Shuru
Apke Nagar Ki App…
औरैया: दिबियापुर थाना पुलिस ने दो जिला बदर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार Auraiya, Auraiya | Jan 2, 2026 दिबियापुर थाना पुलिस ने दो जिला बदर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया है थाना प्रभारी ने बताया है कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Abhishek Kumar Shukla
औरैया: दिबियापुर थाना पुलिस ने दो जिला बदर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार Auraiya, Auraiya | Jan 2, 2026 दिबियापुर थाना पुलिस ने दो जिला बदर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया है थाना प्रभारी ने बताया है कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बिधूना: कुदरकोट क्षेत्र के वैवाह गांव में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों का माल चुराया, जांच जारी Bidhuna, Auraiya | Jan 2, 2026 कुदरकोट क्षेत्र के वैवाह गांव में दुकान का ताला तोड़ तिजोरी व लाखों का माल ले उड़े चोर, सीसीटीवी की आधार पर जांच जारी। पुलिस ने बताया है कि जल्दी घटना का खुलासा होगा।1
- क्षेत्र के एक गांव में मायके की बोलकर कर गई विवाहिता हुई लापता,पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज रचित पाण्डेय पत्रकार किशनी।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने गुरूवार दोपहर 1 बजे थाने में तहरीर देकर बताया दिनांक 28 दिसंबर 2025 को दिन के करीब 12:00 बजे उनकी पत्नी उम्र करीब 32 वर्ष जो उनके घर से लड़का उम्र करीब 10 वर्ष को अपने साथ लेकर अपने मायके जाने की कहकर चली गई है जो ना तो मायके पहुंची है उन्होंने ससुराल में जाकर पता किया तो वहां नहीं पहुंची तभी से वह हर जगह रिश्तेदारी में तलाश कर रहे हैं लेकिन कोई पता नहीं चल रहा है उनकी पत्नी उनके घर से सभी जेवरात व नगद 30000 रुपए साथ ले गई है। पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है।1
- Post by Amit Kumar1
- *एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना ऐरवाकटरा-* उ0नि0 श्री हरिहर सिंह मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 180/2025 धारा 5-ए/8 उ0प्र0 गौ0 हत्या नि0 अधि0 1955 व धारा 11(1)(d) प0 क्रू0 अधि0 1960 के वांछित अभियुक्त- मनोज दोहरे पुत्र सुरेश दोहरे को ऐरवाकटरा कुदरकोट मार्ग पर नगला हिरमी बम्बा से 100 कदम पहले ऐरवाकटरा की तरफ से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। *गिरफ्तार अभियुक्त-* 1. मनोज दोहरे पुत्र सुरेश दोहरे निवासी रत्नीपुर भीखेपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र 34 वर्ष अभियुक्त मनोज दोहरे उपरोक्त का आपराधिक इतिहास – 1.मु0अ0सं0 180/2025 धारा 5-ए/8 उ0प्र0 गौ0 हत्या नि0 अधि0 1955 व धारा 11(1)(d) प0 क्रू0 अधि0 1960 2.मु0अ0सं0 294/18धारा 147/186/323/8336/341/353/427 भादवि थाना अजीतमल जनपद औरैया 3.मु0अ0सं0 560/21 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गौ0 हत्या नि0 अधि0 1955 व धारा 11प0 क्रू0 अधि0 1960 थाना अजीतमल थाना ऐरवाकटरा । 4.मु0अ0सं0 381/16 धारा 3/5ए/8 उ0प्र0 गौ0 हत्या नि0 अधि0 1955 व धारा 11प0 क्रू0 अधि0 1960 व 420/467/468/471 भादवि थाना इकदिल जनपद इटावा 5.मु0अ0सं0 41/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इकदिल जनपद इटावा *गिरफ्तार करने वाली टीम—* 1. उ0नि0 हरिहर सिंह 2. का0 अंकित कुमार1
- कन्नौज व्यूरो रिपोर्ट 27 दिनों से बिजली गुल होने से हो रही ग्रामीणो को समस्या1
- झींझक रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा,ट्रैक पार करते समय अज्ञात महिला की सुपरफास्ट ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत झींझक रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक पार करते समय करीब 50 वर्षीय एक अज्ञात महिला तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जीआरपी पुलिस के अनुसार, अज्ञात महिला सुबह कानपुर–अलीगढ़ मेमू ट्रेन से झींझक स्टेशन पर उतरी थी। प्लेटफॉर्म से उतरकर वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी दिल्ली की ओर से आ रही 12582 सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन की तेज गति के कारण महिला का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। घटना की सूचना गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे ट्रेन के पायलट द्वारा दी गई, जिसके बाद जीआरपी चौकी प्रभारी अर्पित तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। घटनास्थल से लाल साड़ी व ब्लाउज, कत्थई रंग का हाफ स्वेटर, लाल फुल स्वेटर तथा बादामी रंग का टोपा बरामद हुआ है। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि शव क्षत-विक्षत होने के कारण अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। चूंकि महिला झींझक स्टेशन पर उतरी थी, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि वह झींझक या आसपास के क्षेत्र की निवासी हो सकती है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।1
- दलीप नगर मढैयन तहसील चकर नगर इटावा उ प्र1
- बिधूना: कुदरकोट के बिधूना मार्ग स्थित एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी Bidhuna, Auraiya | Jan 2, 2026 कुदरकोट कस्बा के बिधूना मार्ग स्थित एक मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से हड़कंप मच गया आज ने देखते ही देखे अपनी चपेट में मकान को ले लिया और मकान के अंदर कमरे में रखा सामान जलकर राख हो गया।1