Shuru
Apke Nagar Ki App…
Maha Laxmi Narayangrh
Praveen Patidar
Maha Laxmi Narayangrh
- Praveen Patidarमंदसौर नगर, मंदसौर, मध्य प्रदेश🙏2 hrs ago
More news from राजस्थान and nearby areas
- कारूंडा चारभुजा नाथ के मंदिर पर भक्तों ने चढ़ाई चारभुजा नाथ को वेशभूषा जब भी भक्तों की मनो कामना पूरी होती है तब भक्तजन यहां बैंड बाजा के साथ चारभुजा मंदिर पहुंचने हैं और श्रद्धा के साथ वेशभूषा धारण करवाते हैं4
- चमत्कारी मूर्ती श्री खाकलदेव बावजी की प्रकट स्थान गांव जन्ताई हर शनिवार को लगती हैं भक्तों की भिड़ सच्चे मन से 5 परिक्रमा लगाने से पुत्र प्राप्ति होती हैं 🙏🚩1
- डग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1 किलो 120 ग्राम गांजे सहित युवक गिरफ्तार शुरू पब्लिक एप डग से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम झालावाड़ जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डग पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस उप अधीक्षक गंगधार हेमंत गौतम के सुपरविजन में थानाधिकारी डग भंवर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जगदीशपुरा रोड स्थित रतनपुरा फंटे के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बाइक से आता दिखाई दिया,संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली।तलाशी के दौरान युवक के पास एक थैली में 1 किलो 120 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से बाइक जब्त करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोपी गोविंद नाथ पुत्र राम नाथ, जाति नाथ, उम्र 48 वर्ष, निवासी नाथ मोहल्ला, डग को गिरफ्तार किया है ।इस कार्रवाई में थाना अधिकारी के साथ पुलिसकर्मी विनोद कुमार (1078), विनोद कुमार (1285), बृजेश कुमार एवं प्रकाश शामिल रहे। पुलिस द्वारा आरोपी से गांजे की खरीद-फरोख्त और आपूर्ति से जुड़े नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ की जा रही ह3
- मनरेगा योजना का नाम परिवर्तन को लेकर बांसवाड़ा जिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान अशोक भील ने कही बड़ी बात,सुन आप भी रह जाएंगे दंग1
- कार और टेंपो की हुई जबरदस्त भिड़ंत, टक्कर के बाद पलटकर चकनाचूर हुआ टेम्पो, अस्पताल की फर्श पर लेटाकर करना पड़ा इलाज गनोडा में हुआ हादसा, 13 जने गंभीर घायल, 3 को किया रेफर, इलाज नहीं मिलने पर परिजनों का हंगामा गनोड़ा। गनोड़ा कस्बे में आबादी क्षेत्र में सोमवार सुबह 10:00 बजे एक कार और टेंपो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। जब टक्कर हुई तब ऑटो में सवारियां खचाखच भरी हुई थी। जैसे ही कार और टेंपो की टक्कर हुई तब दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। टेंपो पलट कर चकनाचूर हो गया तथा इसमें बैठी सवारियों को गंभीर चोटे आई। हादसा भयंकर होने के बाद यादव बस्ती के पास ग्रामीण एवं राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के देर के आने की वजह से ट्रैफिक भी जाम हो गया। घायलों को टेंपो में से निकाल निकाल कर गनोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। मरीजों को अस्पताल भेजा गया इसके बाद पुलिस पहुंची। अस्पताल में मची चीख पुकार, फर्श पर ही लेटाया गया यादव बस्ती के पास बांसवाड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर हुए इस हादसे में बड़ी संख्या में हुए घायलों को गनोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। यहां पर इलाज की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण घायलों को फर्श पर ही लेटना पड़ा तथा वहीं पर इनका इलाज किया गया। अस्पताल में घायलों तथा उनके परिजनों तथा ग्रामीणों के आ जाने से अफरी तफ़री मच गई तथा ज्यादा संख्या में लोग एकत्रित हो गए इसके बाद सभी को ड्रेसिंग रूम से बाहर निकाल कर घायलों का इलाज करना पड़ा। परिजनों ने किया हंगामा इस घटना में अधिकतर घायल भाटिया समाज के थे तथा सभी भुवासा से मुंगेर किसी की मृत्यु हो जाने पर अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए जा रहे थे। जैसे ही सूचना मिली गनोड़ा तथा आसपास के भाटिया समाज के लोग अस्पताल में एकत्रित हो गए। अस्पताल में फर्श पर लेटाने तथा बराबर इलाज नहीं करने को लेकर परिजनों ने हंगामा किया। इसके बाद परिजनों की जांच कर उन्हें बांसवाड़ा रेफर किया गया। एक महिला के हाथ पर केवल पट्टी बांध दी गई थी लेकिन जैसे ही परिजनों ने महिला के हाथ को देखा तो हाथ टूटा हुआ था जिसके बाद उसकी भी रेफर पर्ची बनाकर 108 की मदद से बांसवाड़ा भेजा गया। ना तो स्ट्रेचर मिला और ना ही उचित इलाज मिल रहा था जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। यह हुए घायल गनोड़ा कस्बे में कार और टेंपो की भिड़ंत में कार सवार मुंगेड़ निवासी रमेश तथा ऑटो चलाने वाले योगेश को भी गंभीर चोटे लगी। इसके अलावा उषा एवं प्रकाश दोनों को ज्यादा गंभीर होने के कारण बांसवाड़ा रेफर किया गया। वहीं टेंपो में बैठे बहादुर, नर्मदा, धुली, रमिला, पवन, अनीता, पा, रुक्मणी, देवीलाल आदि को भी गंभीर चोटे आई जिनका प्राथमिक उपचार अस्पताल में किया गया।3
- Post by Kamlesh maida9
- भोपाल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. श्री मोहन यादव1
- खाद्य लाइसेंस शिविर में 30 खाद्य व्यापारियों का पंजीयन, कुशलगढ़ में सफल आयोजन बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर आयोजित हुआ, जिसमें करीब 30 खाद्य व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत अपना लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कराया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि खाद्य कारोबार शुरू करने से पहले सक्षम प्राधिकारी से लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन प्राप्त करना अनिवार्य है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी उम्मेद मल टेलर ने बताया कि बिना लाइसेंस के खाद्य व्यवसाय करने पर अधिनियम के तहत दंड का प्रावधान है।शिविर में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के होटल, ढाबा, चायपान, फल-सब्जी विक्रेता, डेयरी, मेडिकल स्टोर, केटरिंग, स्कूल-कॉलेज कैंटीन सहित अन्य खाद्य कारोबारियों ने भाग लिया। नगर पालिका कुशलगढ़ चेयरमेन ने शिविर की सराहना की इस दौरान फूड इंस्पेक्टर उमेद टेलर ने अधिक से अधिक व्यापारियों से पंजीयन कराने की अपील की।1
- Post by Kamlesh maida6