Shuru
Apke Nagar Ki App…
Farman ali
More news from राजस्थान and nearby areas
- Post by Farman ali1
- प्रार्थी में संतोष गिरी गुरु श्री दिगंबर भैरव गिरी श्री पंचधासनाम जूना अखाड़ा लाल गिरी जी का चोला सामराऊ जिला जोधपुर राजस्थान जो कि मैं 2012 में गुरु स्थान लाल गुरु जी का चोला सामराऊ में आया श्री दिगंबर भैरव गिरी जी हमारे गुरु महाराज जो मैं आंखों से अंधा हाथ पैर से विकलांग हूं गुरु महाराज के साथ तन मन से मैं रहा सेव किया संतोष गिरी गांव के लोग आते थे उनको चाय भी बना कर देता था भोजन भी बना कर देता था रोटियां भी बनाई आश्रम के सेव किया 2016 संघर्ष उज्जैन कुंभ में हमारा गुरु परंपरा के अनुसार संस्कार हुआ जैसे गुरु प्रथा के साथ जोड़ा होते हैं संस्कार में हमारे जोड़ा में हमारे चाचा गुरु महंत श्री दौलत गिरी सखी बनाए जो कि गुरु जी ने जिम्मेवारी में हमारे को उनके साथ में दिया क्योंकि मेरे को दिखाता काम था 15 साल मैंने गुरुजी की सेवा की 2025 प्रयागराज कुंभ में गुरु जी का शरीर पूर्ण हो गया मैं शरीर के साथ में प्रयागराज से उमराव आया जिसके के हमारे गुरु जी हमारे दादा गुरु श्री महंत अर्जुन गिरी जी चाचा गुरु दौलत गिरी जी चाचा गुरु साली गिरी जी जो शरीर पूर्ण हो गया सभी गुरु मूर्तियों से कहते थे संतोष गिरी को यहां पर है रहना है और हमारा शरीर छूट जाए तबीयत हमारे बराबर नहीं रहती हमारे पीछे से कोई बात हो तो संतोष गिरी विकलांग है और हमारी सेवा किया है हमने जो कुछ यहां पर किया है इस बच्चे के लिए किया है यही रहना चाहिए 2020 में बृहस्पति गिरी आए उनका हरिद्वार में संस्कार हुआ और 42 गांव स्वामी समाज के हमारे श्री दिगंबर भैरव गिरी जी गुरु थे स्वामी समाज में भी गुरु महाराज बोलते थे यह बात संतोष गिरी को लाल गुरु जी के चोला में रहना है बृहस्पति गिरी लाल गुरु जी की धोनी संभालेगा और भरण करके ले आएगा इस विकलांग की भी यहां पर गुर्जर हो जाएगा और यह भी दोनों गुरु भाई रहेंगे हमारे साथ में कुछ इस प्रकार से गेवर जाखड़ लक्ष्मण जाखड़ लक्ष्मण साइन तारपुरी स्वामी गांव के उमराव गांव के तथा कथित लोगों ने सलाह किया और मेरे को बोल दिए कि यह तो खंडित है भगवान का जो दिया हुआ है वह खंडित कहां से है और बाद में ऐसे करके मेरे को वहां से हटा दिए और 15 साल से जब मैं वहां रह रहा था तो किसी को खंडित नहीं दिखाई दिया गुरु जी के जाने के बाद खंडित बोलकर मेरे को आश्रम से हटा दिया1
- नागौर। शहर के दिल्ली दरवाजा के बाहर स्थित शिव शक्ति मोबाइल दुकान से रात के समय चोरों ने बाहर लगे एसी के आउटर यूनिट की कॉपर पाइप काटकर चोरी कर ली। सुबह दुकानदार आनंद को चोरी की जानकारी लगी, जब पाइप कटे हुए पाए गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अक्सर नशे की लत में फंसे लोग अंजाम देते हैं, जो कुछ पैसों के लालच में कॉपर और अन्य कीमती सामान चुरा लेते हैं। यह घटना न केवल बढ़ती चोरी की वारदातों को दर्शाती है, बल्कि शहर में नशे की समस्या की गंभीर स्थिति को भी उजागर करती है।2
- Post by Bikaner local news1
- जोधपुर न्यूज दिन में भी नो एंट्री में निजी जैन ट्रेवल्स की शहर में यातायात पुलिस की आंखों आंखों में धूल झोक कर शहर में प्रवेश कर ही लेती है1
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, राजस्थान में भजनलाल सरकार अब नया कानून लेकर आ रही है, हिंदू और मुस्लिम जिला क्लेक्टर की अनुमति के बिना जमीन नहीं तो खरीद पाएंगे और न ही बेच पायेंगे ।1
- जोधपुर इन दिनों रावण के चबूतरे पर मेला चल रहा है परन्तु पब्लिक बहुत कम दुकान दार वह झूले वाले खाली बेटे हैं और मेला परिसर बिल्कुल खाली पडा इसका कारण लगातार दो से तीन मेले लगातार पब्लिक के पास पेसे नहीं है आज साम को 7:15 पर शनिवार को 24/1/2026 को खाली खाली नजर आया1
- नागौर/मेड़ता सिटी,,नागौर जिले की मेड़ता सिटी तहसील के ग्राम जारोड़ा स्थित पीएम श्रीराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का शनिवार को उप शासन सचिव शिक्षा जयपुर मोनिका बलारा एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) मेड़ता निर्मला मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, संसाधनों, अनुशासन एवं नवाचारों का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं की सराहना की। उप शासन सचिव मोनिका बलारा ने कहा कि विद्यालय ने जिले ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने विद्यालय की स्वच्छता, कक्षा-कक्षों की सजावट, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों तथा विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा की और पुनः भ्रमण की इच्छा व्यक्त की। सीबीईओ निर्मला मिश्रा ने विद्यालय को अन्य सरकारी विद्यालयों के लिए आदर्श मॉडल बताया तथा यहां अपनाए गए नवाचारों को प्रेरणादायक कहा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालय के विशाल एवं आकर्षक संविधान कक्ष का भी अवलोकन किया, जो विद्यार्थियों में संविधान व नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक है। कक्षा 10 की गणित कक्षा में विद्यार्थियों के सटीक उत्तरों से उप शासन सचिव अत्यंत प्रसन्न हुईं और गणित अध्यापक हरेंद्र चौधरी की प्रशंसा की। इस अवसर पर पीईईओ मोहम्मद अख्तर नदीम, प्रधानाचार्य सुमित टांक सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अधिकारियों ने विद्यालय परिवार को भविष्य में भी गुणवत्ता व नवाचार के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।4