अवैध शराब के निर्माण, भंडारण,पर अंकुश लगाने को लेकर दरभंगा पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर मब्बी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के शीशोंडीह गांव में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से करीब 500 लीटर (गुड़की) अर्धनिर्मित देशी चुलाई शराब बरामद की, जिसे मौके पर ही विधि-सम्मत तरीके से विनष्ट कर दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब के धंधे में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री और साजो-सामान भी मौके पर पाया गया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही कारोबारी फरार हो गए। उनकी पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। मब्बी थाना पुलिस ने स्पष्ट किया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत अवैध शराब से जुड़े किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब निर्माण या बिक्री की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कड़ी कार्रवाई की जा सके।
अवैध शराब के निर्माण, भंडारण,पर अंकुश लगाने को लेकर दरभंगा पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर मब्बी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के शीशोंडीह गांव में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से करीब 500 लीटर (गुड़की) अर्धनिर्मित देशी चुलाई शराब बरामद की, जिसे मौके पर ही विधि-सम्मत तरीके से विनष्ट कर दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब के धंधे में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री और साजो-सामान भी मौके पर पाया गया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही कारोबारी फरार हो गए। उनकी पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। मब्बी थाना पुलिस ने स्पष्ट किया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत अवैध शराब से जुड़े किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब निर्माण या बिक्री की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कड़ी कार्रवाई की जा सके।
- #इलेक्ट्रॉल_ट्रस्ट के माध्यम से सबसे अधिक #डोनेशन लेने वाली पार्टी बनी #भाजपा और किसने कितना लिया? जाने1
- नए साल पर बेरोजगार ना रहे 18 जनवरी को मिथिला टेस्ट एंड ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे विदेश में नौकरी करें अच्छी सैलरी से अपने परिवार का पालन करें नीचे दिए गए नंबर पर कांटेक्ट करें सारी जानकारी #Contact Us: 91-9798671313 91-7870424300 दरभंगा के शिवधारा चौक पर कल्पना सीमा के ठीक सामने #dubaijobs2025 #jobopportunity #studentsuccess #jobopening #vacances #DarbhangaNews #jobs #awaazhindustanlive #new #dubaijobs #vacancy #jobalert #jobalert #jobsearch #jobopportunities #gulfvacancy #vacancyannouncement #labour #bihargovernor #darbhangadiaries #bihardarbhanga #darbhanganews #BiharNews #darbhanga_mithila #bigupdate #breakingnewstoday #mithila #BREAKING #breakingnews #DarbhangaEducation1
- 147 नवनामांकित गृहरक्षकों का पारण परेड सम्पन्न, उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना। दरभंगा। +2 राजकीयकृत वासुदेव मिश्र उच्च विद्यालय, सिमरी परिसर में संचालित अस्थायी गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र, दरभंगा में गोपालगंज जिला के 147 नवनामांकित गृहरक्षकों का पारण परेड समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार एवं विशिष्ट अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा श्री जगुनाथ रेड्डी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मो० फैज़ आलम (वरीय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, दरभंगा), श्रम उपायुक्त दरभंगा प्रमंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 सहित अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी ली गई एवं निरीक्षण किया गया। परेड का संचालन गृहरक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने परेड कमांडर के रूप में किया, जबकि द्वितीय समादेशक की भूमिका में गृहरक्षक राम प्रताप पांडेय रहे। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह परेड उनके लंबे प्रशासनिक कार्यकाल में देखी गई सर्वश्रेष्ठ परेडों में से एक है, जो प्रशिक्षण की गुणवत्ता और अनुशासन को दर्शाता है। उन्होंने सूबेदार विनय कुमार, प्रशिक्षण प्रभारी रमेश कुमार राय सहित सभी प्रशिक्षकों की सराहना की। इसके पश्चात गृहरक्षकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वरीय पुलिस अधीक्षक ने चारों प्लाटून के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बताते हुए कहा कि सभी प्लाटून नंबर-1 के योग्य हैं। परेड के बाद प्रशिक्षु गृहरक्षकों द्वारा लाठी ड्रिल एवं कमांडो प्रशिक्षण का साहसिक प्रदर्शन किया गया, जिसमें जलती आग के गोले से छलांग भी शामिल रही। कार्यक्रम में बेस्ट परेड एवं ओवरऑल बेस्ट प्रदर्शन करने वाले गृहरक्षकों को सम्मानित किया गया। वरीय जिला समादेष्टा मो० फैज़ आलम ने बताया कि 120 दिनों के इस प्रशिक्षण में शस्त्र प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, दंगा नियंत्रण, वीआईपी सुरक्षा सहित विभिन्न व्यवहारिक प्रशिक्षण दिए गए। अंत में उन्होंने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।3
- बिस्फी के नवनिर्वाचित विधायक के लिए सम्मान समारोह सह दही चुरा भोज में राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद व विधायक आसिफ अहमद को सम्मानित किया गया।1
- अतिक्रमण हटाओ अभियान में चला बुलडोजर, ताजपुर–बख्तियारपुर फोरलेन निर्माण का रास्ता हुआ साफ पूरी तरह मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को ताजपुर–बख्तियारपुर फोरलेन सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर सघन अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क किनारे वर्षों से बने अवैध निर्माण, झोपड़ियां और जबरन बोई गई फसलें हटाई गईं। पटोरी और मोहनपुर थाना पुलिस की तैनाती से कानून व्यवस्था बनी रही। बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार, सीओ निगम झा और अंचलाधिकारी बृजेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में कार्रवाई डुमरी उत्तरी से जलालपुर तक हुई। पूर्व सूचना के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर सख्ती बरती गई। डुमरी मध्य विद्यालय के पास बसे परिवारों को दस दिन में जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया। जिससे निर्माण कार्य तेज होने और यातायात सुविधा बेहतर बनने की उम्मीद स्थानीय लोगों ने जताई है। उक्त आशय कि जानकारी गुरुवार संध्या 5 बजे के करीब दी गई।1
- ye rod kaluahi se bashopatti jata hai ye rod ka halat bahut kharab hai ye video kaluahi dps scool ke pass ha hai1
- मधेपुर प्रखंड में शिकायत करने के बाद नल जल की टंकी पहुंचा1
- सांसद शांभवी चौधरी ने 2 साल में ₹1 भी खर्च नहीं की1