डग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1 किलो 120 ग्राम गांजे सहित युवक गिरफ्तार शुरू पब्लिक एप डग से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम झालावाड़ जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डग पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस उप अधीक्षक गंगधार हेमंत गौतम के सुपरविजन में थानाधिकारी डग भंवर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जगदीशपुरा रोड स्थित रतनपुरा फंटे के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बाइक से आता दिखाई दिया,संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली।तलाशी के दौरान युवक के पास एक थैली में 1 किलो 120 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से बाइक जब्त करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोपी गोविंद नाथ पुत्र राम नाथ, जाति नाथ, उम्र 48 वर्ष, निवासी नाथ मोहल्ला, डग को गिरफ्तार किया है ।इस कार्रवाई में थाना अधिकारी के साथ पुलिसकर्मी विनोद कुमार (1078), विनोद कुमार (1285), बृजेश कुमार एवं प्रकाश शामिल रहे। पुलिस द्वारा आरोपी से गांजे की खरीद-फरोख्त और आपूर्ति से जुड़े नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ की जा रही ह
डग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1 किलो 120 ग्राम गांजे सहित युवक गिरफ्तार शुरू पब्लिक एप डग से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम झालावाड़ जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डग पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस उप अधीक्षक गंगधार हेमंत गौतम के सुपरविजन में
थानाधिकारी डग भंवर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जगदीशपुरा रोड स्थित रतनपुरा फंटे के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बाइक से आता दिखाई दिया,संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली।तलाशी के दौरान युवक के पास एक थैली में 1 किलो 120 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से बाइक जब्त करते
हुए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोपी गोविंद नाथ पुत्र राम नाथ, जाति नाथ, उम्र 48 वर्ष, निवासी नाथ मोहल्ला, डग को गिरफ्तार किया है ।इस कार्रवाई में थाना अधिकारी के साथ पुलिसकर्मी विनोद कुमार (1078), विनोद कुमार (1285), बृजेश कुमार एवं प्रकाश शामिल रहे। पुलिस द्वारा आरोपी से गांजे की खरीद-फरोख्त और आपूर्ति से जुड़े नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ की जा रही ह
- Post by Praveen Patidar1
- एमपी जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश भोपाल सारंगपुर मेड इन इंडिया1
- गरोठ के फूल खेड़ा में बुजुर्ग महिला के कान के टॉप्स छीनकर भागने वाले दो अज्ञात आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ा1
- मध्य प्रदेश हेड ब्यूरो मंगल देव राठौर मो.+91 82240 47336,+91 83053 57955✍️✍️✍️ आलोट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की, 207 ग्राम एमडी और 5 किलो से अधिक डोडाचूरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार .!!1
- सारंगपुर खंड के ग्राम तारागंज में रविवार को भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस1
- Post by Samir Hada1
- समरसता के भाव को अग्रसर कर रहे हिन्दू सम्मेलन, आयोजनों में कुटुंब प्रबोधन का मिल रहा संदेश सुसनेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जगह-जगह हिंदू सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं निश्चित रूप से यह हिंदू सम्मेलन समाज को नई दिशा देने के साथ ही समरसता के भाव को मजबूत करते हुए अग्रसर कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को जामुनिया रोड पर स्थित सुमन मैरिज गार्डन में माधव बस्ती का हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। यहां पर बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों व सीएम राइज स्कूल के बच्चों ने नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रय के माध्यम से कुटुंब प्रबोधन का संदेश दिया। मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस के जिला संघ चालक मोहन आर्य तथा कैलाश धाम शिव टेकरी के संत श्री 1008 हरिहरानंद जी महाराज, वृंदावन के शिव स्वरूप जी महाराज एवं राष्ट्रीय सेविका समिति से भारगवी जोशी ओर सम्मेलन के संयोजक सत्यनारायण सोनी मंचासीन रहे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में पंच परिर्वतन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति का मूल्यांकन उसकी जाति, भाषा, संपत्ति या सामाजिक स्थिति के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि पूरा देश सभी का है और यही भावना सच्ची सामाजिक समरसता की पहचान है। उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता की पहली शर्त मन से भेदभाव की भावना को खत्म करना और हर व्यक्ति को अपना समझना है। कार्यक्रय का संचालन मांगीलाल शर्मा ने किया व आभार सह नगर कार्यवाह महेंद्र मीणा ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज बंधु व मातृशक्ति उपस्थित रहे। फ़ोटो- मंचासीन अतिथिगण। फ़ोटो- नाटक के माध्यम से दिया कुटुंब प्रबोधन का संदेश। फ़ोटो- उपस्थित मातृशक्ति।1
- दलौदा के एक मकान में बिल्लो रानी और राणा जी माफ करना पर झूम रहे थे महिला पुरुष स्थानीय लोगो ने अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दी । मोके से सभ्रांत परिवार के कुछ लोगो और युवतियों को पकड़ा ।1
- बजरंग दल का भव्य शौर्य संचलन महिदपुर1