Shuru
Apke Nagar Ki App…
Nanke Lodhi Rajput
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बहराइच। मटेरा रेलवे मार्ग पर फुटपाथ पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया था। रेलवे पुलिस ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि कई वर्षों से दुकान लग रही थी, लेकिन रेलवे पुलिस के द्वारा लगातार दुकान हटवाने को कहा जा रहा था। लेकिन दुकान न हटने से भारी नुकसान सहना पड़ा । उन्होंने इस कार्रवाई को अपनी रोजी रोटी का नुकसान बताया। मटेरा रेलवे मार्ग स्थित फुटपाथ पर कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया था। शुक्रवार को रेलवे पुलिस ने अतिक्रमण हटवा दिया। फुटपाथ पर ग्रामीण इलाकों के निचले तबके के लोग अस्थाई सब्जी की दुकान लगा रहे थे। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि हर वर्ष अतिक्रमण हटाया जाता है । रेलवे पुलिस की दबिश के कारण कुछ लोग दुकान छोड़कर भाग गए। दुकानदार वालों का कहना है इस तरह की कार्यवाही ने हम सबकी रोजी रोटी छीन ली है। मौके पर मटेरा थाना प्रभारी सहित भारी भरकम पुलिस फोर्स मौजूद रही।1
- बहराइच :- गौकशी कर मांस लेकर निकलते वक्त मुठभेड़,,,,,जंगल में गौकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस,,,,गोली लगते ही गिरा गौकश, गिरफ्तार हुआ,,,,,घायल जाफर समेत तीन गौकश गिरफ्तार,,,,,कटे हुए गौवंश का मांस, बांका, रस्सी भी बरामद,,,,थाना जरवल इलाके के मुड़ियाडीह का मामला....1
- 23 जनवरी को शाम 6 बजे अंधेरा होने वाला है1
- yahshwantpur station ka kand Hai news jo aap log live dekh Rahe Hain news aapko suchna deti hai aap log station per sweet Sahi salamat apna padega ek sambhal ke rakhe chor Hain chor ka pakda Gaya Hai mobile chori kar raha tha yashwantpur station mein yah Raat 10:00 baje 22 tarikh ko1
- indian bank matera chauraha per log bank me bank karam chari ka intjar kar rahe hai aur bank ke staff lanch time bta ke 1 ghante se lanch kar rahe hai jisse log kafi presan huye1
- टोल प्लाजा मैनेजर का आश्वासन अधिवक्ताओं को टोल टैक्स नहीं लगेगा आई कार्ड दिखाना होगा... नानपारा ,बहराइच - हैदरगढ़ बाराबंकी टोलप्लाजा पर अधिवक्ता से हुई मारपीट को लेकर तहसील नानपारा के अधिवक्ताओं ने तहसील से टोलप्लाज़ा तक मोटरसाइकिल जुलूस निकाला ।टोलप्लाज़ा मैनेजर को ज्ञापन पत्र दिया।जिसपर मैनेजर ने नानपारा के अधिवक्ता का टोल माफ करने का आश्वासन दिया। गुरुवार को पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत तहसील गेट से अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जायसवाल की अध्यक्षता में भारी संख्या में अधिवक्ता मोटरसाइकिल से अधिवक्ता एकता जिन्दाबाद टोलप्लाज़ा शुल्क माफ हो नारे लगाते हुए गुलालपुरवा टोलप्लाज़ा पहुंचे। मैनेजर प्रबल कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओ ने मैनेजर से वार्ता की। मैनेजर ने कहा अधिवक्ता अपना आईडी कार्ड दिखाते है तो कोई शुल्क नही लगेगा। हैदरगढ़ टोलप्लाज़ा के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने को मांग की। ज्ञात हो बुधवार को भी अधिवक्ता एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। एसडीएम नानपारा को ज्ञापन सौंपा था।गुरुवार को भी अधिवक्ता ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला।जुलूस निकालने को लेकर क्षेत्राधिकारी नानपारा पहुप सिंह की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक नानपारा राज नाथ सिंह मय फोर्स सहित समस्त उपनिरीक्षक पुलिस बल मौजूद रहे। इस अवसर पर हरिओम शुक्ला महासचिव, महमूद, नंदलाल, विनीत श्रीवास्तव, जैगम ,राजेन्द्र कुमार,ओमप्रकाश, दीप वर्मा,उमर प्रसाद वर्मा,ब्रम्हा प्रसाद, सुरेश गुप्ता, दिलीप श्रीवास्तव, लल्लन शुक्ला,सहित तहत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।2
- मटेरा थाना अध्यक्ष ने किया पैदल गस्त* बहराइच मटेरा थाना अध्यक्ष शाम को पैदल ही गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने रात्रि कालीन गश्त के दौरान ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से कहा कि आने-जाने वाले लोगों व वाहनों की बारीकी से जांच करें और संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें।3
- Post by Vikas1
- अयोध्या में एबीवीपी का प्रतिभा सम्मान समारोह, 27 जनवरी को 1200 मेधावी छात्र और खिलाड़ी होंगे सम्मानित, भव्य आयोजन 20261