(*ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर*) *विकास कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान से हुई बातचीत, कार्य* *संतोषजनकबकेवर/बिंदकी *फतेहपुर* *(फतेहपुर से संवाददाता राजेन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट)* हमारे खबरों के साथ बने रहने के लिए देखते रहिए TS India news 📡 खबर वह विज्ञापन के लिए संपर्क करें मो:📞6306265031 फतेहपुर जनपद की तहसील बिंदकी अंतर्गत विकासखंड देवमई की ग्राम पंचायत नहारामऊ में ग्राम प्रधान से विकास कार्यों को लेकर संवाद किया गया। पत्रकार द्वारा गांव का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया, जिसमें अधिकांश विकास कार्य संतोषजनक पाए गए। ग्राम भ्रमण के दौरान सड़क, नाली, साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति देखी गई। निरीक्षण में किसी प्रकार की बड़ी कमी सामने नहीं आई। वहीं जो कार्य अभी पूर्ण नहीं हो पाए हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ब्रजेश निषाद ने बताया कि पंचायत में सभी विकास कार्य नियमानुसार कराए जा रहे हैं और शेष बचे कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जा रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं। पत्रकार ने बताया कि ग्राम प्रधान का कार्य व्यवहार एवं विकास के प्रति सोच सराहनीय है और ग्राम पंचायत नहारामऊ में विकास की दिशा में सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।
(*ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर*) *विकास कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान से हुई बातचीत, कार्य* *संतोषजनकबकेवर/बिंदकी *फतेहपुर* *(फतेहपुर से संवाददाता राजेन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट)* हमारे खबरों के साथ बने रहने के लिए देखते रहिए TS India news 📡 खबर वह विज्ञापन के लिए संपर्क करें मो:📞6306265031 फतेहपुर जनपद की तहसील बिंदकी अंतर्गत विकासखंड देवमई की ग्राम पंचायत नहारामऊ में ग्राम प्रधान से विकास कार्यों को लेकर संवाद किया गया। पत्रकार द्वारा गांव का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया, जिसमें अधिकांश विकास कार्य संतोषजनक पाए गए। ग्राम भ्रमण के दौरान सड़क, नाली, साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति देखी गई। निरीक्षण में किसी प्रकार की बड़ी कमी सामने नहीं आई। वहीं जो कार्य अभी पूर्ण नहीं हो पाए हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ब्रजेश निषाद ने बताया कि पंचायत में सभी विकास कार्य नियमानुसार कराए जा रहे हैं और शेष बचे कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जा रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं। पत्रकार ने बताया कि ग्राम प्रधान का कार्य व्यवहार एवं विकास के प्रति सोच सराहनीय है और ग्राम पंचायत नहारामऊ में विकास की दिशा में सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।
- (*ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर*) *विकास कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान से हुई बातचीत, कार्य* *संतोषजनकबकेवर/बिंदकी *फतेहपुर* *(फतेहपुर से संवाददाता राजेन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट)* हमारे खबरों के साथ बने रहने के लिए देखते रहिए TS India news 📡 खबर वह विज्ञापन के लिए संपर्क करें मो:📞6306265031 फतेहपुर जनपद की तहसील बिंदकी अंतर्गत विकासखंड देवमई की ग्राम पंचायत नहारामऊ में ग्राम प्रधान से विकास कार्यों को लेकर संवाद किया गया। पत्रकार द्वारा गांव का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया, जिसमें अधिकांश विकास कार्य संतोषजनक पाए गए। ग्राम भ्रमण के दौरान सड़क, नाली, साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति देखी गई। निरीक्षण में किसी प्रकार की बड़ी कमी सामने नहीं आई। वहीं जो कार्य अभी पूर्ण नहीं हो पाए हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ब्रजेश निषाद ने बताया कि पंचायत में सभी विकास कार्य नियमानुसार कराए जा रहे हैं और शेष बचे कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जा रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं। पत्रकार ने बताया कि ग्राम प्रधान का कार्य व्यवहार एवं विकास के प्रति सोच सराहनीय है और ग्राम पंचायत नहारामऊ में विकास की दिशा में सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।1
- Post by Vinod Shrivastava1
- 25 December1
- up70 khabar2
- *थानाध्यक्ष पिपरी विकास सिंह व चौकी इंचार्ज चायल मनीष पाल ने चलाया सघन चेकिंग अभियान* *वाहन चेकिंग देख रास्ता बदलते नजर आए वाहन चालक,किया पैदल गस्त* *थानाध्यक्ष ने मनौरी बाजार में पैदल गस्त कर कराया लोगो को सुरक्षा का एहसास* *रोड पर अतिक्रमण न करें,रोड पर अतिक्रमण से लोगो को होती है परेशानी*.... थानाध्यक्ष विकास सिंह *थानाध्यक्ष पिपरी ने लोगो को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, हेलमेट लगाने की दी सलाह* *ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक PRIME 18 NEWS *मनौरी/कौशाम्बी*.... वृहस्पतिवार 25 दिसंबर को थानाध्यक्ष पिपरी विकास सिंह और चौकी इंचार्ज चायल मनीष पाल ने एसपी राजेश कुमार के निर्देशन, सीओ चायल अभिषेक सिंह के पर्यवेक्षण में मयफोर्स मनौरी बाजार में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया है।इस दौरान पिपरी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग आभियान चलाया गया तथा लोगो को यातायात का पाठ पढ़ाया। इस दौरान वाहन चालक वाहन चेकिंग देख रास्ता बदलते नजर आए। वाहन चेकिंग से लोगों में हड़कंप मचा रहा। थानाध्यक्ष पिपरी विकास सिंह ने इस दौरान लोगों से कहा कि रोड पर अतिक्रमण न करें,रोड पर अतिक्रमण से लोगो को परेशानी होती है। जाम लगता है।गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हर थाना क्षेत्र में में लगातार चेकिंग अभियान चलकर अपराध की रोकथाम के साथ अपराधियों की धर पकड़ की जा रही हैऔर पैदल गश्त कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है और यातायात के नियमों को बताया जा रहा है।पैदल गश्त के दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय मौजूद है। किसी से डरने की जरूरत नहीं।समाज मे अफवाह फैलाने व धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष ने व्यापारियों व दुकानदारो से अपील किया कि आप लोग सुरक्षा के मद्देनजर दुकानों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं। इससे आपकी सुरक्षा और बढ़ जाती है।उन्होंने कहा कि रोड पर अतिक्रमण न करें,रोड पर अतिक्रमण से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अन्यथा उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।1
- प्रयागराज संगम मे 3 जनवरी से शुरू हो रहा है कुम्भ मेला जिसकी तैयारी शासन प्रशासन बड़ी तेजी से कर रहे है श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इस लिए कई सेक्टर बनाये गए है और आप विडिओ मे साफ देख सकते है साधु संतो का पंडाल भी लगना शुरू हो गया है संगम घाट पर दुकाने सजने लगी है कौशाम्बी से सुशील दिवाकर की रिपोर्ट2
- *👉 हाइवे स्थित ग्राम गोधरौली एम0एल0एम0पी0 मैदा फैक्ट्री में एक अर्धनिर्मित राइस मिल भी चल रही है जहां पर तीन दिन पहले एक मजदूर की मौत होने का सनसनीखेज समाचार प्रकाश में आया था* *👉 फैक्टरी मैनेजमेंट ने मजदूरों का नहीं कराया था बीमा , इसलिए मृतक को आधिकारिक तौर पर कोई सरकारी सहायता या संवैधानिक मुआवजा नहीं मिला ।* *👉अधबनी मिल बिना किसी स्वीकृति के चल रही है । मृतक का मामला और मिल की खामियां इस तरह से निपटा दी गई जैसे कोई बच्चों के खेल का विवाद हो । पुलिस प्रशासन का ध्यान पूरी तरह से मामले को सुलटाने में केन्द्रित था ।* *👉 गरीब मजदूर की मौत पर प्रशासन और मिल मैनेजमेंट कोई भी गम्भीर नहीं था* *👉हां , एक बात यह थी कि मजदूर की मौत में स्थानीय दलालों की पौ बारह थी*1
- Post by Vinod Shrivastava1