16 जनवरी को दरभंगा में लगेगा जॉब कैंप, 140 पदों पर होगी सीधी बहाली। दरभंगा:-श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार, पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 16 जनवरी 2026 (सोमवार) को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जॉब कैंप संयुक्त श्रम भवन (रामनगर आईटीआई के निकट), लहेरियासराय, दरभंगा में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा। इस जॉब कैंप में BARBEQUE NATION HOSPITALITY LTD. द्वारा Service एवं Kitchen Helper के कुल 140 पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से सीधी बहाली की जाएगी। इसमें 10वीं उत्तीर्ण महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को ₹11,500 रुपये प्रतिमाह इन-हैंड वेतन के साथ निःशुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा दी जाएगी। रोजगार उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली सहित अन्य राज्यों में उपलब्ध कराया जाएगा। जॉब कैंप में भाग लेने हेतु नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। यह जॉब कैंप पूर्णतः निःशुल्क है।
16 जनवरी को दरभंगा में लगेगा जॉब कैंप, 140 पदों पर होगी सीधी बहाली। दरभंगा:-श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार, पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 16 जनवरी 2026 (सोमवार) को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जॉब कैंप संयुक्त श्रम भवन (रामनगर आईटीआई के निकट), लहेरियासराय, दरभंगा में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा। इस जॉब कैंप में BARBEQUE NATION HOSPITALITY LTD. द्वारा Service एवं Kitchen Helper के कुल 140 पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से सीधी बहाली की जाएगी। इसमें 10वीं उत्तीर्ण महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को ₹11,500 रुपये प्रतिमाह इन-हैंड वेतन के साथ निःशुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा दी जाएगी। रोजगार उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली सहित अन्य राज्यों में उपलब्ध कराया जाएगा। जॉब कैंप में भाग लेने हेतु नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। यह जॉब कैंप पूर्णतः निःशुल्क है।
- अवैध शराब के निर्माण, भंडारण,पर अंकुश लगाने को लेकर दरभंगा पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर मब्बी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के शीशोंडीह गांव में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से करीब 500 लीटर (गुड़की) अर्धनिर्मित देशी चुलाई शराब बरामद की, जिसे मौके पर ही विधि-सम्मत तरीके से विनष्ट कर दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब के धंधे में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री और साजो-सामान भी मौके पर पाया गया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही कारोबारी फरार हो गए। उनकी पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। मब्बी थाना पुलिस ने स्पष्ट किया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत अवैध शराब से जुड़े किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब निर्माण या बिक्री की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कड़ी कार्रवाई की जा सके।1
- फ्री टिकट फ्री वीजा हाथ से न जाए यह मौका दुबई की सबसे बड़ी कंपनी डायरेक्ट लाइन इंटरव्यू 15 और 18 जनवरी को DARBHANGA TEST & TRAINING INSTITUTE ADDRESS: KRISHNA BUILDING, OPPOSITE KAJARIYA TILES SHOWROOM, KAMTAUL BELONA ROAD, MABBI CHOWK, DARBHANGA - 847306 Contact No: +91-93233533871
- बिस्फी के नवनिर्वाचित विधायक के लिए सम्मान समारोह सह दही चुरा भोज में राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद व विधायक आसिफ अहमद को सम्मानित किया गया।1
- Post by Aman Kumar1
- ye rod kaluahi se bashopatti jata hai ye rod ka halat bahut kharab hai ye video kaluahi dps scool ke pass ha hai1
- गंगा पारन में मारपीट,3 घायल1
- मधेपुर प्रखंड में शिकायत करने के बाद नल जल की टंकी पहुंचा1
- मधुबनी के मेयर अरुण राय ने जिला वासियों एवं नगर वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।1