Shuru
Apke Nagar Ki App…
समस्तीपुर की सांसद दो साल में केवल आश्वासन दी पर काम 10 करोड़ में से एक रुपया का #इलेक्ट्रॉल_ट्रस्ट के माध्यम से सबसे अधिक #डोनेशन लेने वाली पार्टी बनी #भाजपा और किसने कितना लिया? जाने
Darpan24 News
समस्तीपुर की सांसद दो साल में केवल आश्वासन दी पर काम 10 करोड़ में से एक रुपया का #इलेक्ट्रॉल_ट्रस्ट के माध्यम से सबसे अधिक #डोनेशन लेने वाली पार्टी बनी #भाजपा और किसने कितना लिया? जाने
- User5609Muzaffarnagar, Uttar Pradesh👏26 min ago
More news from Bihar and nearby areas
- दरभंगा जिला के सदर प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले की लोकल कमेटी द्वारा पिछले 6 दिन से लगातार जारी रहा धरना प्रदर्शन1
- नए साल पर बेरोजगार ना रहे 18 जनवरी को मिथिला टेस्ट एंड ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे विदेश में नौकरी करें अच्छी सैलरी से अपने परिवार का पालन करें नीचे दिए गए नंबर पर कांटेक्ट करें सारी जानकारी #Contact Us: 91-9798671313 91-7870424300 दरभंगा के शिवधारा चौक पर कल्पना सीमा के ठीक सामने #dubaijobs2025 #jobopportunity #studentsuccess #jobopening #vacances #DarbhangaNews #jobs #awaazhindustanlive #new #dubaijobs #vacancy #jobalert #jobalert #jobsearch #jobopportunities #gulfvacancy #vacancyannouncement #labour #bihargovernor #darbhangadiaries #bihardarbhanga #darbhanganews #BiharNews #darbhanga_mithila #bigupdate #breakingnewstoday #mithila #BREAKING #breakingnews #DarbhangaEducation1
- 147 नवनामांकित गृहरक्षकों का पारण परेड सम्पन्न, उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना। दरभंगा। +2 राजकीयकृत वासुदेव मिश्र उच्च विद्यालय, सिमरी परिसर में संचालित अस्थायी गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र, दरभंगा में गोपालगंज जिला के 147 नवनामांकित गृहरक्षकों का पारण परेड समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार एवं विशिष्ट अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा श्री जगुनाथ रेड्डी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मो० फैज़ आलम (वरीय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, दरभंगा), श्रम उपायुक्त दरभंगा प्रमंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 सहित अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी ली गई एवं निरीक्षण किया गया। परेड का संचालन गृहरक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने परेड कमांडर के रूप में किया, जबकि द्वितीय समादेशक की भूमिका में गृहरक्षक राम प्रताप पांडेय रहे। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह परेड उनके लंबे प्रशासनिक कार्यकाल में देखी गई सर्वश्रेष्ठ परेडों में से एक है, जो प्रशिक्षण की गुणवत्ता और अनुशासन को दर्शाता है। उन्होंने सूबेदार विनय कुमार, प्रशिक्षण प्रभारी रमेश कुमार राय सहित सभी प्रशिक्षकों की सराहना की। इसके पश्चात गृहरक्षकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वरीय पुलिस अधीक्षक ने चारों प्लाटून के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बताते हुए कहा कि सभी प्लाटून नंबर-1 के योग्य हैं। परेड के बाद प्रशिक्षु गृहरक्षकों द्वारा लाठी ड्रिल एवं कमांडो प्रशिक्षण का साहसिक प्रदर्शन किया गया, जिसमें जलती आग के गोले से छलांग भी शामिल रही। कार्यक्रम में बेस्ट परेड एवं ओवरऑल बेस्ट प्रदर्शन करने वाले गृहरक्षकों को सम्मानित किया गया। वरीय जिला समादेष्टा मो० फैज़ आलम ने बताया कि 120 दिनों के इस प्रशिक्षण में शस्त्र प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, दंगा नियंत्रण, वीआईपी सुरक्षा सहित विभिन्न व्यवहारिक प्रशिक्षण दिए गए। अंत में उन्होंने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।3
- बिस्फी के नवनिर्वाचित विधायक के लिए सम्मान समारोह सह दही चुरा भोज में राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद व विधायक आसिफ अहमद को सम्मानित किया गया।1
- Post by MD Salman1
- दिनांक, 15,01,2026 मनरेगा वॉच के धरना चौदहवें दिन भी जारी। मनरेगा वॉच के धरना में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल शामिल हुए और मजदूरों के मांगो को समर्थन किया साथ ही केंद्र सरकार से VB G RAM G बिल को वापस लेने पर जोर दिया। बता दे कि पिछले चौदह दिनों से समाहरणालय परिसर में मनरेगा वॉच के अनिश्चित कालीन धरना जारी है। कठपुतली कलाकार सुनील कुमार क्रांतिकारी गीतों से धरना दे रहे सदस्यों के हौसला बढ़ा रहे है। मनरेगा वॉच के संजय सहनी का कहना हैं “जब तक जिले के सभी ब्लॉकों में सौ प्रतिशत मजदूरों को मनरेगा के तहत काम नहीं मिलेगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। धरना में एसयूसीआई के काशीनाथ सहनी सहित आशा देवी , रिंकू देवी, बबीता देवी, किरण देवी, मंदेश्री देवी मदीना बेगम सहित अन्य ने अपनी बात रखी।2
- अतिक्रमण हटाओ अभियान में चला बुलडोजर, ताजपुर–बख्तियारपुर फोरलेन निर्माण का रास्ता हुआ साफ पूरी तरह मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को ताजपुर–बख्तियारपुर फोरलेन सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर सघन अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क किनारे वर्षों से बने अवैध निर्माण, झोपड़ियां और जबरन बोई गई फसलें हटाई गईं। पटोरी और मोहनपुर थाना पुलिस की तैनाती से कानून व्यवस्था बनी रही। बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार, सीओ निगम झा और अंचलाधिकारी बृजेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में कार्रवाई डुमरी उत्तरी से जलालपुर तक हुई। पूर्व सूचना के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर सख्ती बरती गई। डुमरी मध्य विद्यालय के पास बसे परिवारों को दस दिन में जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया। जिससे निर्माण कार्य तेज होने और यातायात सुविधा बेहतर बनने की उम्मीद स्थानीय लोगों ने जताई है। उक्त आशय कि जानकारी गुरुवार संध्या 5 बजे के करीब दी गई।1
- #इलेक्ट्रॉल_ट्रस्ट के माध्यम से सबसे अधिक #डोनेशन लेने वाली पार्टी बनी #भाजपा और किसने कितना लिया? जाने1