खबर गोवर्धन तहसील के ग्राम पंचायत रसूलपुर से है जहां विश्वेंद्र चतुर्वेदी बीजेपी जिला प्रतिनिधि विश्वेंद्र चतुर्वेदी का हुआ भव्य स्वागत मथुरा से ब्यूरो अरुण कुमार चौधरी की खास रिपोर्ट आई आपको बता दें ग्राम पंचायत रसूलपुर में रमेश चंद्र चतुर्वेदी के यहां बीजेपी जिला प्रतिनिधि विश्वेंद्र चतुर्वेदी का किया गया भव्य स्वागत माला एवं पका पहनकर और राधा कृष्ण जी की चित्र भेंट भी किया गया और आपको बता दें के विश्व वीरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा है कि मैं जनता का सेवक हूं और जनता के साथ आधी रात के लिए सेवा करने के लिए खड़ा हुआ हूं और कोई भी जनता के लोग अगर मेरे पास में किसी भी काम की प्रति आते हैं तो मैं काम कर आऊंगा और कसम खाता हूं मैं भाजपा शासन एवं बाबा की सरकार में और डबल इंजन की सरकार में अगर मैं काम नहीं कराया तो मैं जनता का सेवक के योग्य बना हूं और जनता मेरे लिए कोई भी कार्य बताएं और मैं जनता का कार्य हर समय करता रहूंगा और जनता के प्रति कभी भी आधी रात के समय में खड़ा रहूंगा ताराचंद चतुर्वेदी बलदेव चतुर्वेदी लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी धर्मेंद्र चतुर्वेदी जितेंद्र चतुर्वेदी पवन अग्रवाल गजेंद्र सिंह प्रेम सिंह धीरू सिंह शेखर सिंह राजू जाटव कलुआ चौधरी रवि सेठ विष्णु चतुर्वेदी अन्ना चतुर्वेदी सोनू चौधरी आदि उपस्थित रहे
खबर गोवर्धन तहसील के ग्राम पंचायत रसूलपुर से है जहां विश्वेंद्र चतुर्वेदी बीजेपी जिला प्रतिनिधि विश्वेंद्र चतुर्वेदी का हुआ भव्य स्वागत मथुरा से ब्यूरो अरुण कुमार चौधरी की खास रिपोर्ट आई आपको बता दें ग्राम पंचायत रसूलपुर में रमेश चंद्र चतुर्वेदी के यहां बीजेपी जिला प्रतिनिधि विश्वेंद्र चतुर्वेदी का किया गया भव्य स्वागत माला एवं पका पहनकर
और राधा कृष्ण जी की चित्र भेंट भी किया गया और आपको बता दें के विश्व वीरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा है कि मैं जनता का सेवक हूं और जनता के साथ आधी रात के लिए सेवा करने के लिए खड़ा हुआ हूं और कोई भी जनता के लोग अगर मेरे पास में किसी भी
काम की प्रति आते हैं तो मैं काम कर आऊंगा और कसम खाता हूं मैं भाजपा शासन एवं बाबा की सरकार में और डबल इंजन की सरकार में अगर मैं काम नहीं कराया तो मैं जनता का सेवक के योग्य बना हूं और जनता मेरे लिए कोई भी कार्य बताएं और मैं जनता का
कार्य हर समय करता रहूंगा और जनता के प्रति कभी भी आधी रात के समय में खड़ा रहूंगा ताराचंद चतुर्वेदी बलदेव चतुर्वेदी लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी धर्मेंद्र चतुर्वेदी जितेंद्र चतुर्वेदी पवन अग्रवाल गजेंद्र सिंह प्रेम सिंह धीरू सिंह शेखर सिंह राजू जाटव कलुआ चौधरी रवि सेठ विष्णु चतुर्वेदी अन्ना चतुर्वेदी सोनू चौधरी आदि उपस्थित रहे