Shuru
Apke Nagar Ki App…
चलती बाइक बनी आग का गोला, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा | रायसेन के सागर तिराहे पर चलती बाइक में अचानक आग लग गई, पेट्रोल पंप से पहले ही हादसा होते-होते बचा | लोगों और यातायात पुलिस की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पाया गया Location : सागर तिराहा, रायसेन |
KKREPORTER
चलती बाइक बनी आग का गोला, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा | रायसेन के सागर तिराहे पर चलती बाइक में अचानक आग लग गई, पेट्रोल पंप से पहले ही हादसा होते-होते बचा | लोगों और यातायात पुलिस की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पाया गया Location : सागर तिराहा, रायसेन |
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- Post by Pankaj sahu1
- केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश डाक परिमंडल को पीटीसी शिवपुरी के रूप में 111 करोड रुपए की सौगात दी1
- पिपरिया में सतपुड़ा ट्रॉफी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को 2:00 बजे राना खेल मैदान पर खेला गया रोमांचक मुकाबले में बनखेड़ी टीम ने नर्मदा पुरम को अंतिम गेंद पर सिक्स लगाकर हराकर ट्राफी अपने नाम की1
- डिंडोरी माता के दरबार में आस्था की पुकार, नर्मदा परिक्रमा कर श्रद्धालुओं ने मांगा जीवन की समस्याओं से मुक्ति का आशीर्वाद डिंडोरी (मध्यप्रदेश)। मां नर्मदा स्वर्ण मंदिर, डेम घाट स्थित डिंडोरी माता मंदिर आस्था, विश्वास और मनोकामना पूर्ति के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। मान्यता है कि सच्चे मन से मां डिंडोरी माता के दरबार में की गई पूजा कभी निष्फल नहीं जाती। इसी गहरी आस्था के साथ नर्मदा परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु श्री पी.डी. पंवार (चाचा जी) एवं चाची जी ने डिंडोरी माता के पावन स्थान पर विधिवत पूजन-अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने अपने भतीजे के जीवन में आ रही लगातार समस्याओं, बाधाओं और कष्टों से मुक्ति के लिए मां नर्मदा एवं डिंडोरी माता से विशेष प्रार्थना की। पूजन के समय दीप प्रज्वलन, आरती एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां के चरणों में मनोकामना अर्पित की गई। श्रद्धालुओं का कहना है कि मां डिंडोरी माता का यह स्थान केवल मंदिर नहीं बल्कि संकटमोचक शक्ति का केंद्र है, जहाँ आने वाला हर भक्त मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा अनुभव करता है। डिंडोरी माता मंदिर का धार्मिक महत्व डिंडोरी माता मंदिर मां नर्मदा के तट पर स्थित एक प्राचीन और सिद्ध पीठ माना जाता है। कहा जाता है कि यहाँ की गई पूजा से— जीवन की समस्याओं से मुक्ति रोग, शोक और मानसिक तनाव का निवारण परिवार में सुख-शांति कार्यों में सफलता जैसी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। नर्मदा परिक्रमा के दौरान यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए विशेष आस्था का केंद्र है। स्थानीय पुजारियों और श्रद्धालुओं के अनुसार, मां नर्मदा और डिंडोरी माता की संयुक्त कृपा से भक्तों के जीवन में नई दिशा और ऊर्जा का संचार होता है। आस्था का संदेश आज के भागदौड़ भरे जीवन में जब व्यक्ति चारों ओर से समस्याओं से घिरा होता है, तब ऐसे पवित्र स्थल श्रद्धा, विश्वास और धैर्य का मार्ग दिखाते हैं। डिंडोरी माता का दरबार इसी विश्वास का जीवंत उदाहरण है। जय मां नर्मदा। जय डिंडोरी माता।4
- ग्राम सेमरी हरचंद की जिम में मोबाइल के गाने की आवाज बंद करने की बात को लेकर फरियादी से चार आरोपियों ने की मारपीट सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी हरचंद में जिम करने गए युवक को मोबाइल में बज रहे गाने की आवाज बंद करने की कहना महंगा पड़ गया। इसी बात को लेकर चार युवकों ने एक युवक से मारपीट कर डाली। घटना रात 9:00 बजे की बताई जा रही है मामले को लेकर फरियादी उमेश पिता कन्हैयालाल अहिरवार 35 वर्ष निवासी आईसीआईसीआई बैंक के पास सेमरीहरचंद के द्वारा रामदास, दीपक, राजकुमार, पंकज एवं जयदेव अहिरवार सभी निवासी अंबेडकर वार्ड सेमरीहरचंद के खिलाफ पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि वह अंबेडकर वार्ड स्थित व्यायाम शाला गया हुआ था व्यायाम शाला में और भी लड़के लोग जिम कर रहे थे जयदेव अपने मोबाइल से तेज गाना बजा रहा था बाकी लड़कों ने मुझसे कहा कि भैया यह जयदेव का मोबाइल बंद करा दो तब मैंने जयदेव को बोला कि भैया मोबाइल बंद कर दो बाकी लोगों को आपत्ति हो रही है। इसी बात को लेकर जयदेव एवं उसके साथियों के द्वारा गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट एवं अन्य धाराओं का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया हैl1
- नवांकुर संस्था भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोबिंदनगर ने ओल नदी इमलिया गाडरवारा खुर्द पर बनाया बोरी बंधान बनखेड़ी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् की नवांकुर संस्था भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोबिंदनगर ने उमरधा सेक्टर के ग्राम इमलिया के पास ओल नदी पर 160 बोरियों का बोरी बंधान बनाया। भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास के ग्राम विकास प्रमुख ओमकार सिंह राजपूत के नेतृत्व में बनाये गये बोरी बंधान में आशीष बादल, बलवान गुर्जर बंटी यादव,पवन पटैल,दीपक बादल, अभिषेक बादल,सतीश सराठे वीरेंद्र पटैल रामकुमार गौतम, रूद्र प्रताप राजपूत महेंद्र सिंह राजपूत,पवन गौतम, कामता दुबे,हीरा लाल राजपूत, प्रेमनारायण राजपूत लोकेश राजपूत राजेश राजपूत जगदीश कहार, रामदयाल धानक लाल सिंह मेहरा मौजी हरिजन मुख्य रूप से उपस्थित रहें।1
- चलती बाइक बनी आग का गोला, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा | रायसेन के सागर तिराहे पर चलती बाइक में अचानक आग लग गई, पेट्रोल पंप से पहले ही हादसा होते-होते बचा | लोगों और यातायात पुलिस की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पाया गया Location : सागर तिराहा, रायसेन |1
- Post by Pankaj sahu1
- भोपाल साइकलिंग के माध्यम से फिटनेस का संदेश मंत्री विश्वास सारंग ने सायकल ऑन सनडे' को फ्लैग ऑफ किया1