Shuru
Apke Nagar Ki App…
पुलिस की चलती गाड़ी को युवक ने रुकवाया पुलिस वालों ने नहीं लगाई थी सीट बेल्ट ! #update #uppolice
Crime 7 news
पुलिस की चलती गाड़ी को युवक ने रुकवाया पुलिस वालों ने नहीं लगाई थी सीट बेल्ट ! #update #uppolice
- User3109Hardoi, Uttar Pradesh👏on 6 November
- User3823Uttar Pradesh🙏on 11 October
- Achcha Kiya 😡😡😡😡Hardoi, Uttar Pradesh😤on 10 October
- User3748Ajitmal, Auraiya😤on 10 October
- User3748Ajitmal, Auraiya😤on 10 October
- User3748Ajitmal, Auraiya😤on 10 October
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 10 October
More news from Kannauj and nearby areas
- कन्नौज ब्यूरो रिपोर्ट संजीव प्रजापति युवक जिम पर बॉडी बनाने के लिए गया जिम संचालक ने प्रोटीन देने के बाद उसकी बिगड़ी हालत अस्पताल में हुआ भर्ती इलाज के दौरान हो गई मौत1
- लखीमपुर जिला अस्पताल में बड़ा आरोप, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल 📍 लखीमपुर खीरी | जिला अस्पताल शहर के उदयपुर महेवा निवासी युवक के हड्डी के ऑपरेशन के नाम पर अवैध धन मांगने का गंभीर आरोप जिला अस्पताल पर लगा है। पीड़िता सौम्या शर्मा अपने भाई के इलाज के लिए अस्पताल पहुंची थी। 👉 आरोप है कि डॉ. शरद वर्मा ने ऑपरेशन के नाम पर पहले ही ₹12,500 ले लिए, लेकिन ऑपरेशन सही नहीं हुआ। 👉 इसके बाद दोबारा इलाज के नाम पर ₹15,000 की मांग की गई। 👉 पैसा न देने पर मरीज को जबरन डिस्चार्ज करने का दबाव बनाया गया। इन सबसे आहत होकर सौम्या शर्मा ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या की कोशिश की। घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। मामला मैनेज करने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। ❓ सवाल यह है कि क्या सरकारी अस्पतालों में गरीबों से इलाज के नाम पर खुलेआम वसूली हो रही है? क्या दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी? 📹 वीडियो सामने आ चुके हैं, जांच की मांग तेज़ 🔴 संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई की जाए 🔴 👇👇 टैग कर जिम्मेदारों तक आवाज़ पहुंचाएं 👇👇 @myogiadityanath @UPGovt @DIPR_UP @ChiefSecretaryUP @CMOfficeUP @uphealthdept @dm_lakhimpur @sp_lakhimpur @NHM_UP @UPPolice 📢 इंसाफ चाहिए – दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो #Lakhimpur #DistrictHospital #HealthScam #JusticeForSaumya #UPHealth #Corruption1
- लखीमपुर जिला अस्पताल में भारी हड़कंप बहन अपने भाई का ऑपरेशन करने के लिए लाई थी।1
- जिला अस्पताल के डॉक्टर व सीएमएस पर प्रताड़ना का आरोप, युवती ने शैम्पू पीकर की आत्महत्या की कोशिश "लखीमपुर खीरी से सँवादता उमेश कुमार" लखीमपुर शहर की रहने वाली एक युवती ने जिला अस्पताल के एक डॉक्टर और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का आरोप है कि उसके भाई के इलाज के नाम पर उससे अवैध रूप से पैसे वसूले गए और इसके बावजूद न तो भाई का समुचित इलाज हुआ और न ही उसकी शिकायतों पर कोई सुनवाई की गई। पीड़िता का कहना है कि लगातार मानसिक प्रताड़ना और अस्पताल प्रशासन की अनदेखी से वह अत्यंत परेशान हो गई थी। इसी तनाव में आकर उसने शैम्पू पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना के बाद युवती की हालत बिगड़ गई, जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।1
- [12/26, 4:33 PM] Sonu Singh: रसूलाबाद पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले दो अभियुक्तों को महेरा बंबा रोड से किया गिरफ्तार की कार्यवाही [12/26, 4:49 PM] Sonu Singh: रसूलाबाद थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे महेरा बंबा रोड के पास से जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान साबिर उर्फ चुन्नू और आकिब खान के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, थाना रसूलाबाद में दिनांक 14 नवंबर को वादी धीरू सिंह निवासी रतनपुर द्वारा तहरीर दी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अभियुक्तों ने उसके पिता चंद्रपाल सिंह और छोटे भाई अमन पर जान से मारने की नीयत से हमला किया। इस संबंध में थाना रसूलाबाद में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए थाना रसूलाबाद पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त साबिर उर्फ चुन्नू और आकिब खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है।1
- जिले में हादसों का दौर जारी, मोहम्मदी कस्बे में दुकान में घुसी ट्रैक्टर ट्राली लखीमपुर, मोहम्मदी कस्बे में बस स्टैंड के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली दुकान में घुस गई। हादसे में दुकानदार बाल बाल बचे।1
- लखीमपुर- जिला अस्पताल में भारी हड़कम्प शहर के उदयपुर महेवा निवासी भाई के हड्डी के ऑपरेशन के लिए बहन लेकर आई थी जिला अस्पताल आप है कि उसे वहां अवैध धन की मांग की गई आरोप है कि पैसा न दिए जाने पर भाई को अस्पताल से जबरदस्ती डिस्चार्ज करने का दबाव बना रहे थे अस्पताल कर्मी वीडियो में सनसनीखेज आरोप लगाये डाक्टर शरद वर्मा ने साढ़े 12 हजार पहले लिए ऑपरेशन के, लेकिन ऑपरेशन सही नही हुआ अब दुबारा फिर से 15 हजार मांग रहे थे आहत हो कर सौम्या शर्मा ने कोई जहरीला पदार्थ पी कर आत्महत्या की कोशिश की मामला मैनेज करने पहुंचे स्वास्थ्य महकमे के मुखिया1
- बदायूं – थाना उझानी क्षेत्र के सिरसौली गांव में जंगली सूअर के हमले का वीडियो सामने आया है। फसलों को नुकसान पहुंचाने की शिकायत पर वन दरोगा शुभम प्रताप सिंह टीम के साथ रेस्क्यू के लिए पहुंचे थे। जाल लगाकर घेराबंदी के दौरान सूअर ने अचानक हमला कर दिया और करीब दो मिनट तक दरोगा को चपेट में लिए रखा। साथ मौजूद कर्मियों ने डंडों से किसी तरह सूअर को दूर किया, तब जाकर वन दरोगा को बचाया जा सका। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।6
- NJ BHARAT NEWS1