*बाबा श्याम यूंही नहीं कहते हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे हैं, आकाश गुप्ता* cp Maurya मानवी समय न्यूज़ मंडल ब्यूरो lko *संडीला/हरदोई* नगर के अंतर्गत श्री श्याम परिवार संडीला ट्रस्ट की ओर से एक शाम खाटू वाले नाम का शुभारंभ हुआ।आकाश गुप्ता ने मिडिया को जानकारी दी।कस्बे के अतरौली रोड पर कार्यक्रम की शुरुआत एक दिन पहले से हुईं जैसे नाप जाप कार्यक्रम किया गया जाप 108 बार प्रत्येक व्यक्ति को करना पडा और इसमें पाँच अगल अलग नामो का जाप था। और 6 अक्टूबर दिन सोमवार कों श्री श्याम बाबा संकीर्तन व श्री सालासर बालाजी के भजनों का कार्यक्रम का आरंभ हुआ।श्री श्याम परिवार संडीला ट्रस्ट की ओर से एक शाम खाटू वाले के नाम के लिए आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा की संख्या में आए और कार्यक्रम की शोभा कों बढ़ाया।जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ता रहा।वैसे भीड़ बढ़ती रही।कार्यक्रम में अमन सांवरिया (उत्तराखंड के रुद्रपुर से)सोनी सिस्टर(दिल्ली से) विशाल राज(शाहजहांपुर से) और इस कार्यक्रम की सबसे अहम बात जो सबसे छोटे गायक सूर्या पांडे 11 साल के (कानपुर से) बाबा के भजनों का गुणगान करने के लिए पधारे। बारिश का माहौल बना रहा उतार-चढ़ाव आते रहे लेकिन दर्शन बाबा के कीर्तन से नहीं हटे। पूरी रात भजनों का सिलसिला चला सुबह 6 बजे बाबा की आरती के बाद कार्यक्रम समाप्त किया गया। इस खाटू श्याम कीर्तन में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना मुख्य तरुण द्वार कार्यक्रम को करने वाली श्री श्याम परिवार संडीला ट्रस्ट की समस्त टीम व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।मौजूद विधानसभा 161 की विधायक,नगर अध्यक्ष,नगर की वरिष्ठ समाज सेविका गुरु रखा किन्नर व उनके समस्त पदाधिकारी, संडीला कोतवाल विद्यासागर पाल,कस्बा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह यादव,एस आई करुणेश पाठक आदि लोग तैनात रहे।
*बाबा श्याम यूंही नहीं कहते हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे हैं, आकाश गुप्ता* cp Maurya मानवी समय न्यूज़ मंडल ब्यूरो lko *संडीला/हरदोई* नगर के अंतर्गत श्री श्याम परिवार संडीला ट्रस्ट की ओर से एक शाम खाटू वाले नाम का शुभारंभ हुआ।आकाश गुप्ता ने मिडिया को जानकारी दी।कस्बे के अतरौली रोड पर कार्यक्रम की शुरुआत एक दिन पहले से हुईं जैसे नाप जाप कार्यक्रम किया गया जाप 108 बार प्रत्येक व्यक्ति को करना पडा और इसमें पाँच अगल अलग नामो का जाप था। और 6 अक्टूबर दिन सोमवार कों श्री श्याम बाबा संकीर्तन
व श्री सालासर बालाजी के भजनों का कार्यक्रम का आरंभ हुआ।श्री श्याम परिवार संडीला ट्रस्ट की ओर से एक शाम खाटू वाले के नाम के लिए आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा की संख्या में आए और कार्यक्रम की शोभा कों बढ़ाया।जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ता रहा।वैसे भीड़ बढ़ती रही।कार्यक्रम में अमन सांवरिया (उत्तराखंड के रुद्रपुर से)सोनी सिस्टर(दिल्ली से) विशाल राज(शाहजहांपुर से) और इस कार्यक्रम की सबसे अहम बात जो सबसे छोटे गायक सूर्या पांडे 11 साल के (कानपुर से) बाबा के भजनों का गुणगान करने के लिए पधारे। बारिश का माहौल बना
रहा उतार-चढ़ाव आते रहे लेकिन दर्शन बाबा के कीर्तन से नहीं हटे। पूरी रात भजनों का सिलसिला चला सुबह 6 बजे बाबा की आरती के बाद कार्यक्रम समाप्त किया गया। इस खाटू श्याम कीर्तन में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना मुख्य तरुण द्वार कार्यक्रम को करने वाली श्री श्याम परिवार संडीला ट्रस्ट की समस्त टीम व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।मौजूद विधानसभा 161 की विधायक,नगर अध्यक्ष,नगर की वरिष्ठ समाज सेविका गुरु रखा किन्नर व उनके समस्त पदाधिकारी, संडीला कोतवाल विद्यासागर पाल,कस्बा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह यादव,एस आई करुणेश पाठक आदि लोग तैनात रहे।
- शाहजहांपुर जनपद जलालाबाद पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और जन्मतिथि प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में दो व्यक्तियों हरगोविंद ब अर्पित पांडे को गांव पलरई से गिरफ्तार किया है दोनों हरदोई जनपद के निवासी हैं। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी (एसडीएम) की शिकायत के बाद की गई। इस मामले में एक अन्य आरोपी गुड्डू राठौर फरार हो गया1
- Post by Anoopshukla1
- सड़क हादसे में बीएससी छात्र की मौत शाहजहांपुर। गंगा एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर शनिवार सुबह हुए हादसे में बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र रतनपाल की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार उसके दो दोस्त घायल हो गए। मदनापुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ। रतनपाल फर्रुखाबाद परीक्षा देने जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।1
- फर्जी आधार व जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 02 अभियुक्त गिरफ्तार1
- कानपुर/शिवराजपुर ब्रेकिंग शिवराजपुर पुलिस ने लूट का किया खुलासा कुछ दिन पूर्व टोल प्लाजा पास ई रिक्शा चालक साथ हुई थी लूट थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण शर्मा ने टीम गठित कर किया खुलासा पुलिस ने खुलासे में चोरों के पास से ई रिक्शा सहित 11 सौ रुपए बरामद किए पकड़े गए तीनों चोर उत्तरीपुरा क्षेत्र के निवासी है वरुण शर्मा साथ एसआई राहुल यादव,साधना कुमारी,शिवम,हेमंत,शुभम,नरसिंह साथ अन्य पुलिस टीम रही मौजूद डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के समक्ष हुआ खुलासा2
- लखनऊ की 25 घूमने वाली जगहें #indianews241
- Post by Anoopshukla1
- मदनापुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा: पेपर देने जा रहे तीन दोस्तों में एक की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल1
- प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम “सेवातीर्थ” किए जाने पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर विरोध जताया है। शंकराचार्य का कहना है कि धार्मिक शब्दावली का इस तरह प्रयोग सनातन परंपरा की मूल भावना के अनुरूप नहीं है। पत्र में उन्होंने अपने तर्क रखते हुए इसे धार्मिक शब्दों के दुरुपयोग से जोड़ा है और इस निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की है। उनके अनुसार, यह विषय आस्था और परंपरा से जुड़ा है, इसलिए सनातनियों को उनके तर्क अवश्य सुनने चाहिए।1