झरिया में कोयलांचल नागरिक मंच की स्थापना दिवस व स्वामी विवेकानंद जयंती को लेकर तैयारी बैठक संपन्न #कोल_सिटी_न्यूज़ #धनबाद/#झरिया:- झरिया में कोयलाँचल नागरिक मंच का गठन 23 जनवरी को हुआ था, जो स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन के साथ जुड़ा हुआ है। इसी अवसर पर आयोजन की तैयारी को लेकर सोमवार संध्या अग्रवाल धर्मशाला में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजकुमार अग्रवाल ने की। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा, आयोजन की तैयारियों और जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर महेश प्रसाद गुप्ता, देवी साहू, नंदकिशोर सिंह, शैलेंद्र सिंह, सतनारायण भोजगाड़ियां, परमेश्वर सोनकर, कासिम भाई, अवधेश साव, अशोक बरनवाल, अजय वर्मा सहित अन्य 10 लोग उपस्थित थे। @coalcitynewz #coalcitynewz #Jharia #KoyalanchalNagrikManch #PreparationMeeting #SwamiVivekanandaJayanti #FoundationDay #AgarwalDharamshala #SocialWork
झरिया में कोयलांचल नागरिक मंच की स्थापना दिवस व स्वामी विवेकानंद जयंती को लेकर तैयारी बैठक संपन्न #कोल_सिटी_न्यूज़ #धनबाद/#झरिया:- झरिया में कोयलाँचल नागरिक मंच का गठन 23 जनवरी को हुआ था, जो स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन के साथ जुड़ा हुआ है। इसी अवसर पर आयोजन की तैयारी को लेकर सोमवार संध्या अग्रवाल धर्मशाला में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजकुमार अग्रवाल ने की। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा, आयोजन की तैयारियों और जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर महेश प्रसाद गुप्ता, देवी साहू, नंदकिशोर सिंह, शैलेंद्र सिंह, सतनारायण भोजगाड़ियां, परमेश्वर सोनकर, कासिम भाई, अवधेश साव, अशोक बरनवाल, अजय वर्मा सहित अन्य 10 लोग उपस्थित थे। @coalcitynewz #coalcitynewz #Jharia #KoyalanchalNagrikManch #PreparationMeeting #SwamiVivekanandaJayanti #FoundationDay #AgarwalDharamshala #SocialWork
- मासूम लड़की और भेड़िया1
- गलास या बोतल में पानी डालते समय गिरना आम समस्या है, लेकिन इसके पीछे साफ़ विज्ञान काम करता है। सही एंगल पर बर्तन झुकाने और ग्लास को पास रखने से हवा का गैप कम होता है, जिससे पानी की धार नियंत्रित रहती है। सतह तनाव और फ्लो रेट संतुलित होने पर पानी साफ़ तरीके से गिरता है। यह छोटा सा तरीका रोज़मर्रा की गंदगी से बचा सकता है। #ScienceHack #PhysicsTrick #LifeHacks #EverydayScience #FluidDynamics #SmartTips1
- Tata Steel Company के jhariya Division के अंतर्गत सिजुआ क्षेत्र के रामपुर व कंचनपुर जो लीज होल्ड एरिया के अंतर्गत आता है!जिस एरिया मे कोयला का उतखनन बड़े पैमाने मे होता है जिस कारण लगभग दर्जानाधिक नए एवं पुराने घरों मे दरार का होना आम बात हो गई है जिससे ग्रामीणों मे भय का माहौल बना हुआ है इसको लेकर ग्रामीणों ने अपने अपने घरों का रिपेयरिंग के लिए प्रबंधन से वार्ता करने के पश्चात वर्ष 2019 से कई बार आवेदन भी दे चुके है परन्तु अभी तक कोई साकारात्मक पहल नही कि जा रही है दबाव पड़ने पर कुछ नामचीन वयक्ति का कार्य किया गया है जो उचित नही था भुक्तभोगी और अत्यंत निर्धन जब भी इस विषय को लेकर मौखिक एवं लिखित रूप से वार्तालाप करता है तो टालमटोल करने लगते है कभी पुराने दर होने के कारण ठीकेदारों के द्वारा कार्य नही करने एवं पुनः नए दर पर टेंडर निकलने कि बात बोलकर आज लगभग 5 से 6 वर्षो से ग्रामीणों को यही कहानी सुनाया जा रहा है प्रश्न तो यह है कि खनन प्रभावित एरिया मे जनहित कि मुद्दे पर प्रबंधन कितना संवेदनशील है इससे अनुमान लगाया जा सकता है!4
- ग्रामीणों के आंदोलन का असर: नरेश रजवार हादसे में कंपनी ने दिया मुआवजा1
- निरसा हटिया मोड़ के समीप सिंह लोक बस का टायर फटने के कारण यह घटना घटी है। यह बस कोलकाता से आरा बिहार जा रही थी।1
- Post by Birendar Tudu4
- दर्द में दिल का किसको बताऊ1
- युवाओं को मिला प्रेरणा संदेश | स्वामी विवेकानंद जयंती पर अमर कुमार बाउरी का संबोधन1