Shuru
Apke Nagar Ki App…
जवानों एंव नक्सलियों के बीच मुठभेड़,नक्सलीयो के मारे जाने को लेकर फिलहाल अब तक नही मिली है जानकारी,किरनापुर थाने के वन ग्राम कलकत्ता, आलीटोला एंव बोदाल झोला जंगल छेत्र की बताई जा रही हैं घटना,फिलहाल आधिकारिक पुष्टि होना है बाकी,
INDRAJEET SINGH DASHMER
जवानों एंव नक्सलियों के बीच मुठभेड़,नक्सलीयो के मारे जाने को लेकर फिलहाल अब तक नही मिली है जानकारी,किरनापुर थाने के वन ग्राम कलकत्ता, आलीटोला एंव बोदाल झोला जंगल छेत्र की बताई जा रही हैं घटना,फिलहाल आधिकारिक पुष्टि होना है बाकी,
- TejasBalaghat, Madhya Pradesh😡on 9 October
- Durgesh YadavBalaghat, Madhya Pradesh💣on 9 October
- Dhanu ParteBalaghat, Madhya Pradesh👏on 9 October
- User1836Kirnapur, Balaghat🙏on 8 October
- User7599Balaghat, Madhya Pradesh💣on 5 October
- Rohit MeenaHoshangabad, Narmadapuram💣on 4 October
More news from Balod and nearby areas
- डौंडीलोहारा श्रीराम ट्रॉफी फाइनल में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने मुंबई को 76रनों से करारी मात दी डौंडीलोहारा मैं खेली जा रही स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में श्रीराम ट्रॉफी अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज फाइनल का मैच विदर्भ और मुंबई की टीम के बीच खेला गया मुंबई ने टॉस जीता और पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया विदर्भ ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया इधर विदर्भ टीम शुरू से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आई और 10 ओवरों में 100 रन परपहुंच चुकी थी विदर्भ की ओर से सजल चंद्राकर 57 रन हुआ संगीत सोनी ने 55 रनों की शानदार पारी खेली वह निर्धारित 25 ओवर में 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर मुंबई को 239 रनों का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम शुरू से लड़खड़ाती हुई नजर आई उनके एक दो बल्लेबाजों को छोड़कर किसी ने भी अच्छे से साझेदारी नहीं निभाई मुंबई ओर से एकमात्र बल्लेबाज वैभव चौकसे ने 57 रन का एवं सचिन कटारिया ने 32 रनों का वह संजोग ने 31 रनों का योगदान देकर अपने टीम को जीतने को भरपूर कोशिश की लेकिन अन्य बल्लेबाज तू चल मैं आया वाला रहे वह मुंबई की पूरी टीम 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस तरह विदर्भ की टीम ने श्रीराम ट्रॉफी अपने नाम की और विजेता बना1
- छत्तीसगढ़ महतारी1
- 🐆 जबलपुर में तेंदुए की दहशत: GCF फैक्ट्री क्वार्टर्स के पास CCTV में कैद हुआ मूवमेंट, रेस्क्यू टीम तैनात * 📍 जबलपुर | ✍️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा | 📰 Sach Tak Patrika News * जबलपुर शहर में तेंदुओं की बढ़ती मौजूदगी एक बार फिर चिंता का कारण बन गई है। शहर के GCF (गन कैरिज फैक्ट्री) फैक्ट्री क्वार्टर्स क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट सामने आया है, जो 📹 CCTV कैमरे में कैद हुआ है। फुटेज सामने आने के बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल बन गया है। --- 📹 CCTV में कैद हुआ तेंदुआ, तड़के दिखी हलचल प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेंदुए का यह मूवमेंट 🕓 सुबह 4:08 बजे और 5:23 बजे के बीच रिकॉर्ड हुआ है। वीडियो फुटेज में तेंदुआ रिहायशी इलाके की सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वही क्षेत्र है, जहाँ 🏠 GCF फैक्ट्री के क्वार्टर्स स्थित हैं और बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं। --- 🏫 स्कूल के पास तेंदुआ, बच्चों की सुरक्षा पर चिंता जिस इलाके में तेंदुआ दिखाई दिया, वहीं 📚 विद्यानगर स्कूल भी मौजूद है। ऐसे में सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों और स्थानीय रहवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है। कई परिवारों ने बच्चों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। --- 🌲 वन विभाग अलर्ट, रेस्क्यू टीम मौके पर तेंदुए की सूचना मिलते ही वन विभाग सतर्क हो गया। 👮♂️ DFO ऋषि मिश्र ने बताया कि— ✔️ क्षेत्रीय अमले को अलर्ट कर दिया गया है ✔️ 🚑 रेस्क्यू टीम मौके पर तैनात कर दी गई है ✔️ CCTV और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर लगातार निगरानी की जा रही है ✔️ फिलहाल तेंदुए का ताजा मूवमेंट नहीं दिखा है, लेकिन पिछले 2–3 दिनों से तेंदुआ इलाके में देखा जा रहा है वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे 🌙 रात और सुबह के समय अनावश्यक बाहर न निकलें। --- 🐕 शहरी इलाकों में तेंदुए क्यों आ रहे हैं? वन विभाग के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में तेंदुओं के आने की सबसे बड़ी वजह 🐕🦺 आवारा कुत्ते (Street Dogs) हैं। DFO ने स्थानीय प्रशासन से कहा है कि जिन इलाकों में तेंदुए का मूवमेंट सामने आया है, वहां से आवारा कुत्तों को हटाने की तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि तेंदुए भोजन की तलाश में शहरों में न आएं। --- 📊 जबलपुर में 30 से अधिक तेंदुओं की मौजूदगी वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार— 🟢 जबलपुर शहर और आसपास के इलाकों में 30 से अधिक तेंदुए सक्रिय हैं 🟢 बीते डेढ़ महीने से लगातार शहरी और ग्रामीण इलाकों में मूवमेंट देखा जा रहा है 🟢 GCF, खमरिया, तिघरा, डुमना, ट्रिपल आईटी और नया गांव जैसे क्षेत्रों में पहले भी तेंदुए दिख चुके हैं वहीं ग्रामीण इलाकों में सिहोरा, मझौली, पाटन और कटंगी से भी तेंदुओं के मूवमेंट की खबरें सामने आ चुकी हैं। --- 😨 स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश लगातार तेंदुओं के दिखाई देने से स्थानीय लोगों में डर के साथ-साथ आक्रोश भी बढ़ रहा है। लोगों का कहना है— ⚠️ रात में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है ⚠️ खेतों और काम पर जाने में डर लग रहा है ⚠️ वन विभाग को जल्द से जल्द तेंदुए को रेस्क्यू करना चाहिए --- 🚓 प्रशासन की तैयारी क्या है? वन विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा— ✔️ गश्त बढ़ाई गई है ✔️ रेस्क्यू टीम अलर्ट मोड पर है ✔️ लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है हालांकि, अभी तक तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ने की कार्रवाई नहीं की गई है। --- ❓ बड़े सवाल जो खड़े होते हैं इस घटना ने कई अहम सवाल खड़े कर दिए हैं— ❓ क्या शहरी इलाकों में रहने वाले लोग सुरक्षित हैं? ❓ क्या आवारा कुत्तों की समस्या पर समय रहते कार्रवाई होगी? ❓ क्या तेंदुए को जल्द रेस्क्यू किया जा पाएगा? ❓ क्या भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस योजना बनेगी? --- 📰 Sach Tak Patrika News ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- Post by Dvarka tumram1
- नरसिंहपुर -5 वर्षो से परेशान ग्रामीण को कलेक्टर ने दी कान की मशीन,ग्रामीण के चेहरे पर दिखी खुशी1
- मोबाइल कैमरे आज पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो चुके हैं, लेकिन प्रोफेशनल फोटोग्राफर अब भी DSLR और मिररलेस कैमरे पर भरोसा करते हैं। वजह है बड़ा सेंसर, बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस, असली ज़ूम और मैनुअल कंट्रोल। मोबाइल सहूलियत देता है, लेकिन डिटेल, डेप्थ और परफेक्ट शॉट के लिए प्रोफेशनल कैमरे की जरूरत आज भी बनी हुई है। #Photography #ProfessionalCamera #DSLR #Mirrorless #MobileCamera #PhotoLovers #TechExplained #CameraVsMobile #ContentCreators1
- Post by Pramod Yadav1
- नरसिंहपुर - राष्ट्रवादी किसान आर्मी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मनाई जयंती1
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक और युवती ड्रग्स का नशा लेते नजर आते हैं टेबल पर नोट के सहारे ड्रग्स की लाइन बनी हुई है, और कुछ कैश तथा मोबाइल भी दिख रहा है। ये वीडियो अमलीडीह इलाके का बताया जा रहा है। और यह कोई पहला मामला नहीं है। राजधानी में पहले भी कई ड्रग्स से जुड़े वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें युवकों द्वारा ड्रग्स लेने की वीडियो शेयर हुईं और उसपर पुलिस ने कार्रवाई भी की थी। #raipur#chhattisgarh#c.g news1