Shuru
Apke Nagar Ki App…
चंपावत :52 शाखाओं का काम ठप, 5-डे वीक की मांग आम जनता की आवाज
The Public Matter
चंपावत :52 शाखाओं का काम ठप, 5-डे वीक की मांग आम जनता की आवाज
More news from Bageshwar and nearby areas
- Post by RajkaranSaroj R. K1
- पीलीभीत। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए प्रावधानों को लेकर सवर्ण समाज का गुस्सा फूट पड़ा है। बुधवार को पीलीभीत में सवर्ण समाज के सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने इन नियमों को 'काला कानून' करार देते हुए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। चौराहे पर मुंडन कराकर जताया विरोध विरोध प्रदर्शन की शुरुआत टनकपुर-बरेली हाईवे स्थित नकटा दाना चौराहे से हुई। यहाँ बड़ी संख्या में सवर्ण समाज के लोग एकत्रित हुए। विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए शहर के हरिओम बाजपेई ने सार्वजनिक रूप से अपना मुंडन कराया और माथे पर काला तिलक लगाकर नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यूजीसी के नए नियम सवर्णों के हितों के खिलाफ हैं और इन्हें किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। हाईवे पर जुलूस और नारेबाजी नकटा दाना चौराहे से प्रदर्शनकारी जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए। इस दौरान हाईवे पर भारी नारेबाजी के चलते अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीमें मुस्तैद रहीं ताकि यातायात और शांति व्यवस्था प्रभावित न हो। कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन जुलूस जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचा, जहाँ प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से शामिल दिग्गजों ने एकजुटता दिखाते हुए प्रावधानों को वापस लेने की मांग की। प्रमुख उपस्थित लोग: विवेक अवस्थी (अध्यक्ष, बार संघ) सरोज बाजपेई अश्विनी अग्निहोत्री संजीव मिश्रा पंकज शर्मा मनोज पाठक प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो यह आंदोलन और अधिक उग्र रूप ले सकता है।2
- गांवों में 2003 के नोटिस से हड़कंप! ब्लॉक और तहसील में उमड़ी भीड़, जानिये सचिव अतुल कुमार ने क्या बताया आसान उपाय? रिपोर्टर/एंकर: सरफराज अहमद खान विषय: 2003 के अधूरे फॉर्म, नोटिस और परिवार रजिस्टर का समाधान (Intro Music / Channel Logo) दृश्य (Visual): (ब्लॉक और तहसील में लगी भीड़ के शॉट्स, हाथों में कागज लिए परेशान लोग) एंकर/वॉइस ओवर (Anchor/VO): "नमस्कार, आप देख रहे हैं UP News TV 24 और मैं हूँ आपके साथ सरफराज अहमद खान। ग्रामीण अंचलों में इन दिनों एक नोटिस ने हड़कंप मचा रखा है। यह नोटिस जुड़ा है साल 2003 से। दरअसल, निर्वाचन आयोग के SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) प्रक्रिया के तहत उन लोगों को नोटिस भेजे गए हैं, जिनके फॉर्म अधूरे पाए गए या जो 2003 का अपना रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं कर पाए। जैसे ही यह नोटिस लोगों के हाथों में पहुंचा, ब्लॉक और तहसील कार्यालयों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग परेशान हैं कि इतने पुराने दस्तावेज अब कहां से लाएं?" दृश्य (Visual): (सचिव अतुल कुमार अपने ऑफिस में बैठे हुए) रिपोर्टर (VO/PTC): "लोगों की इसी परेशानी और दस्तावेजों की कमी को लेकर हमने बात की सचिव अतुल कुमार से। उन्होंने बताया कि आखिर यह नोटिस क्यों भेजे जा रहे हैं और जिनके पास पुराने कागज नहीं हैं, उनके लिए राहत की खबर क्या है।" दृश्य (Visual): (सचिव अतुल कुमार का वीडियो बयान चलाएं) सचिव अतुल कुमार (बाइट): "SIR की प्रक्रिया जो शुरू हुई थी, उसमें ऐसे वोटर्स जिन्होंने अपना या अपने माता-पिता का डाटा 2003 की सूची के हिसाब से नहीं दे पाए हैं, उन लोगों को निर्वाचन आयोग द्वारा नोटिस जारी हुए हैं। इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। वो लोग अपने परिवार रजिस्टर की नकल, स्थाई निवास प्रमाण पत्र या ऐसे दस्तावेज जो किसी सरकारी विभाग द्वारा जारी किए गए हैं, वो सबमिट करके अपनी प्रक्रिया पूरी करा सकते हैं।" दृश्य (Visual): (सचिव द्वारा रजिस्टर चेक करते हुए या काम करते हुए शॉट्स) रिपोर्टर (VO): "बड़ी समस्या यह आ रही थी कि जो 11 मान्य दस्तावेज मांगे गए हैं, उनमें से कई कागज आम ग्रामीणों के पास उपलब्ध नहीं हैं। आधार कार्ड और मौजूदा निवास प्रमाण पत्र को लेकर भी संशय बना हुआ था। इस पर सचिव अतुल कुमार ने स्पष्ट समाधान बताया है।" दृश्य (Visual): (सचिव अतुल कुमार का अगला वीडियो बयान) सचिव अतुल कुमार (बाइट): "हर गांव में परिवार रजिस्टर बने हुए हैं और हर व्यक्ति की डिटेल परिवार रजिस्टर में दर्ज है। जो भी लोग आते हैं, उन्हें निशुल्क (बिना किसी चार्ज के) हम लोग परिवार रजिस्टर की नकल निरंतर जारी कर रहे हैं, ताकि उनकी मदद हो सके।" दृश्य (Visual): (ब्लॉक परिसर का वाइड शॉट, रिपोर्टर का पीटीसी) निष्कर्ष (Conclusion/PTC): "तो, अगर आपको भी ऐसा कोई नोटिस मिला है, तो पैनिक होने या घबराने की जरूरत नहीं है। सचिव अतुल कुमार के मुताबिक, आप अपने ग्राम पंचायत अधिकारी से मिलकर 'परिवार रजिस्टर' की नकल निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं और उसे सबूत के तौर पर लगाकर अपना फॉर्म पूरा कर सकते हैं। प्रशासन का कहना है कि वे जनता की मदद के लिए पूरी तरह तत्पर हैं। कैमरा पर्सन के साथ, मैं सरफराज अहमद खान, UP News TV 24।"1
- कल को गुलावठी टोल प्लाजा पीआर महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार माई लगी आग गाड़ी-खड़े आग लग गई है।🏥🚔🚔🚘❤️🔥🚒1
- रामपुर की तहसील स्वार क्षेत्र के धनपुर शाहदरा मे 26 जनवरी से तीन दिवसीय राष्ट्रीय विराट एकता दंगल का आयोजन किया गया है, जिसमे दंगल के आखिरी दिन मुख्य अतिथि के रूप मे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आसिफ मियां रहे दंगल मे आसिफ मियां ने दिन वुधवार समय सांम चार बजे दो पहलवानो का हाथ मिलाया और दंगल की शुरुआत कराई1
- उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक व्यक्ति के दो विवाहों के कारण विवाद पैदा हो गया। नगरिया अखिल गांव में दोनों पत्नियां एक ही घर में रहती थीं। किसी बात को लेकर झगड़ा बढ़ा और दोनों पत्नियां थाना अजीम नगर पहुंचीं। पुलिस ने सीधे हस्तक्षेप न करते हुए स्थानीय पंचायत को विवाद सुलझाने दिया। पति को 3-3 दिन दोनों पत्नियों के साथ रहने और हफ्ते में 1 दिन की छुट्टी देने का निर्णय लिया गया।1
- चम्पावत: *फायर स्टेशन टनकपुर बना उत्तराखण्ड का बेस्ट फायर स्टेशन1
- अमरोहा/पूरनपुर: जनपद अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पीलीभीत के पूरनपुर निवासी दो युवकों की जान चली गई। दिल्ली से वापस लौटते समय कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई और पलट गई। हादसे की रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें पास में लगे एक CCTV कैमरे में भी कैद हुई हैं। हादसे का विवरण नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी शिवम सक्सेना (40), जो एक बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, रविवार को अपने मित्र क्षितिज अग्निहोत्री (35) के साथ निजी काम से दिल्ली गए थे। सोमवार को जब दोनों वापस लौट रहे थे, तभी अमरोहा के डिडौली थाना अंतर्गत हरियाना गांव के पास अचानक उनकी कार का टायर फट गया। टायर फटते ही कार की रफ्तार बेकाबू हो गई और वह कई फीट हवा में उछलकर एक बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क की दूसरी तरफ जाकर पलट गई और उसके परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौत और अस्पताल में दम तोड़ा हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। टक्कर के कारण कार चला रहे शिवम सक्सेना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल क्षितिज अग्निहोत्री को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। परिजनों में कोहराम जैसे ही हादसे की खबर पूरनपुर पहुंची, दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के परिजन और सगे-संबंधी शवों को लेने के लिए अमरोहा रवाना हो गए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। CCTV में कैद हुआ मंजर: हादसे का जो CCTV फुटेज सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि टायर फटने के बाद कार किस तरह अनियंत्रित होकर खिलौने की तरह हवा में उछली और पोल से जा टकराई।2
- हल्की बारिश पड़ने से ग्रामीण रास्ता खराब10