Shuru
Apke Nagar Ki App…
Bapulal Ahari
More news from Rajasthan and nearby areas
- Post by Bapulal Ahari1
- जयपुर : प्रदेश की सबसेबडी सोसायटी डाँ .आम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के चुनाव समपन्न । नव निर्वाचित अध्यक्ष रि . ips सत्यवीर जी एवं पदाक्षिकारियो ने संभाला कार्यभार4
- सुखोदय प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 का बड़े धूमधाम से चंद्रप्रभु टीम की विजय के साथ हुआ समापन दिनांक 9 जनवरी 2026 को श्री 1008 मुनिसुव्रत नाथ सुखोदय तीर्थ क्षेत्र नसिया जी नौगामा के ग्राउंड पर SPL क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 5 का समापन बड़े धूमधाम से हुआ सुखोदय प्रीमियर लीग 2026 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पिछले 7 दिनों से सुखोदय क्षेत्र नौगामा के क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ *आज दिनांक 9 जनवरी 2026 को मुनिसुव्रत टीम एवं चंद्रप्रभु टीम के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच मैं चंद्रप्रभु टीम ने जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की साथी मुनिसुव्रत टीम उपविजेता रही। फाइनल मैच के दौरान गांव के सभी नागरिक भारी मात्रा में उपस्थित रहे। फाइनल मैच के अंपायरिंग कल्पेश पंचोरी एवं श्री विपुल गांधी द्वारा की गई। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच महिम पिंडारमिया रहे। पूरी टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर का अवार्ड रीगल गांधी को दिया गया साथ ही पूरी सीरीज में बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी रीगल गांधी को मिला। टूर्नामेंट के फाइनल मैच की जीत के अवसर पर टीम के स्पॉन्सर राजेश पिंडारमिया द्वारा सभी खिलाड़ियों का अभिवादन एवं स्वागत किया गया। मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में राजेश जी गांधी एवं मुकेश गांधी द्वारा पूरे मैच का आंखों देखा हाल बताया गया स्कोर शीट का संधारण दर्शन पंचोरी द्वारा किया गया। पूरी टूर्नामेंट के दौरान ऑनलाइन स्कोरिंग एवं लाइव प्रसारण के लिए आदित्य पंचोरी, अमित गांधी, नितेश पिंडारमिया द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। विजेता टीम और उपविजेता टीम दोनों टीमों के ट्रॉफी के स्पॉन्सर दर्शन फर्नीचर अखिल गांधी द्वारा प्रदान की गई. इस अवसर पर जैन समाज अध्यक्ष विपुल पंचोरी द्वारा सफल आयोजन पर सभी का आभार प्रकट किया.1
- शनिवार की सुबह थांदला के अति व्यस्ततम मार्ग नगर परिषद के समीप एक सड़क दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। जिनमें दो प्राथमिक शिक्षक है। जानकारी के अनुसार रितेश पिता रमेश राणा निवासी हत्यादेली गमी के कार्यक्रम में शामिल होने संजेली गांव की ओर जा रहा था। वहीं प्राथमिक शिक्षक कांतिलाल गणावा और रंगू मुनिया तहसील कार्यालय की ओर जा रहे थे। तहसील कार्यालय के मोड पर ओवरटेक करते समय दोनों बाइक की दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। वही युवक रितेश राणा और प्राथमिक शिक्षक कांतिलाल गड़वा और रंगू मुनिया को चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर तत्काल पुलिस पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए थांदला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है। आपको बता दे की थांदला नगर परिषद चौराहे से लेकर दशहरा मैदान तक सड़क पर बेतरतीब अतिक्रमण हो गया है। इनमें मुख्य रूप से सड़कों के किनारे कई ठेले लगे हैं। वही कई टेंपो ने इस व्यस्ततम मार्ग को अघोषित पार्किंग स्थल बना लिया है। 8 लेन पहुंच मार्ग होने से यातायात का दबाव भी इस मार्ग पर बड़ा है। लगातार हो रहे अतिक्रमण और बढ़ते दबाव और प्रशासन के सुस्त रवैये की वजह से इस क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है आम नागरिकों ने मार्ग पर गति अवरोधक बनाने, अतिक्रमण को सख्ती से हटाए जाने की मांग की है4
- Aवन टॉप चाय नीमच रोड छोटी सादड़ी राजस्थान1
- झाबुआ अलीराजपुर जिले में प्रकृति की अनुपम भेट । सिंधा स्वास्थ्यवर्धक पेय1
- ओलम्पिक विजेता लिंबाराम के भाई की कार दुर्घटनाग्रस्त, प्रभुलाल गंभीर घायल1
- *राष्ट्रीय युवा दिवस पर व्याख्यान* बांसवाड़ा डॉ. नागेन्द्र सिंह विधि महाविद्यालय, भारतीय विद्या मंदिर संस्थान बाँसवाड़ा में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता विचारक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक भारत माता परियोजना प्रमुख धर्मराज रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान संचिव शिक्षाविद् डॉ. महीपाल सिंह राव ने की। मुख्य वक्ता ने अपने सारगर्भित किन्तु प्रभावी उद्बोधन में देश के युवाओं को भ्रामक और देश विरोधी विमर्श खड़ेकर भ्रमित करने को खतरनाक बताया। आपने कहाँ कि भारतीय संस्कृति के मूल विचार में विश्व कल्याण का भाव है। सर्वे भवन्तु सुखिनः मंत्र की व्याख्या करते हुए भारतीय जीवन दर्शन को समझने हेतु यहाँ के मठ, मंदिरों, रिति रिवाजों और आध्यात्मिक जीवन दर्शन को समझने की बात कही। स्वामी जी द्वारा विश्व धर्म सम्मेलन में उद्बोधन देते हुए कहे अपने सम्बोधन वाक्य अमेरिकन ब्रदर्स एण्ड सिस्टर्स को विश्व समुदाय को चमत्कृत कर भारतीय मनीषा का विश्व पटल पर लोहा मनवाने वाला बताया। आपने स्वामी विवेकानन्द के जीवन से जूडे विभिन्न संस्मरणों उनके विचारों के माध्यम से राष्ट्रीय युवा दिवस की उपादेयता पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान सचिव डॉ. महीपाल सिंह राव ने स्वामी विवेकानन्द का स्मरण कर स्वामी जी के विचारों को वर्तमान में भी प्रासंगिक बताया। आपने कहाँ कि तत्कालीन विश्व समुदाय भारत को हेय दृष्टी से देखता था ऐसे में स्वामी जी ने अपने विचारों के माध्यम से विश्व को भारतीय जीवन दर्शन के विशाल जीवन दर्शन से परिचित कराया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत एवं आभार उद्बोधन विधि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह ने दिया। संस्थान द्वारा शॉल, और उपर्णा औढ़ाकर तथा त्रिपुर सुंदरी की तस्वीर भेट कर मुख्य वक्ता का अभिनन्दन किया। शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विशाल उपाध्याय सहित बी. एड. एवं विधि महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य तथा विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन हिमेश उपाध्याय ने तथा समापन पर राष्ट्रगान डॉ. हेमेन्द्र त्रिवेदी ने गाया।1