शाहाबाद उपखण्ड के केलवाड़ा कस्बे मै आरएसएस के सो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सर्व हिंदू समाज द्वारा विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विशाल कलश यात्रा के बाद हिंदू सभा में संघ के प्रचारक डॉक्टर विपिन चंद्र ने संघ को त्याग अनुशासन एवं राष्ट्र प्रथम का विचार रखने वाला बताया मुख्यवक्ता आरएसएस के प्रचारक डॉ विपिन चंद्र ने बताया कि हमारा देश जिस तेज गति से बढ़ रहा है आगामी समय में विश्व का यह सिरमौर बनेगा, राम मंदिर निर्माण,तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था एवं हिंदुत्व के सेवा,समर्पण भाव का प्रतिफल है कि आज समूचे विश्व में भारत का दबदबा है उन्होंने कहा कि डॉक्टर हेडगेवार ने 100 वर्ष पूर्व आरएसएस की स्थापना की और इतना मजबूत संगठन बनाया कि आज विश्व का सबसे बड़ा संगठन है कार्यक्रम में मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व कर रही साधना दीदी एवं शाहाबाद से आए फरसा वाले महाराज ने अपना उद्बोधन दिया इससे पूर्व सभी अतिथियों ने भारत माता की प्रतिकृति पर माल्यार्पण किया अंत में कार्यक्रम संयोजक मुकेश नामा ने सभी का आभार व्यक्त किया इस दौरान सहसंयोजक डॉक्टर तपन कुमार ढाली,मनीष राठौर व धीरेंद्र कोठारी सहित सैकड़ो की तादाद में महिला पुरुष मौजूद रहे संचालन अध्यापक जगदीश राठौर ने किया ।
शाहाबाद उपखण्ड के केलवाड़ा कस्बे मै आरएसएस के सो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सर्व हिंदू समाज द्वारा विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विशाल कलश यात्रा के बाद हिंदू सभा में संघ के प्रचारक डॉक्टर विपिन चंद्र ने संघ को त्याग अनुशासन एवं राष्ट्र प्रथम का
विचार रखने वाला बताया मुख्यवक्ता आरएसएस के प्रचारक डॉ विपिन चंद्र ने बताया कि हमारा देश जिस तेज गति से बढ़ रहा है आगामी समय में विश्व का यह सिरमौर बनेगा, राम मंदिर निर्माण,तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था एवं हिंदुत्व के सेवा,समर्पण भाव का प्रतिफल है कि आज समूचे विश्व में भारत
का दबदबा है उन्होंने कहा कि डॉक्टर हेडगेवार ने 100 वर्ष पूर्व आरएसएस की स्थापना की और इतना मजबूत संगठन बनाया कि आज विश्व का सबसे बड़ा संगठन है कार्यक्रम में मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व कर रही साधना दीदी एवं शाहाबाद से आए फरसा वाले महाराज ने अपना उद्बोधन दिया इससे
पूर्व सभी अतिथियों ने भारत माता की प्रतिकृति पर माल्यार्पण किया अंत में कार्यक्रम संयोजक मुकेश नामा ने सभी का आभार व्यक्त किया इस दौरान सहसंयोजक डॉक्टर तपन कुमार ढाली,मनीष राठौर व धीरेंद्र कोठारी सहित सैकड़ो की तादाद में महिला पुरुष मौजूद रहे संचालन अध्यापक जगदीश राठौर ने किया ।
- शाहाबाद उपखण्ड के केलवाड़ा कस्बे मै आरएसएस के सो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सर्व हिंदू समाज द्वारा विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विशाल कलश यात्रा के बाद हिंदू सभा में संघ के प्रचारक डॉक्टर विपिन चंद्र ने संघ को त्याग अनुशासन एवं राष्ट्र प्रथम का विचार रखने वाला बताया मुख्यवक्ता आरएसएस के प्रचारक डॉ विपिन चंद्र ने बताया कि हमारा देश जिस तेज गति से बढ़ रहा है आगामी समय में विश्व का यह सिरमौर बनेगा, राम मंदिर निर्माण,तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था एवं हिंदुत्व के सेवा,समर्पण भाव का प्रतिफल है कि आज समूचे विश्व में भारत का दबदबा है उन्होंने कहा कि डॉक्टर हेडगेवार ने 100 वर्ष पूर्व आरएसएस की स्थापना की और इतना मजबूत संगठन बनाया कि आज विश्व का सबसे बड़ा संगठन है कार्यक्रम में मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व कर रही साधना दीदी एवं शाहाबाद से आए फरसा वाले महाराज ने अपना उद्बोधन दिया इससे पूर्व सभी अतिथियों ने भारत माता की प्रतिकृति पर माल्यार्पण किया अंत में कार्यक्रम संयोजक मुकेश नामा ने सभी का आभार व्यक्त किया इस दौरान सहसंयोजक डॉक्टर तपन कुमार ढाली,मनीष राठौर व धीरेंद्र कोठारी सहित सैकड़ो की तादाद में महिला पुरुष मौजूद रहे संचालन अध्यापक जगदीश राठौर ने किया ।4
- नन्ही पेंडुलम टिट चिड़िया अपने अनोखे घोंसले से सबको चौंका रही है। यह घोंसला रेशों, पौधों के पंखों और मकड़ी के जाल से बना होता है, जिसमें एक असली और एक नकली दरवाज़ा होता है। यही चालाकी सांपों और अन्य शिकारियों को कन्फ्यूज़ कर देती है। प्रकृति की यह इंजीनियरिंग और भगवान की कला का अद्भुत संगम है। 🎥: @johann.grobbelaar.5 #Nature #Wildlife #AmazingBird #EngineeringMind #GodsCreation #ViralNews1
- एनटीपीसी समूह की विधुत उत्पादन क्षमता रही 87 हजार मेगावाट बारां जिले के अंता एनटीपीसी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाप्रबंधक अनिल बवेजा ने कहा कि एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित विद्युत उत्पादन क्षमता मध्य जनवरी तक 87 हजार मेगावाट से अधिक रही हे वही देश में जलने वाले 4 बल्बों मे से एक बल्ब एनटीपीसी का जलता हे । महाप्रबंधक ने कहा कि यह वर्ष उत्पादन एवं आंकड़ों का ही नहीं बल्कि सुरक्षा,अनुशासन,टीम भावना सहित सतत विकास का रहा हे वही अंता एनटीपीसी विगत 39 वर्षों से राष्ट्र सेवा में समर्पित रह कर सतत विद्युत उत्पादन कर रहा हे साथ ही एनटीपीसी द्वारा सुरक्षा,पर्यावरण सहित सीएसआर एवं उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हे तथा 2 बार प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार सहित अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हे । इस मौके पर एनटीपीसी अपर महाप्रबंधक( मानव संसाधन) दिलेर सिंह कुहाड़, अपर महाप्रबंधक (प्रचालन) अनिवार्न खानरा,वरिष्ठ प्रबंधक श्री मति मंजुला पिल्लै सहित कई अधिकारी मौजूद थे ।3
- Griva sanchalan kriya Do and learn it.1
- विधायक सिंघवी ने सुनी जनसमस्याएं: पुलिस की 'चालानी कार्यशैली' पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़कों के डामरीकरण की उठी मांग- हरनावदाशाहजी। क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने शनिवार को कस्बे का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्राम पंचायत भवन में आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों ने पुलिस की सख्ती और क्षेत्र की बदहाल सड़कों को लेकर विधायक के सामने अपना दर्द बयां किया। इस दौरान पंचायत भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा रही। "हेलमेट के डर से बाजार आने से कतरा रहे ग्रामीण" जनसुनवाई में अर्जुनपुरा निवासी हेमराज मीणा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर तीखे सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पुलिस आए दिन चालान काटने के नाम पर सड़कों पर खड़ी हो जाती है। आसपास के गांवों के लोग छोटी-मोटी खरीदारी के लिए कस्बे के बाजार आते हैं, लेकिन बार-बार हेलमेट और कागजों के नाम पर होने वाली परेशानी से लोग डरने लगे हैं। मीणा ने बताया कि इस डर के कारण कई ग्रामीण बाजार आने के बजाय रास्ते से ही लौट जाते हैं, जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ स्थानीय व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है। सैकुड से अमरपुरा रोड की मांग- ग्रामीणों ने बुनियादी सुविधाओं की कमी गिनाते हुए सैकुड से अमरपुरा रोड के डामरीकरण की पुरजोर मांग की। उन्होंने बताया कि जर्जर सड़क के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक सिंघवी ने सभी अभाव-अभियोगों को डायरी में दर्ज किया और संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश देने का भरोसा दिलाया। शोक संवेदना व्यक्त की- सार्वजनिक कार्यक्रम के बाद विधायक सिंघवी सीधे कस्बा निवासी कांग्रेसी नेता देवेंद्र पंचौली के आवास पर पहुँचे। उन्होंने पंचौली की माताजी के असामयिक निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान किया। प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद- इस अवसर पर प्रधान नरेश मीणा, उपसरपंच संजय पारेता, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रेम तिवारी, ओम खंडेलवाल, उर्मिला देवी शर्मा, ललिता लोधा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। "ग्रामीणों की समस्याएं जायज हैं, पुलिस को नियम पालन के साथ-साथ जनता की व्यवहारिक दिक्कतों का भी ध्यान रखना चाहिए। सड़कों के प्रस्ताव स्वीकृत कराए जाएंगे।" - प्रताप सिंह सिंघवी, विधायक4
- हाडोती केसरी दंगल 2026 वोट के बालाजी पर रानी हाडी बाई विजेता संपन्न सभी अखाड़ों के उस्ताद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी का सफाई बनारस सम्मान किया गया गुरु उस्ताद गिरिराज जी की स्मृति में महाबली व्यायाम शाला बोर्ड के बालाजी कोटा कार्यक्रम सभी विजेताओं को पुरस्कार एव सम्मान देकर सभी पहलवानों का मनोबल बढ़ाया2
- 18 January 2026: 18 फरवरी 2025 से बकाया भुगतान की मांग को सौंपा कोटा कलेक्ट्रेट पर शुरु हुए जेके फैक्ट्री के मजदूरों के धरने को आज 11 माह पूरे हो चुके हैं: लेकिन इनका इंतजार और लंबा होता जा रहा है: 11 माह बाद भी इंसाफ की उम्मीद में इनका आंदोलन जारी है...1
- Post by Sadbhavna sandesh news1