Shuru
Apke Nagar Ki App…
चमत्कारी मूर्ती श्री खाकलदेव बावजी की प्रकट स्थान गांव जन्ताई हर शनिवार को लगती हैं भक्तों की भिड़ सच्चे मन से 5 परिक्रमा लगाने से पुत्र प्राप्ति होती हैं 🙏🚩
Dharmraj studio R.m
चमत्कारी मूर्ती श्री खाकलदेव बावजी की प्रकट स्थान गांव जन्ताई हर शनिवार को लगती हैं भक्तों की भिड़ सच्चे मन से 5 परिक्रमा लगाने से पुत्र प्राप्ति होती हैं 🙏🚩
More news from राजस्थान and nearby areas
- चमत्कारी मूर्ती श्री खाकलदेव बावजी की प्रकट स्थान गांव जन्ताई हर शनिवार को लगती हैं भक्तों की भिड़ सच्चे मन से 5 परिक्रमा लगाने से पुत्र प्राप्ति होती हैं 🙏🚩1
- nh छप्पन पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है रोड की चौड़ाई कम होने की वजह से कही-कही टेपर रोड होने की वजह से भी वाहन चालक अपना संतुलन को बैठते हैं और जान गवा देते हैं बहुत से बार ध्यान रखने के बावजूद भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं2
- उदयपुर जिले के वल्लभनगर पंचायत समिति सभागार में सोमवार दोपहर 3 बजे तक श्रमिक प्रमुखों (मेट) की बैठक आयोजित हुई। बैठक के मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी रहे। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक डांगी ने कहा की कांग्रेस सरकार के समय ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई मनरेगा स्कीम भ्रष्टाचार का सागर थी। कांग्रेस सरकार में कई कार्य मशीन और ठेकेदार के जरिए कराए गए थे। जबकि उन कार्यो को श्रमिकों से कराया जाना था। इस तरह मनरेगा में विकास कार्यो के नाम पर कई लोगो ने भ्रष्टाचार किया। जबकि नए 'जी राम जी' अधिनियम में गड़बड़ियां को रोकने का प्रावधान किया गया है। कांग्रेस द्वारा किए जारहे प्रदर्शन पर विधायक डांगी ने पलटवार करते हुए तीखे शब्दो मे कहा की मनरेगा के नाम पर फिर एक बार जनता को गुमराह करने की साजिश कांग्रेस कर रही है। जबकि सच्चाई यह है की विकसित भारत- जी राम जी योजना मनरेगा से आगे का सशक्त कदम है। इस योजना में अब मजदूर भाइयों को 100 के बजाए 125 दिनों के काम की कानूनी गारंटी, काम न मिलने पर मजबूत बेरोजगारी भत्ता, मजदूरी का भुगतान देरी से होने पर अतिरिक्त भुगतान का प्रावधान है। ताकि गांवों में रोजगार के साथ समग्र विकास हो सके। जल संरक्षण, ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर, आजीविका एवं आपदा प्रबंधन जैसे कार्यों से स्वावलंबी और गरीबी-मुक्त गांव बनाए जाएंगे। गरीब, मजदूर विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देता है। इस दौरान पंचायत समिति विकास अधिकारी सुनील चौहान सहित सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे। क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक डांगी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।1
- चित्तौड़गढ़ में देर रात फायरिंग, युवक घायल Breaking News | DS7 News Network1
- जय श्री कृष्णा राधे राधे कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1
- इतना दर्द था कि सो तक नहीं पा रहे थे, सुनो दर्द की कहानी खुद की जुबानी1
- कार और टेंपो की हुई जबरदस्त भिड़ंत, टक्कर के बाद पलटकर चकनाचूर हुआ टेम्पो, अस्पताल की फर्श पर लेटाकर करना पड़ा इलाज गनोडा में हुआ हादसा, 13 जने गंभीर घायल, 3 को किया रेफर, इलाज नहीं मिलने पर परिजनों का हंगामा गनोड़ा। गनोड़ा कस्बे में आबादी क्षेत्र में सोमवार सुबह 10:00 बजे एक कार और टेंपो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। जब टक्कर हुई तब ऑटो में सवारियां खचाखच भरी हुई थी। जैसे ही कार और टेंपो की टक्कर हुई तब दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। टेंपो पलट कर चकनाचूर हो गया तथा इसमें बैठी सवारियों को गंभीर चोटे आई। हादसा भयंकर होने के बाद यादव बस्ती के पास ग्रामीण एवं राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के देर के आने की वजह से ट्रैफिक भी जाम हो गया। घायलों को टेंपो में से निकाल निकाल कर गनोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। मरीजों को अस्पताल भेजा गया इसके बाद पुलिस पहुंची। अस्पताल में मची चीख पुकार, फर्श पर ही लेटाया गया यादव बस्ती के पास बांसवाड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर हुए इस हादसे में बड़ी संख्या में हुए घायलों को गनोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। यहां पर इलाज की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण घायलों को फर्श पर ही लेटना पड़ा तथा वहीं पर इनका इलाज किया गया। अस्पताल में घायलों तथा उनके परिजनों तथा ग्रामीणों के आ जाने से अफरी तफ़री मच गई तथा ज्यादा संख्या में लोग एकत्रित हो गए इसके बाद सभी को ड्रेसिंग रूम से बाहर निकाल कर घायलों का इलाज करना पड़ा। परिजनों ने किया हंगामा इस घटना में अधिकतर घायल भाटिया समाज के थे तथा सभी भुवासा से मुंगेर किसी की मृत्यु हो जाने पर अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए जा रहे थे। जैसे ही सूचना मिली गनोड़ा तथा आसपास के भाटिया समाज के लोग अस्पताल में एकत्रित हो गए। अस्पताल में फर्श पर लेटाने तथा बराबर इलाज नहीं करने को लेकर परिजनों ने हंगामा किया। इसके बाद परिजनों की जांच कर उन्हें बांसवाड़ा रेफर किया गया। एक महिला के हाथ पर केवल पट्टी बांध दी गई थी लेकिन जैसे ही परिजनों ने महिला के हाथ को देखा तो हाथ टूटा हुआ था जिसके बाद उसकी भी रेफर पर्ची बनाकर 108 की मदद से बांसवाड़ा भेजा गया। ना तो स्ट्रेचर मिला और ना ही उचित इलाज मिल रहा था जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। यह हुए घायल गनोड़ा कस्बे में कार और टेंपो की भिड़ंत में कार सवार मुंगेड़ निवासी रमेश तथा ऑटो चलाने वाले योगेश को भी गंभीर चोटे लगी। इसके अलावा उषा एवं प्रकाश दोनों को ज्यादा गंभीर होने के कारण बांसवाड़ा रेफर किया गया। वहीं टेंपो में बैठे बहादुर, नर्मदा, धुली, रमिला, पवन, अनीता, पा, रुक्मणी, देवीलाल आदि को भी गंभीर चोटे आई जिनका प्राथमिक उपचार अस्पताल में किया गया।3
- कारूंडा चारभुजा नाथ के मंदिर पर भक्तों ने चढ़ाई चारभुजा नाथ को वेशभूषा जब भी भक्तों की मनो कामना पूरी होती है तब भक्तजन यहां बैंड बाजा के साथ चारभुजा मंदिर पहुंचने हैं और श्रद्धा के साथ वेशभूषा धारण करवाते हैं4