Shuru
Apke Nagar Ki App…
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश थाना सचेण्डी अन्तर्गत शंकर नगर ग्राम के एक व्यक्ति द्वारा थाने पे आ करके एक प्रार्थना पत्र दिया है कि कल रात्रि में उनकी छोटी बहन के साथ एक व्यक्ति ने गलत कार्य किया है। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सचेण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। पीड़िता के बयानों के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। बाइट - पुलिस उपायुक्त, पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी
MAKKI TV NEWS
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश थाना सचेण्डी अन्तर्गत शंकर नगर ग्राम के एक व्यक्ति द्वारा थाने पे आ करके एक प्रार्थना पत्र दिया है कि कल रात्रि में उनकी छोटी बहन के साथ एक व्यक्ति ने गलत कार्य किया है। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सचेण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। पीड़िता के बयानों के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। बाइट - पुलिस उपायुक्त, पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी
More news from Kanpur Nagar and nearby areas
- 100service at home services available in 3 cities Kanpur or Unnao ,Lucknow 100service.in / 073766396851
- बैक्टीरिया प्रतिक्रिया1
- कंबलों की रस्सी बनाकर कैदी हुए जेल से फरार1
- 🚨 इतनी भी क्या जल्दी थी…! 🚨 ⏱️ एक पल की जल्दबाज़ी, 🚗 खतरनाक ओवरटेक, 💥 और फिर दर्दनाक हादसा, 📍 मुरादाबाद हाईवे पर हुआ यह हादसा एक बार फिर बता रहा है कि, ❗ रफ्तार नहीं, समझदारी ज़रूरी है 📹 घटना का वीडियो, 👉 सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, ⚠️ जरा सोचिए… घर पर कोई आपका इंतज़ार कर रहा है। #जल्दबाज़ी_जानलेवा #DangerousOvertaking #RoadAccident #MuradabadHighway #ViralVideo #TrafficRules #SafeDriving #SpeedKills 🚦1
- कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देशन में कानपुर पुलिस 24 घंटे मुस्तैद ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद अपराधी डाले जा रहे हैं सलाखों के पीछे इसी कड़ी में ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से दबोचा गया एक और अभियुक्त पकड़ा गया अभियुक्त शयान रज़ा उर्फ शयान मिर्ज़ा है डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया, अभियुक्त शयान रज़ा 28 दिसंबर 2025 को महिला थाना में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर तैनात महिला से पर्स छीन कर भागा था। पर्स में दस हज़ार रुपए नगद, ज़रूरी दस्तावेज व ब्लूटूथ डिवाइस था सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने अभियुक्त शयान रज़ा को धर दबोचा अभियुक्त शयान रज़ा उर्फ शयान मिर्ज़ा के पास से 770 रुपय नगद व छीना गया नेक बैंड ब्लूटूथ बरामद अभियुक्त शयान रज़ा को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय सीसामऊ थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक गौरव कुमार सुमित, कांस्टेबल अंकित शेखावत,प्रिंस कुमार एवम सर्विलांस सेल प्रभारी उप निरीक्षक लोकेंद्र सिंह, तनुज सिरोही,हेड कांस्टेबल लव कुश मिश्रा,धर्मेंद्र तिवारी,विनय मिश्रा, कांस्टेबल आलोक कुमार, राहुल कुमार,नवीन व पंकज ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को 25000 रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है.2
- कानपुर व्यूरो रिपोर्ट नाबालिक से दुष्कर एम दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज1
- महिला की हत्या कर शव जमीन में दफनाया ,9 महीने बाद खुला राज पति की मौत के बाद प्रेमी के साथ रह रही थी महिला, महिला के गायब होने पर पुत्र ने पुलिस से की शिकायत सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर गांव में 9 महीने पहले पति के मृत्यु होने के बाद प्रेमी के साथ रह रही महिला को प्रेमी ने मार कर जमीन में दफना दिया था और महिला के गायब होने की बात उसके पुत्रों को बताई थी। बेटे ने प्रेमी और उसके भाइयों के खिलाफ सजेती थाना में शिकायत की थी। पुलिस पूछताछ में प्रेमी ने महिला को मार कर शव दफनाने की बात कबूली,जिसके बाद पुलिस ने जब प्रेमी के द्वारा बताये गए स्थान की खुदाई की तो वहां पर महिला का कंकाल बरामद हुआ। पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई है। सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर निवासी बबलू के पिता रामबाबू संखवार की तीन वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी मां रेशमा (45) अपने चार बेटों और तीन बेटियों को छोड़कर गांव के ही गोरेलाल के साथ रहने लगी थी। परिवार के अनुसार दो बेटियों और एक बेटे की शादी हो चुकी है। बीते अप्रैल माह में रेशमा, गोरेलाल के साथ इटावा गेहूं की फसल कटाई के लिए गई थी। वहां से लौटने के बाद दोनों गांव के बाहर एक नलकूप पर रह रहे थे। 29 नवंबर को परिवार में आयोजित एक शादी समारोह में रेशमा शामिल नहीं हुई, जिससे बेटे बबलू को शक हुआ। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो बबलू ने गोरेलाल से पूछताछ की। आरोप है कि गोरेलाल ने कहा कि अब रेशमा वापस नहीं आएगी।इस पर बबलू ने सजेती थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने जब गोरेलाल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने रेशमा की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के बताए गए स्थान पर पुलिस ने देर रात खुदाई कर महिला का कंकाल बरामद किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कृष्णकांत यादव सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कंकाल को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसीपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। हत्या कब और किन परिस्थितियों में की गई, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।1
- 🚨 कानपुर में इंसानियत शर्मसार: नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी पत्रकार गिरफ्तार—पुलिस अफसर निलंबित 🚨 📍 थाना सचेंडी | कानपुर नगर, एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिनांक 06.01.2026 को परिजनों की शिकायत पर दर्ज मामले में जांच के बाद ऐसे नाम सामने आए, जिसने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए ⛔ 🔴 आरोपी सामने आए: 📰 फर्जी पत्रकार शिव बरन ➝ 🚔 गिरफ्तार, 👮♂️ उपनिरीक्षक अमित कुमार ➝ ❌ निलंबित | ⏳ फरार, ⚠️ शुरुआती FIR में, 👉 आरोपियों के नाम शामिल नहीं थे, 👉 केस को उचित धाराओं में दर्ज नहीं किया गया, 🔥 बड़ी कार्रवाई: 🚓 फरार उपनिरीक्षक की गिरफ्तारी के लिए 4 विशेष टीमें गठित, ❗ थाना प्रभारी सचेंडी भी निलंबित — गंभीर लापरवाही पर एक्शन, 🎙️ बाइट: रघुवीर लाल पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट कानपुर नगर, ⚖️ कानून के ऊपर कोई नहीं! नाबालिग को न्याय दिलाना अब सिस्टम की अग्निपरीक्षा है ✊ #KanpurCrime 🚨 #NabaligSeBalatkar ❌ #LawAboveAll ⚖️ #PoliceAccountability 🚔 #FakeJournalistExposed 📰 #JusticeForGirl ✊ #Uppolice2