Shuru
Apke Nagar Ki App…
23 जनवरी को शाम 6 बजे अंधेरा होने वाला है
Nadeem ahamad
23 जनवरी को शाम 6 बजे अंधेरा होने वाला है
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- 23 जनवरी को शाम 6 बजे अंधेरा होने वाला है1
- indian bank matera chauraha per log bank me bank karam chari ka intjar kar rahe hai aur bank ke staff lanch time bta ke 1 ghante se lanch kar rahe hai jisse log kafi presan huye1
- मटेरा थाना अध्यक्ष ने किया पैदल गस्त* बहराइच मटेरा थाना अध्यक्ष शाम को पैदल ही गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने रात्रि कालीन गश्त के दौरान ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से कहा कि आने-जाने वाले लोगों व वाहनों की बारीकी से जांच करें और संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें।3
- टोल प्लाजा मैनेजर का आश्वासन अधिवक्ताओं को टोल टैक्स नहीं लगेगा आई कार्ड दिखाना होगा... नानपारा ,बहराइच - हैदरगढ़ बाराबंकी टोलप्लाजा पर अधिवक्ता से हुई मारपीट को लेकर तहसील नानपारा के अधिवक्ताओं ने तहसील से टोलप्लाज़ा तक मोटरसाइकिल जुलूस निकाला ।टोलप्लाज़ा मैनेजर को ज्ञापन पत्र दिया।जिसपर मैनेजर ने नानपारा के अधिवक्ता का टोल माफ करने का आश्वासन दिया। गुरुवार को पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत तहसील गेट से अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जायसवाल की अध्यक्षता में भारी संख्या में अधिवक्ता मोटरसाइकिल से अधिवक्ता एकता जिन्दाबाद टोलप्लाज़ा शुल्क माफ हो नारे लगाते हुए गुलालपुरवा टोलप्लाज़ा पहुंचे। मैनेजर प्रबल कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओ ने मैनेजर से वार्ता की। मैनेजर ने कहा अधिवक्ता अपना आईडी कार्ड दिखाते है तो कोई शुल्क नही लगेगा। हैदरगढ़ टोलप्लाज़ा के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने को मांग की। ज्ञात हो बुधवार को भी अधिवक्ता एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। एसडीएम नानपारा को ज्ञापन सौंपा था।गुरुवार को भी अधिवक्ता ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला।जुलूस निकालने को लेकर क्षेत्राधिकारी नानपारा पहुप सिंह की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक नानपारा राज नाथ सिंह मय फोर्स सहित समस्त उपनिरीक्षक पुलिस बल मौजूद रहे। इस अवसर पर हरिओम शुक्ला महासचिव, महमूद, नंदलाल, विनीत श्रीवास्तव, जैगम ,राजेन्द्र कुमार,ओमप्रकाश, दीप वर्मा,उमर प्रसाद वर्मा,ब्रम्हा प्रसाद, सुरेश गुप्ता, दिलीप श्रीवास्तव, लल्लन शुक्ला,सहित तहत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।2
- जनपद बहराइच के तहसील महसी SDM आलोक प्रसाद के खिलाफ सड़क पर उतरे अधिवक्ता, अनैतिक व्यवहार का आरोप, दो माह से चल रहा है एसडीएम कोर्ट बहिष्कार बहराइच: महसी तहसील में तैनात उपजिलाधिकारी एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद के खिलाफ अधिवक्ताओं का विरोध निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। बुधवार दोपहर तहसील परिसर से निकलकर अधिवक्ता सड़क पर उतरे और SDM महसी आलोक प्रसाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शासन-प्रशासन को कई बार पत्र भेजने के बावजूद कार्रवाई न होने से नाराज अधिवक्ता पिछले दो महीनों से एसडीएम कोर्ट पर न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं। तहसील बार एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में एसडीएम महसी पर यह आरोप है कि आईएएस प्रशिक्षु एसडीएम महसी आलोक प्रसाद का व्यवहार और कार्यशैली अमर्यादित है तथा उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं प्रतीत होता। बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री व गृह सचिव को पत्र भेजकर SDM के स्थानांतरण की मांग की है। ज्ञात हो कि हाल ही में तीन ब्राह्मण होमगार्डों को जूते से मारने एवं चोटी पकड़ कर पटकने के आरोपों के विवाद को लेकर परशुराम सेना प्रकोष्ठ व होमगार्ड एसोसिएशन भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज चुके हैं। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। आंदोलन के चलते तहसील में सैकड़ों वाद लंबित हो गए हैं और फरियादियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा।। Sanjay Kumar Kashyap बहराइच एक्सप्रेस बहराइच एक्सप्रेस Rekha बहराइच सिटी न्यूज यूपीउत्तरप्रदेश समृद्धि न्यूज बहराइच1
- In Sha Allah ❤️ #inshaallah❤ #in_sha_allah #viral #trending #shorts #trend #inshaallah #vairal #ᴠᴀɪʀᴀʟ #reel #insta #fb #live_official_qadri_news_ #official_qadri_news_ #loqnews_new1
- मदरसों के ताले खोलने का हाई कोर्ट ने दिया आदेश, शिक्षा के अधिकार को मिली मजबूती- मौलवी आबिद हुसैन इकौना श्रावस्ती!हाल ही में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित एक महत्वपूर्ण एवं दूरगामी प्रभाव वाला निर्णय सामने आया है, जिसमें संपूर्ण मदरसों के ताले खोलने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इस फैसले को शिक्षा के अधिकार, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य तथा समाज में शैक्षिक संतुलन बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। न्यायालय के इस आदेश से हजारों बच्चों की शिक्षा पुनः सुचारु रूप से शुरू होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उक्त निर्णय के संदर्भ में प्रख्यात धर्मगुरु एवं समाजसेवी मौलवी आबिद हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “कानून का सम्मान करना हम सभी नागरिकों का मौलिक कर्तव्य है। मदरसे केवल धार्मिक शिक्षा के केंद्र नहीं हैं, बल्कि वे नैतिकता, संस्कार, भाईचारे और समाज की बेहतरी का सशक्त माध्यम भी हैं।”उन्होंने आगे कहा कि माननीय न्यायालय के आदेश के आलोक में सभी संबंधित पक्षों को संयम, समझदारी और आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए, ताकि शिक्षा का वातावरण शांतिपूर्ण एवं सकारात्मक बना रहे।मौलवी आबिद हुसैन ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “इल्म का दरवाज़ा कभी बंद नहीं होना चाहिए, क्योंकि तालीम ही किसी भी कौम, समाज और देश की तरक्की की मजबूत बुनियाद होती है। शिक्षा से ही नई पीढ़ी को सही दिशा और बेहतर भविष्य मिल सकता है।” शिक्षाविदों एवं सामाजिक संगठनों का भी मानना है कि उच्च न्यायालय का यह निर्णय न केवल संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करता है, बल्कि समाज के सभी वर्गों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक सकारात्मक संदेश देता है। यह फैसला आने वाले समय में शैक्षिक समरसता और सामाजिक एकता को और अधिक मजबूत करेगा।1
- *एसडीएम पयागपुर अश्वनी कुमार पांडे द्वारा की गई बड़ी करवाही 7 से 8 ईट भट्टो को ध्वस्त करवाते हुए किया गया सीज और दी गई सख्त चेतावनी* आज दिनांक 22 जनवरी 2026 को तहसील पयागपुर जनपद बहराईच के अंतरगत एसडीएम पयागपुर द्वारा की ईट भट्टो पर की गई बड़ी करवाही 7 से 8 ईट भट्टो ध्वस्त करवाते हुए किया गया सीज और दी गई सख्त चेतावनी मौजुद रहे खनन अधिकारी, अपर अधिकारी जिला पंचायत, प्रदूषण अधिकारी, अग्नि सुरक्षा अधिकारी, श्रम अधिकारी राजस्व और पुलिस बल मौके पर.. #rehuamansoor #DMBahraich #ramgaon #UttarPradeshNews #nanfollowers #bahraich #loqnews_new #live_official_qadri_news_ #official_qadri_news_ #trendingreels #vairl #viral #Bahraichnews #newyear2026 #TollPlazaProtest #bahraich #BahraichPolice #bahraichforest #forest #CMO #UttarPradesh #DM #SDM #co #sp1