महिला की हत्या कर शव जमीन में दफनाया ,9 महीने बाद खुला राज पति की मौत के बाद प्रेमी के साथ रह रही थी महिला, महिला के गायब होने पर पुत्र ने पुलिस से की शिकायत सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर गांव में 9 महीने पहले पति के मृत्यु होने के बाद प्रेमी के साथ रह रही महिला को प्रेमी ने मार कर जमीन में दफना दिया था और महिला के गायब होने की बात उसके पुत्रों को बताई थी। बेटे ने प्रेमी और उसके भाइयों के खिलाफ सजेती थाना में शिकायत की थी। पुलिस पूछताछ में प्रेमी ने महिला को मार कर शव दफनाने की बात कबूली,जिसके बाद पुलिस ने जब प्रेमी के द्वारा बताये गए स्थान की खुदाई की तो वहां पर महिला का कंकाल बरामद हुआ। पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई है। सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर निवासी बबलू के पिता रामबाबू संखवार की तीन वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी मां रेशमा (45) अपने चार बेटों और तीन बेटियों को छोड़कर गांव के ही गोरेलाल के साथ रहने लगी थी। परिवार के अनुसार दो बेटियों और एक बेटे की शादी हो चुकी है। बीते अप्रैल माह में रेशमा, गोरेलाल के साथ इटावा गेहूं की फसल कटाई के लिए गई थी। वहां से लौटने के बाद दोनों गांव के बाहर एक नलकूप पर रह रहे थे। 29 नवंबर को परिवार में आयोजित एक शादी समारोह में रेशमा शामिल नहीं हुई, जिससे बेटे बबलू को शक हुआ। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो बबलू ने गोरेलाल से पूछताछ की। आरोप है कि गोरेलाल ने कहा कि अब रेशमा वापस नहीं आएगी।इस पर बबलू ने सजेती थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने जब गोरेलाल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने रेशमा की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के बताए गए स्थान पर पुलिस ने देर रात खुदाई कर महिला का कंकाल बरामद किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कृष्णकांत यादव सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कंकाल को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसीपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। हत्या कब और किन परिस्थितियों में की गई, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
महिला की हत्या कर शव जमीन में दफनाया ,9 महीने बाद खुला राज पति की मौत के बाद प्रेमी के साथ रह रही थी महिला, महिला के गायब होने पर पुत्र ने पुलिस से की शिकायत सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर गांव में 9 महीने पहले पति के मृत्यु होने के बाद प्रेमी के साथ रह रही महिला को प्रेमी ने मार कर जमीन में दफना दिया था और महिला के गायब होने की बात उसके पुत्रों को बताई थी। बेटे ने प्रेमी और उसके भाइयों के खिलाफ सजेती थाना में शिकायत की थी। पुलिस पूछताछ में प्रेमी ने महिला को मार कर शव दफनाने की बात कबूली,जिसके बाद पुलिस ने जब प्रेमी के द्वारा बताये गए स्थान की खुदाई की तो वहां पर महिला का कंकाल बरामद हुआ। पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई है। सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर निवासी बबलू के पिता रामबाबू संखवार की तीन वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी मां रेशमा (45) अपने चार बेटों और तीन बेटियों को छोड़कर गांव के ही गोरेलाल के साथ रहने लगी थी। परिवार के अनुसार दो बेटियों और एक बेटे की शादी हो चुकी है। बीते अप्रैल माह में रेशमा, गोरेलाल के साथ इटावा गेहूं की फसल कटाई के लिए गई थी। वहां से लौटने के बाद दोनों गांव के बाहर एक नलकूप पर रह रहे थे। 29 नवंबर को परिवार में आयोजित एक शादी समारोह में रेशमा शामिल नहीं हुई, जिससे बेटे बबलू को शक हुआ। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो बबलू ने गोरेलाल से पूछताछ की। आरोप है कि गोरेलाल ने कहा कि अब रेशमा वापस नहीं आएगी।इस पर बबलू ने सजेती थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने जब गोरेलाल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने रेशमा की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के बताए गए स्थान पर पुलिस ने देर रात खुदाई कर महिला का कंकाल बरामद किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कृष्णकांत यादव सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कंकाल को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसीपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। हत्या कब और किन परिस्थितियों में की गई, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
- #घाटमपुर में जिम करने वालों के लिए भारी छूट#जान कर रहे जाएंगे हैरान@1
- 3 साल हो गए इस रस्ते बनने के लिए पड़ी है कोई सुनवाई नहीं हो रही है सचिवा देख कर चले जाते हैं प्रधान से भी कहा है कई बार1
- बाल विवाह के विरोधी और विधवा पुनर्विवाह के समर्थक केशव चन्द्र सेन की पुण्यतिथि पर वर्णिता संस्था ने किया नमन सुमेरपुर कस्बे में संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सेन सही मायने में मातृभूमि के समर्पित देशभक्त थे। इनका 19 नवंबर 1838 को ब्रिटिश भारत के बंगाल में प्यारे मोहन और जगदंबा देवी के घर जन्म हुआ था। इन्होंने भारतीय ब्रह्म समाज की स्थापना की। ये बाल विवाह के विरोधी और विधवा पुनर्विवाह के समर्थक थे। इन्होंने समाज में व्याप्त अनेक कुरीतियों का उन्मूलन किया। कालांतर में इनका 8 जनवरी 1884 के बंगाल प्रेसीडेंसी में निधन हो गया।1
- उन्नाव में सालेपुर गांव में फंदे से लटका मिला युवती का शव परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप1
- *👆ब्रेकिंग न्यूज़ 🖥️🖥️ प्राइम टीवी चैनल 🖥️🖥️ लेटेस्ट अपडेट उन्नाव जिले के थाना आसीवन क्षेत्र से ✍️* *✍️📡--📺prime tv chainal live distric unnao police staition aseewavan 📺--📡🎤* *👉उन्नाव जिले के थाना आसीवन क्षेत्र में कार हटाने को लेकर मामूली विवाद हो गया जिसे देखते ही खूनी संघर्षों में बदल गया जिसमें फायरिंग भी हुई इसी दौरान एक व्यक्ति भी घायल हो गया (थाना आसीवन क्षेत्र से) ➡️वहीं घायल युवक को स्थानीय सीएचसी मियागंज भर्ती कराया गया जहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां इलाज़ के दौरान मौत हो गई ➡️वहीं परिजनों ने पूर्व प्रधान और उनके समर्थकों पर एक युवक के घर पर धावा बोलने और फायरिंग करने का लगाया गम्भीर आरोप,जांच में जुटी स्थानीय आसीवन पुलिस✍️ *👉 ऐसे ही लेटेस्ट ख़बरों को प्राइम टीवी चैनल की स्क्रीन पर देखते रहिए सहयोगी क्षेत्रीय संवाददाता पत्रकार अनिल सिंह चौहान के साथ ✍️* *➡️प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से क्षेत्रीय संवाददाता (तहसील हसनगंज) ज़िला उन्नाव यूपी* * 👉संपर्क सूत्र मो0न0*📞🪀9569621769*4
- कड़ाके की ठंड के चलते गरीबों को भाजपा जिलाध्यक्ष और चेयरमैन ने कम्बल बांटे। फतेहपुर। फतेहपुर जनपद के नगर पंचायत बहुआ में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव और कम्बल वितरण समारोह में आए हुए भाजपा के अतिथियों का चेयरमैन प्रतिनिधि कामता सोनी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि और फतेहपुर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव और नगर पंचायत बहुआ की चेयरमैन रेखा सोनी वर्मा ने बहुआ कस्बे के गरीब असहाय लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए करीब 250 लोगो को कंबल वितरित किए। कम्बल पाकर लोगों के चेहरे मुस्कान से खिल उठे।1
- थाना हनुमंत विहार के खाड़ेपुर क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के नाम पर एक बच्चे के अपहरण की फैल रही अफवाहों का खंडन करते हुए,कोई अपराधिक घटना घटित न होने व वास्तविक तथ्यों के संबंध में पुलिस उपायुक्त दक्षिण, श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी द्वारा दी गई बाइट।1
- ग्राम पंचायत कर गांव का विडियो है1
- उन्नाव में ठेका हटाने की मांग पर अड़ी महिलाएं1