Shuru
Apke Nagar Ki App…
फलोदी में चल रहे फेस्टिवल मेले के कारण रावत की चक्की क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम हो गया है। नई सड़क पर बैंक ऑफ बडौदा के पास राहगीरों को दिन भर आने-जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
Mahesh Kumar Purohit
फलोदी में चल रहे फेस्टिवल मेले के कारण रावत की चक्की क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम हो गया है। नई सड़क पर बैंक ऑफ बडौदा के पास राहगीरों को दिन भर आने-जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
More news from राजस्थान and nearby areas
- फलोदी में चल रहे फेस्टिवल मेले के कारण रावत की चक्की क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम हो गया है। नई सड़क पर बैंक ऑफ बडौदा के पास राहगीरों को दिन भर आने-जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।1
- आखिर कब चेतेंगे जिम्मेवार सड़क पर गड्ढे बने हादसे का सबब,ट्रैक्टर ट्राली पलटी,ट्रैफिक जाम,टला बड़ा हादसा,हो सकता था जान माल का नुकसान,सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क ? स्थानीय निवासियों ने पेचवर्क की की मांग,पोकरण रोड स्थित इनकम टैक्स ऑफिस के सामने का मामला1
- आज ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (BCMO) डॉ. सुनील कुमार जैन ने हदां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुँचकर सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन किया। बैठक से पूर्व BCMO डॉ. जैन द्वारा CHC परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की स्थिति पूर्व की भांति ही असंतोषजनक पाए जाने पर BCMO डॉ. सुनील कुमार जैन ने गहरा दुख एवं कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए थे, बावजूद इसके सुधार नहीं हुआ। इस पर सफाई कार्य से संबंधित एजेंसी का ठेका समाप्त करने के आदेश दिए गए तथा भविष्य में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। इसके पश्चात आयोजित सेक्टर मीटिंग में टीबी (TB) उन्मूलन कार्यक्रम पर विशेष चर्चा की गई। BCMO डॉ. जैन ने ACF सर्वे (Active Case Finding) को पूरी गंभीरता एवं गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए, ताकि छिपे हुए TB रोगियों की समय रहते पहचान की जा सके। उन्होंने TB मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को लक्ष्यबद्ध तरीके से कार्य करने, मरीजों की नियमित फॉलो-अप, दवा की निरंतरता एवं जनजागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में STS श्री लक्ष्मीकांत, STLS श्री राजेश रांगा एवं BPO श्री अल्ताफ अली द्वारा TB कार्यक्रम, ACF सर्वे एवं क्षेत्रीय प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की गई। BCMO डॉ. जैन ने फील्ड स्तर पर निगरानी मजबूत करने तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। डॉ. जैन ने स्पष्ट कहा कि स्वच्छ स्वास्थ्य संस्थान, समय पर जांच, गुणवत्तापूर्ण उपचार एवं जवाबदेही विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में CHC एवं सेक्टर स्तर के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, CHO, ANM सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।1
- ग्राम पंचायत लालाप में नई ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन पर लालाप व खोडवा की समस्त 36 क़ौम के मौजिज़ बुजुर्गों एवं युवा साथियों को तहेदिल से हार्दिक धन्यवाद एवं आभार 🙏🙏 #ग्राम_पंचायत_लालाप #ग्राम_सेवा_सहकारी_समिति #लालाप #खोडवा #36_क़ौम_एकता #गांव_का_विकास #सहकार_से_समृद्धि #देसी_गांव #ग्रामीण_एकता #सामूहिक_प्रयास #RuralDevelopment #GaonKiTakat1
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, जयपुर के गुजर की थड़ी पर अंग्रेजी नव वर्ष 2026 मनाते व पार्टीयां करते युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा । गाड़ियां छोड़ छोड़ कर दौड़ते आए नजर ।1
- रील के चक्कर में जान से खिलवाड़1
- जोधपुर में कलेक्ट्रेट के सामने महावीर उधियान में देश का राष्ट्रीय ध्वज पुरी तरह से फट गया है जोधपुर में प्रशासन के आखो पर कानून की काली पट्टी बंधी हुई है और ध्वज पुरी तरह से गंदा बी हो गया है जोधपुर कलेक्टर ओपीस के सामने महावीर उधियान में देश का राष्ट्रीय ध्वज पुरी तरह से फट गया है एक समाज सेवक धनराज दाधीच जोधपुर मदेरणा कोलोनी निवासी गांव हरियाढाणा वाले 9799726768 भारत माता की जय1
- आऊ के उदय नगर में मायलों की ढाणी के पास एक सड़क हादसा हुआ। पत्थरों से भरा ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया।1