इनर व्हील जिला 304 की 41वीं डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस सिनर्जी अभिनेता अभिषेक बच्चन की उपस्थिति में संपन्न। आयोजीत कॉन्फ्रेंस में 2026 -27 के लिए खंडवा की आरती जैन डिस्टिक्ट चेयरमेन हुई नियुक्त। खंडवा। इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 304 द्वारा 41 वाँ डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस 'सिनर्जी ' का आयोजन 11 जनवरी को होटल सयाजी भोपाल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से डिस्ट्रिक्ट 304 के 300 से अधिक प्रतिनिधियों ने सहभागिता की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का दायित्व प्रसिद्ध अभिनेता अभिषेक बच्चन जी ने निभाया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि सम्मेलन का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन श्रीमती विभा सिंह द्वारा किया गया सम्मेलन संयोजक रीता वर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया, इस अवसर पर रोटरी गवर्नर सुशील मल्होत्रा ने अपने संबोधन में इनर व्हील क्लब 304 की सामाजिक कार्यों की सराहना की मुख्य अतिथि अभिषेक बच्चन अपने संबोधन में कहा इनर व्हील द्वारा किए जा रहे प्रोजेक्ट समाज में सकारात्मक और गुणात्मक परिवर्तन ला रहे हैं उन्होंने विशेष रूप से युवा विकास, पर्यावरण संरक्षण,बाल अधिकार, महिलाओं एवं बालिकाओं की देखभाल, वरिष्ठ नागरिकों की सेवा, सामुदायिक स्वास्थ्य, जल एवं स्वच्छता,तथा नशा मुक्ति जैसे जागरूकता वाले क्षेत्रों में किए गए कार्यों की प्रशंसा की, सुनील जैन ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट 304 में वर्तमान उपाध्यक्ष श्रीमती आरती जैन को सत्र 2026-27 के लिए सर्वसम्मति से डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन के लिए चुना गया, श्रीमती जैन ने कहा इस दायित्व को स्वीकार करना मेरे लिए सिर्फ एक पद नहीं है अपितु सेवा का, संकल्प का, जिम्मेदारी का वचन और नेतृत्व का एक शुभ अवसर है, महिला सशक्तिकरण बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यावरण संरक्षण, जैसे विषयों पर अर्थपूर्ण और प्रभावशाली प्रोजेक्ट करने का संकल्प लिया कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब खंडवा से पूर्व अध्यक्ष सुषमा पालीवाल क्लब सचिव प्रीत खंडपूरे, अंजना शुक्ला, इनरव्हील क्लब स्पार्कल से क्लब अध्यक्ष दीपमाला पांडे, पूर्व अध्यक्ष रविंदर सलूजा, सोनिया उपाध्याय, मीरा व्यास कार्यक्रम में उपस्थिति रही पूर्व पीडीसी शकुंतला जी राठौड एवं बिना शाह, श्रीमती सरोज जैन,स्नेहा पटेल,श्वेता गोयल, मंजू जी जैन सीमा शाह पिंकी राठौर समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, दिलीप पहाड़िया, पंकज छाबड़ा, सचिव सुनील जैन सहित सभी ने आरती जैन को डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन 2026-27 बनने के लिए शुभकामनाएं दी l
इनर व्हील जिला 304 की 41वीं डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस सिनर्जी अभिनेता अभिषेक बच्चन की उपस्थिति में संपन्न। आयोजीत कॉन्फ्रेंस में 2026 -27 के लिए खंडवा की आरती जैन डिस्टिक्ट चेयरमेन हुई नियुक्त। खंडवा। इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 304 द्वारा 41 वाँ डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस 'सिनर्जी ' का आयोजन 11 जनवरी को होटल सयाजी भोपाल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से डिस्ट्रिक्ट 304 के 300 से अधिक प्रतिनिधियों ने सहभागिता की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का दायित्व प्रसिद्ध अभिनेता अभिषेक बच्चन जी ने निभाया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि सम्मेलन का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन श्रीमती विभा सिंह द्वारा किया गया सम्मेलन संयोजक रीता वर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया, इस अवसर पर रोटरी गवर्नर सुशील मल्होत्रा ने अपने संबोधन में इनर व्हील क्लब 304 की सामाजिक कार्यों की सराहना की मुख्य अतिथि अभिषेक बच्चन अपने संबोधन में कहा इनर व्हील द्वारा किए जा रहे प्रोजेक्ट समाज में सकारात्मक और गुणात्मक परिवर्तन ला रहे हैं उन्होंने विशेष रूप से युवा विकास, पर्यावरण संरक्षण,बाल अधिकार, महिलाओं एवं बालिकाओं की देखभाल, वरिष्ठ नागरिकों की सेवा, सामुदायिक स्वास्थ्य, जल एवं स्वच्छता,तथा नशा मुक्ति जैसे जागरूकता वाले क्षेत्रों में किए गए कार्यों की प्रशंसा की, सुनील जैन ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट 304 में वर्तमान उपाध्यक्ष श्रीमती आरती जैन को सत्र 2026-27 के लिए सर्वसम्मति से डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन के लिए चुना गया, श्रीमती जैन ने कहा इस दायित्व को स्वीकार करना मेरे लिए सिर्फ एक पद नहीं है अपितु सेवा का, संकल्प का, जिम्मेदारी का वचन और नेतृत्व का एक शुभ अवसर है, महिला सशक्तिकरण बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यावरण संरक्षण, जैसे विषयों पर अर्थपूर्ण और प्रभावशाली प्रोजेक्ट करने का संकल्प लिया कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब खंडवा से पूर्व अध्यक्ष सुषमा पालीवाल क्लब सचिव प्रीत खंडपूरे, अंजना शुक्ला, इनरव्हील क्लब स्पार्कल से क्लब अध्यक्ष दीपमाला पांडे, पूर्व अध्यक्ष रविंदर सलूजा, सोनिया उपाध्याय, मीरा व्यास कार्यक्रम में उपस्थिति रही पूर्व पीडीसी शकुंतला जी राठौड एवं बिना शाह, श्रीमती सरोज जैन,स्नेहा पटेल,श्वेता गोयल, मंजू जी जैन सीमा शाह पिंकी राठौर समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, दिलीप पहाड़िया, पंकज छाबड़ा, सचिव सुनील जैन सहित सभी ने आरती जैन को डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन 2026-27 बनने के लिए शुभकामनाएं दी l
- "खासखबर प्रमोदजैन" (बड़ी बे आबरू हो निकले कूचे से तेरे हम???)1
- सोशल मीडिया पर मुंदी नगर परिषद कर्मचारियों को कामचोर कहने का मामला, थाना प्रभारी व नगर परिषद अध्यक्ष को सौंपा गया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग1
- कैबिनेट मंत्री बाबूलाल बंजारा का महाराष्ट्र के तीर्थ क्षेत्र पोहरदेवी में आगमन।2
- कन्नौद की वैष्णवी कॉलोनी सहित हाईवे के सुने मकानों को चोरों ने बनाया निशाना, ₹ 1 लाख के गहने व ₹ 25 हजार नगदी किऐ चोरी,पुलिस को दी चुनौती कन्नौद: इंदौर बैतुल हाईवे स्थित कन्नौद की वैष्णवी कॉलोनी मे लखन शर्मा सूने मकान में गत गत शनिवार रविवार की मध्य रात्रि 12 से 2:00 बजे के बीच तीन अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया सोमवार शाम 4 बजे लखन शर्मा ने बताया की मेरे सुने मकान से करीब ₹ 1 लाख रुपये से अधिक के जेवर व 20 से 25000 रुपए नगदी चोरी कर ले गये तथा वैष्णवी कालोनी के सामने स्थित इंदौर नेमावर हाईवे के मकानो में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन मकान मालिकों के जाग जाने के चलते वहां से अज्ञात चोर फरार हो गए पूर्व में भी वैष्णवी कॉलोनी के एक मकान में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसके आरोपियों को कन्नौद पुलिस के दबंग थाना प्रभारी तेहजीब काँजी के निर्देशन में भोपाल से चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी वही शनिवार रविवार की मध्य रात्रि को 12 से 2:00 बजे के मध्य अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाने का प्रयास किया जिसमें एक मकान में चोरी करने में सफल हुए वहीं पुलिस की रात्रि कालीन गस्त को चुनौती देते हुए करीब 2 घंटे तक चोरी का प्रयास किया जो विभिन्न सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं लखन शर्मा सहित अन्य लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दिए4
- मां पूर्णा की पावन नगरी भैंसदेही में त्याग और अनुशासन की मूर्ति जैन समाज के अद्वितीय महाराज जी का नगर आगमन हुआ जिसका स्वागत संस्कार माता शीतला के चौक पर पुरी पूर्णा नगरी ने किया1
- पुलिस का संदेश चाइनीस धागे से पतंग ना उड़ावे1
- खंडवा के देवझिरी में शिवमहापुराण कथाः 21 हजार रूद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग का हुआ अभिषेक, सोमवार से 12 ज्योतिर्लिंगों की कथा1
- मुंदी नगर के वार्ड दो में स्थित राधा कृष्ण विहार कॉलोनी के रहवासियों की समस्याओं से नप उपाध्यक्ष ने सीएमओ को मौके पर बुलाकर कराया अवगत, कई महीनों से नल में नहीं आ रहा था पानी, उपाध्यक्ष ने 4 घंटे में करवाया ठीक1
- नागझिरी में गंदगी का अंबार, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर, ग्रामीण बेहाल बुरहानपुर जिले की ग्राम पंचायत नागझिरी में अव्यवस्था और गंदगी का गंभीर मामला सामने आया है। गांव में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी तरह लापरवाह बने हुए हैं। नालियों का निर्माण न होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सीधे सड़क मार्ग पर फैल रहा है, जिससे राहगीरों और ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। हालात इतने खराब हैं कि बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है। यह गंदगी का वीडियो रविवार दोपहर करीब दो बजे बनाया गया, जो प्रशासन की अनदेखी को साफ उजागर करता है। ग्रामीणों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है।2