Shuru
Apke Nagar Ki App…
सारणी पुलिस ने कैलाश खाड़े, सहयोगी आयुषी धोटे सारनी कों किया गिरफ्तार, म्युचुअल फंड ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की लूट
Namdev gujre Khabar bhart news
सारणी पुलिस ने कैलाश खाड़े, सहयोगी आयुषी धोटे सारनी कों किया गिरफ्तार, म्युचुअल फंड ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की लूट
More news from Betul and nearby areas
- सारणी पुलिस ने कैलाश खाड़े, सहयोगी आयुषी धोटे सारनी कों किया गिरफ्तार, म्युचुअल फंड ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की लूट1
- एक दर्जन किसानों नें थाना पहुंचकर सुखाखेडी बांध में मोटर पंप नही चलानें देने वालों की शिकायत की। मुलताई।सुकाखेड़ी के चन्नी मन्नी बांध में सिंचाई के लिए लगे मोटर पंप नहीं हटाने पर निरगुड़ के किसानों कों धमकी देने वाले मुकेश और राजा की शिकायत लेकर एक दर्जन किसान थाना पहुँचे जहां उन्होंने थाना प्रभारी कों आवेदन देकर बताया कि चन्नी मन्नी बांध में मोटर पंप लगाकर अपने खेतों की सिंचाई कर रहे है, लेकिन बांध के डूब क्षेत्र में गई जमीन के मालिक उनको अपने मोटर पंप हटाने का दबाव बना रहे है,वही नहीं सुनने पर मोटर पंप में तोड़ फोड़ की बात कर रहे है। जबकि उन लोगो कों डूब का मुआवजा भी मिल गया है जिसके बाद भी डूब की जमीन पर हक़ जताते हुए उनके द्वारा परेशान किया जा रहा है। पिछले साल भी मोटर पंप का नुकसान किया गया था जिसकी शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं होने से उनके हौसले बुलंद है। किसानों का कहना था कि उक्त लोगो नें बांध की मिट्टी खोद कर खेतों में डाली है जिससे बांध की दीवार कों भी नुकसान हुआ है। थाना पहुंचे किसानों नें बताया कि उनके द्वारा जन संसाधन विभाग को भी शिकायती पत्र सौंपा गया है अभी थाने से तहसील कार्यालय जा रहे हैं जहां पर भी शिकायत दर्ज कराई जाएंगी।1
- जॉर्डन पहुंचने पर मोदी जी का भव्य स्वागत,कांग्रेस रैली में मोदी तेरी कब्र खुदेगी के नारे, नड्डा बोले शर्म करो कांग्रेसियों, उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी पर लाठीचार्ज, अखिलेश बोले नये अध्यक्ष फंस गए और महिलाओं का आरोप अदानी को दी जा रही है हमारी जमीन है.... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण अवार्ड-2025 से आईएएस ओमप्रकाश बकोरिया को किया सम्मानित भैंसदेही/मनीष राठौर ऊर्जा संरक्षण दिवस पर विगत 14 दिसंबर 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी द्वारा महाराष्ट्र राज्य का राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार -2025 का द्वितीय पुरस्कार महाराष्ट्र शासन के महाराष्ट्र ऊर्जा विकास अभिकरण के महानिदेशक ओमप्रकाश बकोरिया (आई. ए. एस ) को प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया l यह अभिकरण राज्य में नवीनीकरण ऊर्जा और ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने का कार्य करता है l आई.ए.एस ओमप्रकाश बकोरिया के मित्र बीएसी श्रीराम भुस्कुटे(शिक्षक) ने बताया कि श्री ओमप्रकाश बकोरिया उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसदेही के पूर्व प्राचार्य श्री बी. पी. बकोरिया के सुपुत्र है जिनकी हायर सेकेंडरी स्तर की शिक्षा हिन्दी माध्यम से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झल्लार से हुई थी, वे छात्र जीवन से ही प्रतिभाशाली रहे हैं, उन्होंने मेनिट भोपाल से बी. ई. एवं एम टेक किया, तथा वर्ष 2006 में सिविल सेवा से आई .ए.एस बने l राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार -2025 से सम्मानित होने पर श्री ओमप्रकाश बकोरिया को उनके इष्ट मित्रों ,परिवार जनों ने शुभकामनाएं देकर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से श्रीराम भुस्कुटे, रजनी कटारे, शोभा चौहान, बिंदु बकोरिया,दिलीप घोरे , वासुदेव बैठे, रविश धाड़से, गजानन असवार, नरेश मोहरे, विजय कुमार पटैया, रमेश विजयकर, श्याम ब्राह्मने, रामजीवन बकोरिया,भोजराव गुजरे, दशरथ ठाकरे , कैलाश कानडे, मोहम्मद रफ़ीक़ खान, शाकीर सिद्दीकी, योगेश भुस्कुटे, गुलाब ओडुकले, सुरेश गायकवाड,आशीष कनाठे, अलकेश सिंह चौहान, मनीष पटैया , आदि शामिल है l2
- हजारों प्रश्नों के घेरे में खड़ा सुहागपुर तहसील का स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन ।। क्या कभी यहां की स्वास्थ्य संबंधित स्थितियां सुधार पाएगी ? या लोग ऐसे ही सड़कों पर तोड़ते रहेंगे दम ? शोभापुर जहां का स्वास्थ्य विभाग हमेशा बहुत से प्रश्नों के घेरे में खड़ा हुआ नजर आता है ? प्रशासन अब करेगा कोई कार्यवाही या नहीं 🖊️🖊️🖊️1
- पिपरिया में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा कृषि उपज मंडी में बेचने आ रहा है किसानों को सावधानी बरतनी की के लिए किया गया सूचित1
- Post by Pranjal Yagyawalkya1
- बैतूल में बंद पड़े संसुद्रा चेक पोस्ट पर बैरिकेडिंग से हो रहे हादसें, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश। खबर मध्यप्रदेश के बैतूल सें है जहाँ हाइवे-47 पर बंद पड़े संसुद्रा चेक पोस्ट के सामने बैरिकेड लगाकर बड़े वाहनों को रोके जाने से लगातार गंभीर दुर्घटनाएं हो रही है। इस अव्यवस्था के कारण पीछे से आने वाले छोटे वाहन और मोटरसाइकिल सवार अचानक ब्रेक या दिशा बदलने को मजबूर हो रहे हैं,जो जानलेवा साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रदेश की मोहन यादव सरकार द्वारा गुजरात पैटर्न लागू कर राज्य के सभी चेक पोस्ट बंद किए जाने के बावजूद बैतूल में संसुद्रा और उभारिया के बीच हाइवे-47 पर बंद पड़े चेक पोस्ट के सामने बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोका जा रहा है। जिससे सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो जाने सें दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। वही दो दिन पहले उभारिया निवासी नवीन इरपाचे नामक युवक हादसे का शिकार हो गया गंभीर रूप से घायल नवीन को भोपाल रेफर किया गया था,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया गुस्साए ग्रामीणों ने देर शाम तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हाइवे पर अवैध रूप से की जा रही बैरिकेडिंग को तत्काल हटाने, वाहनों को रोकने की प्रक्रिया बंद करने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की गई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस अवैध गतिविधि पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।1