बिग ब्रेकिंग – प्रतापगढ़ 👉 *क्या चंद सिक्कों की खनक से ही लेखापाल और दरोगा खुश होकर उजाड़ दिए बुजुर्ग रामधन गरीब का घर..?* 📍 मामला ग्राम सभा अंतु के देहात ककरहिया डॆंगूर चिरई मिश्रा का पूर्वा का है जमीन का खाता नंबर. 1454 है। यहां रामधन नामक व्यक्ति की जमीन है पर, इलाहाबाद के अध्यापक बंसी लाल सरोज (मूल निवासी यही गांव) द्वारा जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ✋बुजुर्ग रामधन ने कई बार आपत्ति जताई, लेकिन बंसी लाल सरोज न केवल निर्माण जारी रखे हुए हैं बल्कि उन्होंने बुजुर्ग रामधन को गालियां दीं और मारने की धमकी भी दी। 📢 पीड़ित बुजुर्ग रामधन ने थाना अंतु प्रभारी और अपने इलाके के लेखपाल को पूरे मामले की जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रहा। 🗣️ जब बुजुर्ग रामधन ने पुनः विरोध किया तो बंसी लाल सरोज ने दबंगई दिखाते हुए कहा – "सरकार अपनी है, जो करना है कर लो… मैं इलाहाबाद में बड़े-बड़े लोगों को जानता हूं, ऊंची पहुंच है। निर्माण कोई नहीं रुकवा सकता।" ✍ पीड़ित की मांग : “मेरी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल हटाया जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो।” 📌 पीड़ित – रामधन पुत्र छंगू निवासी – डूंग चिरई मिश्रा का पुरवा, वार्ड नं. 2 परगना व तहसील – सदर, थाना – अंतु, प्रतापगढ़ 📞 मोबाइल नं. 9630114233 #UPCM@Uppolice @dgpup @Rajeevkrishna69 @ADGZonPrayagraj @igrangealld @pratapgarhpol
बिग ब्रेकिंग – प्रतापगढ़ 👉 *क्या चंद सिक्कों की खनक से ही लेखापाल और दरोगा खुश होकर उजाड़ दिए बुजुर्ग रामधन गरीब का घर..?* 📍 मामला ग्राम सभा अंतु के देहात ककरहिया डॆंगूर चिरई मिश्रा का पूर्वा का है जमीन का खाता नंबर. 1454 है। यहां रामधन नामक व्यक्ति की जमीन है पर, इलाहाबाद के अध्यापक बंसी लाल सरोज (मूल निवासी यही गांव) द्वारा जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ✋बुजुर्ग रामधन ने कई बार आपत्ति जताई, लेकिन बंसी लाल सरोज न केवल निर्माण जारी रखे हुए हैं बल्कि उन्होंने बुजुर्ग रामधन को गालियां दीं और मारने की धमकी भी दी। 📢 पीड़ित बुजुर्ग रामधन ने थाना अंतु प्रभारी
और अपने इलाके के लेखपाल को पूरे मामले की जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रहा। 🗣️ जब बुजुर्ग रामधन ने पुनः विरोध किया तो बंसी लाल सरोज ने दबंगई दिखाते हुए कहा – "सरकार अपनी है, जो करना है कर लो… मैं इलाहाबाद में बड़े-बड़े लोगों को जानता हूं, ऊंची पहुंच है। निर्माण कोई नहीं रुकवा सकता।" ✍ पीड़ित की मांग : “मेरी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल हटाया जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो।” 📌 पीड़ित – रामधन पुत्र छंगू निवासी – डूंग चिरई मिश्रा का पुरवा, वार्ड नं. 2 परगना व तहसील – सदर, थाना – अंतु, प्रतापगढ़ 📞 मोबाइल नं. 9630114233 #UPCM@Uppolice @dgpup @Rajeevkrishna69 @ADGZonPrayagraj @igrangealld @pratapgarhpol
- विकास पुरुष राकेश सिंह ने वर्ष 2001 में की अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत। जमीनी संघर्ष, जनता के बीच रहकर काम करने की सोच और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प लेकर राजनीति में कदम रखा आज उनकी पहचान सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि हरचंदपुर क्षेत्र के विकास की आवाज़ और भरोसेमंद चेहरे के रूप में है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसमस्याओं के समाधान को उन्होंने हमेशा अपनी प्राथमिकता बनाया यही कारण है कि जनता उन्हें “विकास पुरुष” कहकर सम्मान देती है #विकास_पुरुष_राकेश_सिंह #राकेश_सिंह_जनता_की_आवाज़ #हरचंदपुर_की_शान #हरचंदपुर_विकास #जनता_का_नेता #विकास_की_राजनीति #काम_बोलता_है #जनसेवा_का_संकल्प #जमीनी_नेतृत्व #भविष्य_का_नेता #रायबरेली_की_आवाज़ #युवा_नेतृत्व #विकास_ही_पहचान #नेतृत्व_जो_दिखे1
- हम गुरु उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बिलॉन्ग करते हैं पीने के शौकीन होते तो कैमरा चालू करके कमरे के सामने पिया करते अफसोस निरीक्षण करने सुरक्षा देने के वास्ते पहुंच जाते हैं पुराने का लोगों का काम हमारा काम है काम करने का पर काम करके निकल जाने का सच तो सच होता है वह अफवाह उड़ाने वाले ही सुना करते हैं हम जैसों के लिए अफवाह सुनने का समय नहीं है2
- यह बिटिया गीताली गुप्ता हैं। घर में बने मंदिर के सामने बैठकर मोबाइल पर जब वह अपना कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) का रिजल्ट चेक कर रही थीं, तो किसी ने भी अंदाज़ा नहीं लगाया था कि अगला पल इतिहास रचने वाला होगा। जैसे ही स्क्रीन पर ऑल इंडिया रैंक–1 दिखी, गीताली का भावुक रिएक्शन देखने लायक था। पीछे से परिजनों की खुशी भरी आवाजें गूंजने लगीं और पूरा घर गर्व से भर उठा। राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली गीताली गुप्ता ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।1
- पीडब्ल्यूएस समाजसेविका आशा कंवर जोधा ने गंगासागर तीर्थयात्रियों का जत्था किया रवाना --- राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल की धार्मिक यात्रा। जोधपुर। पीडब्ल्यूएस समाजसेविका आशा कंवर जोधा ने 36 तीर्थयात्रियों के समूह को राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल की धार्मिक यात्रा सहित गंगा सागर तीर्थयात्रा हेतु रवाना किया। जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार की वरिष्ठ समाजसेविका व राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा (महिला विंग) श्रीमती आशा कंवर जोधा जी (जोधपुर) द्वारा जोधपुर से 36 श्रद्धालुओं का जत्था गंगासागर व दो ज्योति लिंग की 20 दिन कि यात्रा हेतु रवाना किया गया। 36 यात्रियों को लेकर श्री गणेश यात्रा संघ के परमानंद सोनी और विजय सिंह जी सांखला, शंभू सिंह जोधा, मंजू सोनी ,सहित कुल 36 यात्री महिलाएं और पुरुष भी साथ में हैं।1
- बिहार के प्रसिद्ध थावे वाली माता के मंदिर में चोरी, मां दुर्गा का सोने का मुकुट लेकर चोर फरार👣💔| #Thawe #थावे #Gopalganj थावे मंदिर थावे मंदिर, बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित एक प्रसिद्ध शक्ति पीठ है, जो देवी माँ थावे वाली को समर्पित है। यह मंदिर भक्तों के बीच अपनी चमत्कारी शक्ति और मनोकामना पूर्ति के लिए प्रसिद्ध है। #bihar #thawebhawani #thawedurgamandir1
- कौशाम्बी | बड़ी पुलिस कार्रवाई थाना सराय अकिल क्षेत्र के ग्राम फकीराबाद में गाय काटने की घटना का पुलिस ने मुठभेड़ के बाद खुलासा किया है। दिनांक 14/15 दिसंबर 2025 की रात शिव प्रसाद की गाय को अज्ञात लोगों ने खोलकर काट दिया था, जिसकी खाल व सिर कुएं में फेंक दिए गए थे। मामले में मु.अ.सं. 346/25 धारा 325 बीएनएस व 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देश पर टीमों का गठन किया गया। दिनांक 19.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उस्मानपुर–हसनपुर लिंक मार्ग स्थित आम की बाग में घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में सरताज उर्फ ताज गोली लगने से घायल हो गया, जबकि निहाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने साथियों कैश उर्फ मोनू व खालिद उर्फ गांठे के साथ मिलकर गाय काटने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल भेजा गया है। शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है। बरामदगी: 🔹 अवैध तमंचा 315 बोर 🔹 जिंदा व खोखा कारतूस 🔹 चापड़, नायलॉन रस्सी 🔹 नकद ₹1340 सहित अन्य सामग्री --- 🔴 Twitter Hashtags #Kaushambi #SaraiAkil #PoliceEncounter #CowSlaughter #GauVadhNivaranAdhiniyam #UPPolice #CrimeNews #Encounter #LawAndOrder #UPNews #BreakingNews #HindiNews #PoliceAction #CrimeControl1
- रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलकी गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शादी से इनकार किए जाने से आहत एक युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया। जानकारी के अनुसार हरदी गांव, थाना गुड़ निवासी युवक संदीप कोल बीते तीन वर्षों से युवती के साथ प्रेम संबंध में था और उससे शादी का भरोसा देता रहा। लेकिन बाद में युवक द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद युवती गहरे मानसिक तनाव में चली गई। परिजनों के मुताबिक युवती ने घटना से दो दिन पहले अपने पिता को पूरी बात बताई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।1
- रायबरेली जनपद के गुरुबक्शगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को मिल रहा नया बल आज दिनांक को भीतरगांव ग्राम सभा में महिला सशक्तिकरण एवं साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान दरोगा सर्वेश यादव, महिला सिपाही मिनी द्विवेदी एवं सिपाही रजनीश कुमार ने ग्रामीण महिलाओं व नागरिकों को जागरूक किया। कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों,आत्मनिर्भरता, सुरक्षा उपायों तथा ऑनलाइन ठगी व साइबर अपराध से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने स्पष्ट संदेश दिया कि महिला सुरक्षा और डिजिटल सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समाज को सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं।#महिला_सशक्तिकरण #साइबर_अपराध_से_सुरक्षा #गुरुबक्शगंज_पुलिस #जनसंपर्क #सुरक्षित_समाज #पुलिसधीक्षक #साहब #रायबरेली SP Raebareli #उत्तर #प्रदेश #सरकार #की #अच्छी #पहल #जागरूकता #हठी #दुर्घटना #घटी #जागो #जागरूक #हो #जाओ #अभियान1