*एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना ऐरवाकटरा-* उ0नि0 श्री हरिहर सिंह मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 180/2025 धारा 5-ए/8 उ0प्र0 गौ0 हत्या नि0 अधि0 1955 व धारा 11(1)(d) प0 क्रू0 अधि0 1960 के वांछित अभियुक्त- मनोज दोहरे पुत्र सुरेश दोहरे को ऐरवाकटरा कुदरकोट मार्ग पर नगला हिरमी बम्बा से 100 कदम पहले ऐरवाकटरा की तरफ से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। *गिरफ्तार अभियुक्त-* 1. मनोज दोहरे पुत्र सुरेश दोहरे निवासी रत्नीपुर भीखेपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र 34 वर्ष अभियुक्त मनोज दोहरे उपरोक्त का आपराधिक इतिहास – 1.मु0अ0सं0 180/2025 धारा 5-ए/8 उ0प्र0 गौ0 हत्या नि0 अधि0 1955 व धारा 11(1)(d) प0 क्रू0 अधि0 1960 2.मु0अ0सं0 294/18धारा 147/186/323/8336/341/353/427 भादवि थाना अजीतमल जनपद औरैया 3.मु0अ0सं0 560/21 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गौ0 हत्या नि0 अधि0 1955 व धारा 11प0 क्रू0 अधि0 1960 थाना अजीतमल थाना ऐरवाकटरा । 4.मु0अ0सं0 381/16 धारा 3/5ए/8 उ0प्र0 गौ0 हत्या नि0 अधि0 1955 व धारा 11प0 क्रू0 अधि0 1960 व 420/467/468/471 भादवि थाना इकदिल जनपद इटावा 5.मु0अ0सं0 41/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इकदिल जनपद इटावा *गिरफ्तार करने वाली टीम—* 1. उ0नि0 हरिहर सिंह 2. का0 अंकित कुमार
*एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना ऐरवाकटरा-* उ0नि0 श्री हरिहर सिंह मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 180/2025 धारा 5-ए/8 उ0प्र0 गौ0 हत्या नि0 अधि0 1955 व धारा 11(1)(d) प0 क्रू0 अधि0 1960 के वांछित अभियुक्त- मनोज दोहरे पुत्र सुरेश दोहरे को ऐरवाकटरा कुदरकोट मार्ग पर नगला हिरमी बम्बा से 100 कदम पहले ऐरवाकटरा की तरफ से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। *गिरफ्तार अभियुक्त-* 1. मनोज दोहरे पुत्र सुरेश दोहरे निवासी रत्नीपुर भीखेपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र 34 वर्ष अभियुक्त मनोज दोहरे उपरोक्त का आपराधिक इतिहास – 1.मु0अ0सं0 180/2025 धारा 5-ए/8 उ0प्र0 गौ0 हत्या नि0 अधि0 1955 व धारा 11(1)(d) प0 क्रू0 अधि0 1960 2.मु0अ0सं0 294/18धारा 147/186/323/8336/341/353/427 भादवि थाना अजीतमल जनपद औरैया 3.मु0अ0सं0 560/21 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गौ0 हत्या नि0 अधि0 1955 व धारा 11प0 क्रू0 अधि0 1960 थाना अजीतमल थाना ऐरवाकटरा । 4.मु0अ0सं0 381/16 धारा 3/5ए/8 उ0प्र0 गौ0 हत्या नि0 अधि0 1955 व धारा 11प0 क्रू0 अधि0 1960 व 420/467/468/471 भादवि थाना इकदिल जनपद इटावा 5.मु0अ0सं0 41/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इकदिल जनपद इटावा *गिरफ्तार करने वाली टीम—* 1. उ0नि0 हरिहर सिंह 2. का0 अंकित कुमार
- Post by Amit Kumar1
- *एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना ऐरवाकटरा-* उ0नि0 श्री हरिहर सिंह मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 180/2025 धारा 5-ए/8 उ0प्र0 गौ0 हत्या नि0 अधि0 1955 व धारा 11(1)(d) प0 क्रू0 अधि0 1960 के वांछित अभियुक्त- मनोज दोहरे पुत्र सुरेश दोहरे को ऐरवाकटरा कुदरकोट मार्ग पर नगला हिरमी बम्बा से 100 कदम पहले ऐरवाकटरा की तरफ से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। *गिरफ्तार अभियुक्त-* 1. मनोज दोहरे पुत्र सुरेश दोहरे निवासी रत्नीपुर भीखेपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र 34 वर्ष अभियुक्त मनोज दोहरे उपरोक्त का आपराधिक इतिहास – 1.मु0अ0सं0 180/2025 धारा 5-ए/8 उ0प्र0 गौ0 हत्या नि0 अधि0 1955 व धारा 11(1)(d) प0 क्रू0 अधि0 1960 2.मु0अ0सं0 294/18धारा 147/186/323/8336/341/353/427 भादवि थाना अजीतमल जनपद औरैया 3.मु0अ0सं0 560/21 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गौ0 हत्या नि0 अधि0 1955 व धारा 11प0 क्रू0 अधि0 1960 थाना अजीतमल थाना ऐरवाकटरा । 4.मु0अ0सं0 381/16 धारा 3/5ए/8 उ0प्र0 गौ0 हत्या नि0 अधि0 1955 व धारा 11प0 क्रू0 अधि0 1960 व 420/467/468/471 भादवि थाना इकदिल जनपद इटावा 5.मु0अ0सं0 41/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इकदिल जनपद इटावा *गिरफ्तार करने वाली टीम—* 1. उ0नि0 हरिहर सिंह 2. का0 अंकित कुमार1
- नव वर्ष पर राजपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, गरीबों को कंबल बांटकर गिनाईं भाजपा सरकार की उपलब्धियां गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राजपुर कस्बा पहुंचे। नव वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने गरीबों व जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद गरीबों और मजलूमों के हित में कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को देश की सबसे बेहतर पार्टी बताते हुए कहा कि पार्टी को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने लोगों को एसआईआर (SIR) फॉर्म भरने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से SIR फॉर्म भरना चाहिए और स्वयं यह भी जांच करनी चाहिए कि फॉर्म सही तरीके से भरा गया है या नहीं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आमजन को दी। इस अवसर पर सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अंशु त्रिपाठी सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़1
- झींझक नगर पालिका द्वारिका गंज में नए साल के उपलब्ध में चाय का प्रोग्राम हरिश्चंद्र राम शंकर शर्मा रोहित आदि लोगों ने बड़े हर्ष के साथ नया साल मनाया1
- जालौन के कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास जालौन रोड पर बुधवार शाम एक तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा जालौन स्थित कान्हा होटल के सामने हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रैक्टर की ट्रॉली सड़क पर पलट गई। घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात भी बाधित हो गया।1
- उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक पति का घर में निधन हो गया। परिजनों के अनुसार, पत्नी के मायके जाने के बाद उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी और वह भावनात्मक दबाव महसूस कर रहा था। इस घटना ने अकेलेपन, रिश्तों में तनाव और मानसिक स्वास्थ्य की अहमियत को फिर से उजागर किया। इस मामले ने इलाके में शोक और सवाल दोनों खड़े कर दिए हैं।1
- औरैया: दिबियापुर कस्बा के औरैया रोड पर नाले में मिला प्लंबर का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से हुई मौत Auraiya, Auraiya | Jan 1, 2026 दिबियापुर कस्बा के औरैया रोड पर नाली में मिला प्लंबर की शव के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है पुलिस ने बताया है कि युवक शराब का आदी था।1
- सिकंदरा क्षेत्र में नववर्ष पर एसपी ने पुलिस बल के साथ की रात्रि पैदल गश्त, आमजन को दिया सुरक्षा का भरोसा नव वर्ष के अवसर पर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने थाना सिकन्दरा क्षेत्र में पुलिस बल के साथ बुधवार की रात करीब दो बजे रात्रि पैदल गश्त की। गश्त के दौरान एसपी ने आम नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाया। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से सतर्क रहने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनपद पुलिस का प्रयास है कि हर नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस करे और निर्भय होकर नव वर्ष मना सके। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, संबंधित क्षेत्राधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन की ओर से बताया गया कि इस तरह की गश्त और जनसंवाद आगे भी लगातार जारी रहेगा, जिससे पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल बना रहे।1