कौशाम्बी में रोजगार मेले में 623 अभ्यर्थियों का किया गया चयन* ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक जिला पंचायत अध्यक्ष, कल्पना सोनकर ने कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आई0टी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय आई0टी0आई0 सिराथू के परिसर में आयोजित एक दिवसीय वृहद अटल रोजगार मेले का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। रोजगार मेले में 1189 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में लावा मोबाईल-14 अभ्यर्थियों का चयन किया। इसी प्रकार सनडेन विकास प्रा0लि0-11, शिवशक्ति बायोटक-32, फेम इण्डिया-15, श्रीराम पिस्टन-06, गौतम सोलर-36, ग्लेबल आटोटेक-07, वर्धमान टेक्सटाइल्स-53, फ्ल्पिकार्ट-80, टाटा एनर्जी-23, टाटा मोटर्स-40, यजाकी इण्डिया-62, एमआरएफ टायर्स-38, टीवीएस मैन्युफैक्चरिंग-04, जीएमआर विजन-37, ब्लिंकंट-22, जीडीएक्स सिक्योरिटी-38, कृष्णा मारूति-74, एसएसआईएस सिक्योरिटी-15 एवं हैवेल्स-11 के द्वारा कुल 623 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्या, ब्लॉक प्रमुख सिराथू जितेन्द्र कुमार सोनकर एवं मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रधानाचार्य रा0आई0टी0आई0 सिराथू/मंझनपुर, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक टेंवा तथा कौशल विकास मिशन के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
कौशाम्बी में रोजगार मेले में 623 अभ्यर्थियों का किया गया चयन* ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक जिला पंचायत अध्यक्ष, कल्पना सोनकर ने कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आई0टी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय आई0टी0आई0 सिराथू के परिसर में आयोजित एक दिवसीय वृहद अटल रोजगार मेले का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। रोजगार मेले में 1189 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में लावा मोबाईल-14 अभ्यर्थियों का चयन किया। इसी प्रकार सनडेन विकास प्रा0लि0-11, शिवशक्ति बायोटक-32, फेम इण्डिया-15, श्रीराम पिस्टन-06, गौतम सोलर-36, ग्लेबल आटोटेक-07, वर्धमान टेक्सटाइल्स-53, फ्ल्पिकार्ट-80, टाटा एनर्जी-23, टाटा मोटर्स-40, यजाकी इण्डिया-62, एमआरएफ टायर्स-38, टीवीएस मैन्युफैक्चरिंग-04, जीएमआर विजन-37, ब्लिंकंट-22, जीडीएक्स सिक्योरिटी-38, कृष्णा मारूति-74, एसएसआईएस सिक्योरिटी-15 एवं हैवेल्स-11 के द्वारा कुल 623 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्या, ब्लॉक प्रमुख सिराथू जितेन्द्र कुमार सोनकर एवं मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रधानाचार्य रा0आई0टी0आई0 सिराथू/मंझनपुर, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक टेंवा तथा कौशल विकास मिशन के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
- up70 khabar2
- 25 December1
- सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न उच्च न्यायालयों की हालिया टिप्पणियों के अनुसार, पत्नी के लिए पति के माता-पिता (सास-ससुर) की सेवा करना कोई कानूनी दायित्व (Legal Duty) नहीं है। पत्नी मुख्य रूप से अपने पति और वैवाहिक जीवन के लिए उत्तरदायी है। सास-ससुर की देखभाल करना एक नैतिक कर्तव्य हो सकता है, लेकिन इसे कानूनी रूप से मजबूर नहीं किया जा सकता।1
- संसद के बाहर कुलदीप सेंगर के खिलाफ 10 लड़कियों का जोरदार प्रदर्शन, मचा हड़कंप1
- Post by Suraj Singh1
- (*ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर*) *विकास कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान से हुई बातचीत, कार्य* *संतोषजनकबकेवर/बिंदकी *फतेहपुर* *(फतेहपुर से संवाददाता राजेन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट)* हमारे खबरों के साथ बने रहने के लिए देखते रहिए TS India news 📡 खबर वह विज्ञापन के लिए संपर्क करें मो:📞6306265031 फतेहपुर जनपद की तहसील बिंदकी अंतर्गत विकासखंड देवमई की ग्राम पंचायत नहारामऊ में ग्राम प्रधान से विकास कार्यों को लेकर संवाद किया गया। पत्रकार द्वारा गांव का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया, जिसमें अधिकांश विकास कार्य संतोषजनक पाए गए। ग्राम भ्रमण के दौरान सड़क, नाली, साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति देखी गई। निरीक्षण में किसी प्रकार की बड़ी कमी सामने नहीं आई। वहीं जो कार्य अभी पूर्ण नहीं हो पाए हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ब्रजेश निषाद ने बताया कि पंचायत में सभी विकास कार्य नियमानुसार कराए जा रहे हैं और शेष बचे कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जा रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं। पत्रकार ने बताया कि ग्राम प्रधान का कार्य व्यवहार एवं विकास के प्रति सोच सराहनीय है और ग्राम पंचायत नहारामऊ में विकास की दिशा में सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।1
- प्रधानमंत्री मोदी जी ने वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय समारोह के रूप में किया आयोजित-CM योगी।1
- कानपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस की बैरियर तोड़कर भागने वाले दो बदमाश गिरफ्तार। अपराधियों के द्वारा मारी गई गए टक्कर में कई पुलिसकर्मी हुए थे घायल। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।1