हमीरपुर: गालीबाज प्रधान का ऑडियो रिकॉर्ड हुआ वायरल ,युवक को जमीनी हकीकत दिखाना पड़ा महंगा... हमीरपुर जिले के विकास खंड के ब्लॉक मौदहा के छिरका प्रधान मुकेश का हुआ ऑडियो वायरल जो अपने आप को भाजपा नेता बता कर एक व्यक्ति को गाली गलौज कर अपमानित कर रहे है उस व्यक्ति ने सिर्फ उनके गाओ जाकर एक गऊ माता की समस्या के विषय में वीडियो बनाई और उसको अपने शोशल मिडिया प्लेटफार्म में डाल दिया जिससे उसको यह पसंद नहीं आया तो उसने उसको फोन कर अभद्र भाषा जातिसूचक शब्दो से अपमानित करते हुए पुलिस द्वारा पटे चलवाने की धमकी देते हुए एवं जेल भेजवाने की धमकी दी। बीते दिन किशन लाल अरतरा गांव निवासी ने छिरका गांव क्षेत्र की गायों की समस्या को लेकर वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर डाला था ।जिसकों लेकर छिरका गांव के प्रधान मुकेश ने काल करके किशन लाल को गाली गलौज तथा अभद्र भाषा सहित जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसको पुलिस द्वारा पटा से पिटवाने की धमकी दे रहा है ।जिसका ऑडियों शोसल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है ।
हमीरपुर: गालीबाज प्रधान का ऑडियो रिकॉर्ड हुआ वायरल ,युवक को जमीनी हकीकत दिखाना पड़ा महंगा... हमीरपुर जिले के विकास खंड के ब्लॉक मौदहा के छिरका प्रधान मुकेश का हुआ ऑडियो वायरल जो अपने आप को भाजपा नेता बता कर एक व्यक्ति को गाली गलौज कर अपमानित कर रहे है उस व्यक्ति ने सिर्फ उनके गाओ जाकर एक गऊ माता की समस्या के विषय में वीडियो बनाई और उसको अपने शोशल मिडिया प्लेटफार्म में डाल दिया जिससे उसको यह पसंद नहीं आया तो उसने उसको फोन कर अभद्र भाषा जातिसूचक शब्दो से अपमानित करते हुए पुलिस द्वारा पटे चलवाने की धमकी देते हुए एवं जेल भेजवाने की धमकी दी। बीते दिन किशन लाल अरतरा गांव निवासी ने छिरका गांव क्षेत्र की गायों की समस्या को लेकर वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर डाला था ।जिसकों लेकर छिरका गांव के प्रधान मुकेश ने काल करके किशन लाल को गाली गलौज तथा अभद्र भाषा सहित जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसको पुलिस द्वारा पटा से पिटवाने की धमकी दे रहा है ।जिसका ऑडियों शोसल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है ।
- CSChauhan SahabUttar Pradeshप्रधान जी गाली मत बाकी है और जाट सूचक शब्दों से अपने गाली दिया है इसका निस्तारण पुलिस करेगीon 11 August
- UUser8717Hamirpur, Uttar PradeshMukesh bahut jaldi tumhari naubat aane wali haion 10 August
- RKRajesh KumarMaudaha, Hamirpurgunda neta bjp ko badnaam karta hai aise netaon ko pad se hata dena chahiye dg ko vdo bhejoon 9 August
- OPOm prakash Bhaiya gMaudaha, Hamirpurtum sudhro ge pirdhanion 8 August
- OPOm prakash Bhaiya gMaudaha, Hamirpurpradhan ki pirdhani ka nasa h eske pate chaljayon 8 August
- Ram KumarHamirpur, Uttar Pradeshpradhan ji bahut galat bol rahe hoon 8 August
- PPPremlatwal PremlatwalUttar Pradesh😡on 8 August
- दबंगों ने घर में घुसकर महिला व दामाद से की मारपीट दे डाली जान से मारने की धमकी मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सिचौली पूर्व में दबंगों द्वारा घर में घुसकर महिला और उसके दामाद के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है मामूली विवाद के बाद आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दोनों को घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए पुलिस ने घायलों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजते हुए तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी1
- Post by Pushpendra Kumar1
- UP की लुटेरी दुल्हनों का दोहरा खेल . . .1
- घाटमपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आए दो बाइक सवार#परिजनों में मच गई चीख पुकार1
- Post by Ramkumar3
- Post by Rahul kumar1
- एक्सप्रेस में आज बेशुमार भीड़, यात्रियों को भारी परेशानी आज गोमती एक्सप्रेस में अत्यधिक भीड़ देखने को मिली। सामान्य डिब्बों के साथ-साथ आरक्षित कोचों में भी यात्रियों की संख्या क्षमता से कहीं अधिक रही। कई यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी, यात्रियों के अनुसार छुट्टियों/आकस्मिक यात्रा मांग और सीमित वैकल्पिक ट्रेनों के कारण भीड़ बढ़ी। रेलवे प्रशासन से अतिरिक्त कोच लगाने और भीड़ प्रबंधन के प्रभावी इंतज़ाम की मांग की जा रही है। > सलाह: यात्री यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांचें और संभव हो तो आरक्षण के साथ ही यात्रा करें।1
- *घने कोहरे की वजह से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा* *एक ही परिवार के चार लोगों की मौत तीन गंभीर रूप से घायल* *हमीरपुर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह घने कोहरे के बीच हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने* *पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया हमीरपुर बांदा सीमा पर इचौली गांव के पास* *एक्सप्रेसवे के 71 नंबर पिलर के समीप तेज रफ्तार एक प्राइवेट बस ने आगे चल रही बोलेरो कर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी* *टक्कर इतनी भीषण थी की बोलेरो के पर खर्च से उड़ गए हाथ से में बोलेरो सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई* *जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी*1