Shuru
Apke Nagar Ki App…
Seema Devi
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- Post by Seema Devi1
- टीकमगढ़ जिले के पलेरा-नौगांव रोड स्थित टोल के पास विवाद, गोना सरपंच पति भगवानदास ठाकुर से गंभीर मारपीट, मारपीट से घायल भगवानदास का इलाज झांसी में जारी, घायल की स्थिति बताई जा रही नाजुक, रेत कंपनी के दो दर्जन से ज्यादा लोगों पर मारपीट के लगे आरोप, पुलिस जांच में जुटी।1
- बड़ागांव धसान के वार्ड नंबर 4 में कई दिनों से साफ सफाई नहीं की जा रही है कई बार नगर परिषद के कर्मचारी के बोलने पर भी नहीं सुनते1
- *पलेरा में रेत माफिया के हौसले बुलंद, सरपंच प्रतिनिधि और भाई पर हमला* पलेरा: पलेरा में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर रेत का अवैध कारोबार कर रहे हैं। हरियाणा की एक कंपनी के संरक्षण में रेत माफिया किसानों को डरा-धमका रहे हैं और उनकी फसलें बर्बाद कर रहे हैं। इसी मामले को लेकर गोना के सरपंच प्रतिनिधि ने कंपनी के लोगों का विरोध किया था, जिसके बाद रेत माफिया ने उनके साथ मारपीट की। *मारपीट की घटना* विगत रात्रि करीब 11:00 बजे सरपंच प्रतिनिधि नौगांव से अपने गांव गोना जा रहे थे, तभी रेत कंपनी के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से मारपीट की गई, जिसमें सरपंच प्रतिनिधि के सिर में गंभीर चोट आई है। उनके चचेरे भाई राजा जी बुंदेला ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी मारपीट का शिकार होना पड़ा। *गाड़ियों को भी नुकसान* रेत माफिया ने सरपंच प्रतिनिधि की बलेनो गाड़ी और स्कॉर्पियो गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया है। गाड़ियों के कांच तोड़ दिए गए और बॉडी चपटी कर दी गई। *पुलिस ने किया मामला दर्ज* पूर्व सरपंच गणेश विश्वकर्मा और राजा बुंदेला ने पलेरा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें दीपेंद्र सिंह बुंदेला, प्रताप सिंह, ऋषि सेंगर, नाती राजा बुंदेला और विशाल शर्मा शामिल हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।1
- रायसेन जिले के विष्य पर्यटक स्थल सांची का स्तूफ सम्राट अशोक स्तंभ चिन्ह बौद्ध मंदिर देखिय राम सिंह यादव जी के साथ1
- लोकेशन , नौगांव नौगांव थाने में सराफा व्यापारियों की बैठक हुई संपन्न । बैठक में सोने चांदी के बढ़ते दामों पर व्यापारियों को सुरक्षा के दिए निर्देश । बैठक में एसडीओपी अमित मेश्राम एवं नौगांव थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे मौजूद रहे ।1
- 15 वर्षीय नाबालिक लड़की ने मृत शिशु को दिया जन्म1
- Post by Seema Devi1