जयपुर–टोंक रोड पर ओवरलोड सवारी लेकर दौड़ते ई-रिक्शा एक गंभीर सड़क सुरक्षा खतरा बन चुके हैं। बड़ा सवाल यह है कि स्पष्ट नियम उल्लंघन के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं होती? सच ये है कि— 🚨 ई-रिक्शा में तय क्षमता से अधिक सवारी बैठाना कानूनन अपराध है। 🚨 तेज रफ्तार और ओवरलोड के कारण ये कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। 🚨 इसके बावजूद कई जगहों पर पुलिस व परिवहन विभाग की ढिलाई साफ दिखाई देती है। कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? इसके संभावित कारण— ▪️ नियमित और सख्त चेकिंग का अभाव ▪️ स्थानीय स्तर पर मिलीभगत या लापरवाही ▪️ कार्रवाई तभी, जब मामला मीडिया या हादसे के बाद उछले सवाल वही है— ❓क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतजार में है? ❓क्या आम नागरिक की जान की कीमत तभी समझ आएगी जब कोई जान चली जाएगी? अब जरूरी है— ✔️ जयपुर–टोंक रोड पर विशेष अभियान ✔️ ओवरलोड ई-रिक्शा की तत्काल जब्ती ✔️ चालकों पर जुर्माना व परमिट रद्द ✔️ आम जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई 👉 सड़क सुरक्षा कोई विकल्प नहीं, ज़िम्मेदारी है। अगर प्रशासन आज नहीं जागा, तो कल कीमत आम जनता को चुकानी पड़ेगी। #सड़क_सुरक्षा #ओवरलोडईरिक्शा #जयपुरटोंक_रोड #पुलिस_प्रशासन #जनता_की_आवाज़
जयपुर–टोंक रोड पर ओवरलोड सवारी लेकर दौड़ते ई-रिक्शा एक गंभीर सड़क सुरक्षा खतरा बन चुके हैं। बड़ा सवाल यह है कि स्पष्ट नियम उल्लंघन के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं होती? सच ये है कि— 🚨 ई-रिक्शा में तय क्षमता से अधिक सवारी बैठाना कानूनन अपराध है। 🚨 तेज रफ्तार और ओवरलोड के कारण ये कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। 🚨 इसके बावजूद कई जगहों पर पुलिस व परिवहन विभाग की ढिलाई साफ दिखाई देती है। कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? इसके संभावित कारण— ▪️ नियमित और सख्त चेकिंग का अभाव ▪️ स्थानीय स्तर पर मिलीभगत या लापरवाही ▪️ कार्रवाई तभी, जब मामला मीडिया या हादसे के बाद उछले सवाल वही है— ❓क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतजार में है? ❓क्या आम नागरिक की जान की कीमत तभी समझ आएगी जब कोई जान चली जाएगी? अब जरूरी है— ✔️ जयपुर–टोंक रोड पर विशेष अभियान ✔️ ओवरलोड ई-रिक्शा की तत्काल जब्ती ✔️ चालकों पर जुर्माना व परमिट रद्द ✔️ आम जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई 👉 सड़क सुरक्षा कोई विकल्प नहीं, ज़िम्मेदारी है। अगर प्रशासन आज नहीं जागा, तो कल कीमत आम जनता को चुकानी पड़ेगी। #सड़क_सुरक्षा #ओवरलोडईरिक्शा #जयपुरटोंक_रोड #पुलिस_प्रशासन #जनता_की_आवाज़
- जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके में 12 वर्षीय नाबालिग से पड़ोसी अधेड़ व्यक्ति के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं। सड़क पर अकेली पाकर आरोपी मुंह दबाकर नाबालिग को उठा ले गया और रेप किया। जब ढूंढते हुए परिजन पहुंचे तो आरोपी परिजनों को देखकर नाबालिग को छोड़कर भाग निकला। रामनगरिया थाना पुलिस ने दो महीने से फरार चल रहे आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।1
- प्रयागराज में सेना का एयर क्रॉफ्ट विमान हुआ क्रैश1
- लालसोट: जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर सेवा : मीना अनुराग सेवा संस्थान, लालसोट द्वारा अनुराग शिक्षा पूर्णता अभियान के तहत स्व. माधोलाल तिवाड़ी की स्मृति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लवाण सहित चार विद्यालयों के जरूरतमंद व पिता-विहीन बालक-बालिकाओं को 150 ऊनी जर्सियां वितरित की गईं। इस अवसर पर गीता पुस्तकों का वितरण व आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी रविकांत मीना ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है। संस्थापक संयोजक सियाराम शर्मा ने संस्थान की 31 वर्षों की सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य राजीव व्यास ने आभार व्यक्त किया। जर्सियां पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।1
- लालसोट : लालसोट उपखंड में खोहरा पाड़ा स्थित घाटी वाले बालाजी महाराज के दो दिवसीय पाटौ-उत्सव का आज विधि विधान से हवन व पूर्णाहुति के साथ आयोजन किया गया। जिसमें 21 जनवरी को विद्वानों द्वारा रामचरितमानस का पाठ किया गया। वही 22 जनवरी 2026 को आज विधि विधान से हवन व पुण्यवती के साथ ही दो दिवसीय पाटौ उत्सव का समापन हुआ। इस दौरान डमडमी बालाजी महाराज सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों द्वारा पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की गई। हजारों भक्तों ने बालाजी की महाराज के चरणों में दंडवत प्रणाम कर प्रदेश की खुशहाली कामना की साथ ही कुशल जीवन की कामना की इस दौरान अनेक भक्तगण मौजूद रहे जिसमें राहुल झालानी, सुनील चौबे, कपिल पुरोहित, बलदेव वैष्णव, सहित अनेक भक्त रहे मौजूद ।2
- शाहपुरा के जोगीपुरा मोड़ पर ग्रामीण बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, गुरूवार शाम को घटना स्थल पर पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बागावास चौरासी निवासी-भाबरू थाना के रूप में हुई है। जैसे ही उसकी बाइक गांव के पास पहुंची, सामने से आ रही बस ने टक्कर मारी ,इस दौरान शाहपुरा सरकारी अस्पताल गेट से थोड़े पहले ही कोटा डिपो की बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी दी । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,घटना स्थल पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाकर पोस्टमार्टम करवा दिया और शुक्रवार को डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव दिया जाएगा1
- नावा सिटी। उपखंड मुख्यालय नावा की सड़कों पर इन दिनों अवैध बजरी और मुंड से भरे डंपरों का खुलेआम संचालन स्थानीय लोगों के लिए गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। मुख्य मार्गों से लेकर ग्रामीण सड़कों तक, दिन हो या रात—भारी भरकम डंपर बेखौफ सरपट दौड़ते नजर आ रहे हैं। इससे न केवल सड़क सुरक्षा पर खतरा बढ़ गया है, बल्कि सरकार को राजस्व का भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि अवैध खनन और परिवहन का यह कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही। कभी-कभार नाममात्र की कार्रवाई कर औपचारिकता पूरी कर ली जाती है, जिससे खनन माफिया के हौसले और बुलंद हो जाते हैं। आमजन में यह चर्चा आम है कि या तो प्रशासन कार्रवाई से डर रहा है या फिर कहीं न कहीं मिलीभगत के चलते यह अवैध धंधा बेरोकटोक जारी है। बताया जा रहा है कि रात के समय मुख्य मार्गों से होकर अवैध बजरी और मुंड से भरे डंपर गुजरते हैं। कई बार तो ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं, धूल-गर्द से वातावरण प्रदूषित हो रहा है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। स्कूल जाने वाले बच्चों, दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक साबित हो रही है। ग्रामीणों और शहरवासियों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो हालात और बिगड़ सकते हैं। अवैध खनन से प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो रहा है, भू-जल स्तर प्रभावित हो रहा है और पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंच रही है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभागों की निष्क्रियता समझ से परे है। कुछ सामाजिक संगठनों और जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए। नियमित नाकाबंदी, सीसीटीवी निगरानी, खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई तथा दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता बताई जा रही है। साथ ही, अवैध डंपरों को जब्त कर भारी जुर्माना और परमिट निरस्तीकरण जैसे सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है। कुल मिलाकर नावा में अवैध बजरी और मुंड का कारोबार प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस पर कब और कितना सख्त रुख अपनाता है। यदि शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो आमजन का विश्वास और कानून व्यवस्था दोनों पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगना तय है।1
- जयपुर के बनी पार्क थाना इलाके में तेज रफ्तार कार के बाप बेटे को रौंदने का मामला सामने आया है। वहीं घटना में घायल हुए पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं एक्सीडेंट के बाद मौके से भाग रहे कार चालक को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस ने कार को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।1
- धौलपुर के सरमथुरा में मोमबत्ती से घर में लगी भीषण आग , आगजनी में कागजात , जेवरात , नगदी , खाने पीने का समान सहित पूरा घर जलकर हुआ राख #🔥 #🚒 #फायर #fire #आगजनी #आग #अग्निकांड #वायरल #वायरलवीडियोシ #धौलपुर #dholpur1
- शॉर्ट न्यूज़ लालसोट में मनरेगा बचाओ संग्राम, कई गांवों में जनसंपर्क अभियान लालसोट विधानसभा क्षेत्र के टोडा ठेकला, खेमावास, राजौली सहित कई गांवों में गुरुवार को मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया गया। पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने भाजपा सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार धन नहीं दे रही, जिससे काम ठप हैं। उन्होंने पपलाज माता सड़क को संकरा किए जाने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि बेईमानी करने वालों को पपलाज माता जरूर सबक सिखाएगी। अभियान में कांग्रेस नेताओं व ग्रामीणों ने मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया।1