*कोतवाली रानीपुर* *बुलेट पर रेट्रो साइलेंसर लगाकर पटाखे फोड़ना भारी मिस्टेक ही है* *रानीपुर पुलिस चेकिंग के दौरान भागने की फ़िराक़ में था बुलेट राजा* बुलेट मोटरसाइकिल में रेट्रो साइलेंसर लगाकर पटाखों जैसी तेज आवाज निकालना कानून का उल्लंघन है और यह “भारी मिस्टेक” साबित हो सकती है। इस प्रकार की हरकतें न केवल सार्वजनिक शांति भंग करती हैं, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करती हैं। रानीपुर पुलिस चेकिंग के दौरान उक्त बुलेट चालक पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था, किंतु सतर्कता बरतते हुए पुलिस कर्मियों द्वारा उसे मौके पर ही रोक लिया गया। जांच के दौरान वाहन में अवैध रेट्रो साइलेंसर लगा पाया गया। UK08 AN 1937 वाहन के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। हरिद्वार पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि रेट्रो साइलेंसर, स्टंट एवं तेज आवाज जैसे कृत्यों से बचें, नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में पुलिस का सहयोग करें। *नाम पता बुलेट राजा* विकास चौहान पुत्र किशन पाल सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर कोतवाली रानीपुर
*कोतवाली रानीपुर* *बुलेट पर रेट्रो साइलेंसर लगाकर पटाखे फोड़ना भारी मिस्टेक ही है* *रानीपुर पुलिस चेकिंग के दौरान भागने की फ़िराक़ में था बुलेट राजा* बुलेट मोटरसाइकिल में रेट्रो साइलेंसर लगाकर पटाखों जैसी तेज आवाज निकालना कानून का उल्लंघन है और यह “भारी मिस्टेक” साबित हो सकती है। इस प्रकार की हरकतें न केवल सार्वजनिक शांति भंग करती हैं, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करती हैं। रानीपुर पुलिस चेकिंग के दौरान उक्त बुलेट चालक पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था, किंतु सतर्कता बरतते हुए पुलिस कर्मियों द्वारा उसे मौके पर ही रोक लिया गया। जांच के दौरान वाहन में अवैध रेट्रो साइलेंसर लगा पाया गया। UK08 AN 1937 वाहन के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। हरिद्वार पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि रेट्रो साइलेंसर, स्टंट एवं तेज आवाज जैसे कृत्यों से बचें, नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में पुलिस का सहयोग करें। *नाम पता बुलेट राजा* विकास चौहान पुत्र किशन पाल सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर कोतवाली रानीपुर
- रॉन्ग साइड वाहन चलाने से न केवल खुद की जान खतरे में पड़ती है, बल्कि सामने से आ रहे लोगों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है। कई बार छोटी-सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है। सही साइड में वाहन चलाना ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखता है और सड़क हादसों की संभावना को कम करता है।1
- अंकित भंडारी हत्याकांड को लेकर 11 जनवरी को बुलाए गए उत्तराखंड बंद में पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जानकारी देते डीआईजी राजीव स्वरूप1
- अंकित हत्याकांड को लेकर पुष्कर सिंह धामी लगातार हरकत में आए नजर1
- I ❤ like and comment and1
- नजीबाबाद नांगल न्यूज1
- अंकिता को न्याय दिलवाने को कई संगठन उतरे सड़को पर, दुकाने भी रही बंद1
- शहीद विवेक देशवाल के सम्मान की लड़ाई: बुजुर्ग पिता दर-दर भटकने को मजबूर2
- गांव पीनना में गंगा नहर के नाले की गंदगी से ग्रामीण परेशान, अधिशाक्षी अभियंता से शीघ्र सफाई की मांग1