगों को आवागमन में काफी राहत मिली है। इस कार्य से खुश होकर गांव के लोगों ने अरुण कुमार सिंह को जिला पंचायत चुनाव के लिए अग्रिम बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे जनसेवी कार्य ही एक सच्चे जनप्रतिनिधि की पहचान होते हैं। इस मौके पर मनोज कुमार शर्मा (कोटेदार), रामनरेश गिरी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे और सभी ने इस कार्य की प्रशंसा की।2
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट अमृतपुर में 14 घंटे से अधिक समय से विद्युत आपूर्ति बाधित रही कल शाम करीब 3:00 से अमृतपुर राजेपुर सलेमपुर सहित पूरे गंगा पार इलाके में बिजली गुल है1